XvideoStudio Video Editor APK 2023 Free Download

XvideoStudio Video Editor APK 2023 एक विडियो एडिटर मोबाइल एप्लीकेशन है, जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके नई विडियो बना सकते हैं और किसी भी विडियो को एडिट कर सकते हैं.

Xvideosxvideostudio.Video Editor Pro.apk वीडियोस को एडिट करने और बनाने के लिए एक बहुत बढ़िया App है. इसमें विडियो Edit करने के लिए बहुत से Cool और Advance Features शामिल हैं, जैसे- विडियो में ऑडियो/म्यूजिक ऐड कर सकते हैं, Effects, Filters और Theme ऐड कर सकते हैं, Video crop अथवा video trim कर सकते हैं. Video Clips को भी ऐड कर सकते हैं और विडियो को बिना वॉटरमार्क के HD Quality में फ्री में अपने मोबाइल में सेव अथवा डाउनलोड कर सकते हैं.

तो आइये जानते हैं, कि Xvideostudio Video Editor APK क्या है, इसे डाउनलोड कैसे करते हैं और इसके बेहतरीन फीचर्स क्या-क्या हैं.

Xvideosxvideostudio.video editor pro Apk

XvideoStudio Video Editor Apk क्या है?

XvideoStudio Video Create और Edit करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया Android Apk है, जिसमें एक प्रोफेशनल विडियो बनाने के लिए कई Large और Advance Features दिए गए हैं. यह पूरी तरह से एक Secure Video Editing App है, जिसे आप Apk File के रूप में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद आप इसे किसी भी विडियो को अपने मन मुताबिक जैसी एडिट करना चाहें वैसी एडिट कर सकते हैं.

XvideoStudio विडियो एडिटर के द्वारा आप किसी भी विडियो में Images, Text ऐड कर सकते हैं, छोटी-छोटी विडियो क्लिप्स को जोड़कर एक विडियो बना सकते हैं या फिर विडियो को Trim करके छोटी विडियो क्लिप बना सकते हैं, विडियो में जो भी Music अथवा Audio Song ऐड करना चाहें कर सकते हैं, कई सारे Filters, Effects और Theam को लगा सकते हैं, विडियो की स्पीड को कम और ज्यादा कर सकते हैं. Video को Compress यानि विडियो की File Size कम कर HD Quality में विडियो को डाउनलोड कर अपने सेफ कर सकते हैं.

App Name Xvideostudio Video Editor Apk 2023
Size41MB
Latest Version 9.2.8
Rating 4.3

Android में XvideoStudio Video Editor डाउनलोड कैसे करें?

Xvideostudio.Video Editor Apk को आप अपने मोबाइल में गूगल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप नीचे दी गई Download Link पर क्लिक करके डायरेक्ट यहाँ से भी आप इस App को डाउनलोड कर सकते हैं. Xvideostudio.Video Editor Apk को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google पर जाकर Xvideostudio Video Editor Apk download लिखकर सर्च करें.
  • सर्च रिजल्ट में सबसे पहली वेबसाइट को ओपन करें और Xvideostudio Video Editor Apk File को डाउनलोड कर लें.
  • यह App, Apk File के रूप में आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा, अब आप इसे Install करने के लिए ओपन करें, यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे आपको Allow करना है, तभी यह ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल होगा.
  • इसके लिए आपको Setting में जाकर Security सेक्शन में जाकर Unknown Sources को Enable यानि On करना है.
  • अब Xvideostudio Video Editor Apk आपके मोबाइल में Install हो जाएगा.

YOU MAY READ: Google Hindi Input Tools Download Offline Installer

Xvideostudio.Video Editor Apk Free Download for Android

अपने android फोन में Xvideos studio video Editor Pro download करने के लिए सबसे पहले इसका एपीके फ़ाइल डाउनलोड करना पड़ेगा। आप नीचे बताए गए तरीके से अपने फोन में एक्स विदेओस विडियो एडिटर एपीके डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Sources को enable करें।
  2. Xvideosxvideostudio.video editor pro Apk को अपने फोन में डाउनलोड करें।
  3. एपीके फ़ाइल को open करें और अपने फोन में install करें।
  4. XvideoStudio Video Editor install होने के बाद इसे open करें और video editing करना शुरू करें।

इस प्रकार आप Xvideo Studio Video Editor Download कर सकते है। इसे VideoShow Video Editor के नाम से भी जाना जाता है।

Xvideo Studio Video Editor Download for Windows

XVideo Studio द्वारा बनया गया Video Editing app VideoShow को आप अपने Windows Laptop और PC पर भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको Android Emulator का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले अपने कम्प्युटर या लैपटाप पर Bluestack Download करें और setup करें,
  • Bluestack में Play Store Download करें और अपने Gmail ID से लॉगिन करें।
  • सर्च बार में VideoShow सर्च करें।
  • अब VideoShow एप के सामने Install बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप XVideo Studio Video Editor for Windows को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

XvideoStudio Video Editor के स्पेशल फीचर्स

आईये Xvideostudio Video Editor Apk 2023 के बेहतरीन Features के बारे में जान लेते हैं:

  1. Add Music, Audio or Your Own Voice: Xvideostudio Video Editor Apk के द्वारा आप विडियो में जो भी म्यूजिक ऐड करना चाहें कर सकते हैं, इसके अलावा आप यदि कोई रिकार्डेड ऑडियो, अपनी खुद की आवाज विडियो भी देना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं. यह Youtube पर एक Profession Video बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए यह ऐप बहुत ही बढ़िया है.
  2. Crop and Trim Images, Video & Music: आप विडियो में Images को, Video को या फिर विडियो में ऐड किए म्यूजिक को Trim यानि अपने हिसाब से काट-छांट कर सकते हैं, और विडियो को जैसी आप बनाना चाहें बना सकते हैं.
  3. Merge & Cut Videos: अगर आप अपने विडियो में और भी विडियो क्लिप मिलाना चाहते हैं, या फिर छोटी छोटी विडियो मिलाकर ही एक विडियो बनाना चाहते हैं, तो आप Xvideostudio App से आप ये कर सकते हैं और अगर आप Video में से किसी एक Portion यानि विडियो के किसी एक भाग को अलग यानि Cut या Trim करना चाहते हैं, तो यह भी कर सकते हैं.
  4. Add Filters, Effects & Theam: Xvideostudio Video Editor App के इन फीचर्स से आप अपनी विडियो को एक अलग ही नया लुक दे सकते हैं. आप विडियो में अलग-अलग Filters, Effects और Themes को Try करके देख सकते हैं और जो आपको अच्छी लगे उसे आप विडियो में Add कर सकते हैं.
  5. Compress Video: यह Xvideostudio ऐप का बहुत ही बढ़िया फीचर है, इससे आप अपनी विडियो को उपलब्ध इंटरनेट के हिसाब से Compress यानि कम साइज़ की कर सकते हैं.
  6. No Watermark: यह इस एप का सबसे बढ़िया फीचर है, क्योंकि हम सभी चाहते हैं, कि हम जिस भी Video Editor से विडियो बनाएं या एडिट करें, उसमें Watermark ना आए तो Xvideostudio Video Editor इसके लिए सबसे बढ़िया ऐप है, क्योंकि इसमें अप बिना वॉटरमार्क के विडियो को बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
  7. Free to Use: आप Xvideostudio Video Editor App को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके सभी Features को फ्री में ही विडियो बनाने और एडिट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

तो ये थे Xvideostudio Video Editor App के कुछ बेहतरीन फीचर्स इनके अलावा और भी कई एडवांस फीचर्स आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उपयोग करते समय मिल जाएंगे.

YOU MAY READ: गेन यूट्यूब GenYouTube Video Download कैसे करें genyt

Conclusion

Xvideostudio एक बहुत ही बढ़िया Video Editor App है, यह तो आप जान ही गर होंगे. अब आप भी Xvideostudio Video Editor Apk को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इसका उपयोग Professional Video बनाने और एडिट करने के लिए लिए कर पाएंगे और उसे आसानी से अपने Youtube Channel, Facebook या फिर Instagram पर शेयर कर पाएंगे. अगर आपको आज का यह आर्टिकल और इसमें बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने Friends और Relatives के साथ भी जरुर शेयर करें. धन्यवाद!