Yamaha Scooters: YAMAHA के स्कूटरो पर मिल रहा ऑफर , मची लूट कुल 7, 200 रुपये में लाएं घर
Yamaha Scooters:- मार्केट में स्कूटर की डिमांड अब तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर निकल रहो हौ। त्योहारों का सीजन भले ही खत्म हो गया, लेकिन ऑटो कंपनियां अभी भी बंपर ऑफर लेकर आ रही है। देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड हाईब्रिड पर शानदार ऑफर मिल रहा है। इस स्कूटर का डिजाइन, फीचर्स मिल रहे हैं, जिसे आप फाइनेंस प्लान के तहत खरीदकर घर ला सकते हैं।
इस स्कूटर को आप बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकता है, जिसकी समय रहते आप खरीदारी कर सकते हैं। स्कूटर को आप पाइनेंस प्लान के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं। खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है। जानिए स्कूटर की खासियत धाकड़ स्कूटर रेजेड एफआई हाइब्रिड के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शोरूम में कीमत 90,830 रुपये है, जिसे ऑन रोड होने के बाद 1,04574 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं।
Yamaha Ray ZR 125 को आप फारेंस प्लान के तहत बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं। मात्र 7 हज़ार 200 रुपये जमा कर घर ला सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक की ओर से 97,374 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है। स्कूटर को खरीदने के जारी किए गए लोन पर 9.7 फीसदी का ब्याज भरना होगा। लोन मंजूर होने के बाद आपको हर डाउन पेमेंट के तौर पर 7,200 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद तीन साल यानी 36 महीने तक 3,128 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे।
स्कूटर का माइलेज और फीचर्स Yamaha Ray ZR 125 FI Hybrid लोगों का दिल जीत रहा है, जिसके फीचर्स काफी बिंदास हैं। स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 125CC का 4 स्ट्रोक SOHC दिया है। यह एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। स्कूटर का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की पावर और 5000 आरपीएफ पर 10.3 एनएन का पीक जनरेट करने का काम करता है। स्कूटर के माइलेज की बात करें तो 71.33 किमी प्रति लीटर है, जिसे कंपनी द्वारा प्रमाणित किया गया है। माइलेज की वजह से भी स्कूटर युवाओं की पसंद बना हुआ है।