Annual Income के हिसाब से खरीदनी चाहिए आपको कार, ये फॉर्मूला आपकी उलझनें कर देगा दूर

नई दिल्ली : Annual Income कार खरीदना लोगों के लिए बड़ी बात होती है| इस समय कार लोगों की जरूरत बन गई है ,फिर चाहे कहीं जाना हो या फिर सार्वजनिक परिवहन हो तो खुद की गाड़ी में सफर करना अलग ही मजा देता है| यही कारण है कि अब मार्केट में काफी सारे शानदार फीचर्स वाली कार से सफर करते हैं ऐसे में काई लोग आकर्षक कर देख कर अपने बजट की महंगी गाड़ी को खरीद लेते हैं इसके लिए समय पर समय पर अच्छा खासा लोन बैंक से उठा सकते हैं लेकिन बुरे में जब हर माह बड़ी ईएमआई चुकानी होती है तब उनका बजट पटारी से उतर जाता है अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ में ऐसी कोई संकट न आये तो कार की बीमा राशि को अपनी आय के हिसाब से पूरा करें

यहां पर जानें 50/20/4/10 का खास फॉर्मूला मिलता है। इसके द्वारा आप आसानी से जान सकते हैं, कि आपको अपनी एनुअल इनकम के हिसाब से कितनी महंगी कार खरीदनी होगी। यहां पर इसका फॉर्मूला समझें।

Annual Income से आधी कीमत की हो, कार

50 का अर्थ है, कि यहां पर आपकी सालाना इनकम के 50 फीसदी से है। आप जब भी कार खरीदने जाएं ,तो पहले ये डिसाइड कर लें, कि आपकी कार आपकी एनुअल इनकम से आधी कीमत की होनी चाहिए। कि आपका सालाना पैकेज 12 लाख रुपये का है ,तो आपको 6 लाख तक की ही कार खरीदनी होगी। इससें महंगी कार खरीदने पर आपका बजट बिगड़ सकता है।
यहां समझें 20/4/10 के मायने

इस फॉर्मूले में 20 का अर्थ है , 20 फीसदी डाउन पेमेंट से, यदि आप 6 लाख की कार खरीदने जा रहे हैं, तो 6 लाख का 20 फीसदी यानि ,कि 1 लाख 20 हजार रुपये हर हाल में डाउन पेमेंट कर दें।

इससे ज्यादा भुगतान कर सकते हैं तो और भी अच्छी बात है। यहां पर 4 का अर्थ है कि लोन के टेन्योर से है यानि कि आपके कार लोन का टेन्योर 4 साल से अधिक का न हो। वहीं 10 का अर्थ है कि आपकी EMI की राशि सालाना सैलरी के 10 फीसदी भाग से अधिक नही होना चाहिए।

4 Lakh 80 हजार पर कितनी होगी, EMI

आप 6 लाख रुपये की कार खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो इससे आप 20 फीसदी के हिसाब से 1 Lakh 20 हजार रुपये की डाउन लेमेंट करते हैं ,तो ऐसे में आपको लोन के तौर पर 4 लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे।

यहां पर मान वें कि आप एसबीआई से ऑटो लोन लेते हैं। एसबीआई कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 4 लाख 80 हजार रुपये के लोन पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ऐसे में हर महीने आपको 11,888 रुपये की EMI जमा करनी होगी।