MPNRC Full Form in Hindi
MPNRC full form Madhya Pradesh Nurses Registration Council है। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी और इसका पुराना नाम Mahakoshal Nurse Registration Council है। MPNRC का मतलब मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद होता है और इसके अंतर्गत वर्तमान में 450 से अधिक संस्थान संचालित है।
MPNRC Full Form in Hindi
MPNRC का फुल्ल फोरम मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल होता है जिसे 2005 से पूर्व में महाकोशल नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल था। इसकी स्थापना सान 1956 में हुई और इसका नाम परिवर्तन 2005 में हुआ।
Name | MPNRC |
Full Form | Madhya Pradesh Nurses Registration Council |
Full Form in Hindi | मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद |
Established Year | 1956 |
State | Madhya Pradesh, India |
Madhya Pradesh Nurses Registration Council
मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) की स्थापना 1956 में हुई थी जिसे पूर्व में Mahakoshal Nurse Registration Council के नाम से भी जाना जाता था। वर्तमान में लगभग 450 से अधिक नर्सिंग स्कूल और कॉलेज इसके अंतर्गत संचालित किए जा रहे है जिसकी पूर्व में संख्या लगभग 56 थी।
MPNRC का पूरा नाम और इससे संबधित पूरी जानकारी आप यहाँ पर प्राप्त कर सकते है।
MPNRC Course
एमपीएनआरसी नर्सिंग से संबन्धित कई कोर्स उपलब्ध करवाती है। इन कोर्स में ए.एन.एम. /जी.एन.एम. /बी.एस.सी. नर्सिंग /पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग /एम.एस.सी. नर्सिंग के कोर्स शामिल है। इसके लिए समय समय पर MPNRC Recruitment Notification जारी करता है। आप official website www.mpnrc.mponline.gov.in से MPNRC Application Form 2022 – 23 के लिए online apply कर सकते है।
MPNRC Registration 2022
MPNRC Application form और mpnrc registration 2022 से संबन्धित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष परीक्षा में बैठने से पूर्व आपको MPNRC Application Form 2023 online apply करना पड़ेगा।
MPNRC Result Check
अगर आपने एमपीएनआरसी के अंतरगर GNM, ANM, B.Sc. GNM के First Year, Second Year, Third Year की परीक्षा दी है तो आप ओफ़्फ़िकीयल वेबसाइट पर जाकर MPNRC Result 2022 देख सकते है।
Conclusion
आपने अभी ऊपर आसान शब्दो में MPNRC Full Form in Hindi के बारें में जाना। MPNRC का हिन्दी मतलब के अलावा इसी प्रकार अधिक जानकारी के लिए actualpost.com पढ़ते रहे।