DOPBNK Full Form in Hindi

DOPBNK Full Form – आपने कही बार देखा होगा की आपको Ax-DOPBNK के नामे से आपको Text आया होगा लेकिन क्या आप जानते है DOPBNK क्या है इसकी Full Form क्या है। यह Text आपको किस के लिए और क्यू भेजा जाता है।

जब भी आपको DOPBNK का Text आया होगा उस मे आपके बैंक खाते से पेसे डेबिट या फिर क्रेडिट के बारे में जानकारी दी हुई होती है। लेकिन आपको यह नहीं पता होता है की यह किस लिए आपको Text किया गया है और क्यू किया गया है। DOPBNK की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट मे देंगे।

DOPBNK Full Form in Hindi
DOPBNK Full Form in Hindi
NameDOPBNK
Full FormDepartment of Post Bank
CategoryBanking

DOPBNK क्या है ?

जब भी आपको Ax-DOPBNK के नामे से Text आता है तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होगा की DOPBNK क्या है और इसका पूरा मतलब या फूल फॉर्म क्या है।

DOPBNK इसका पूरा नाम Department of Post Bank है। यह Indian Post Bank द्वारा भेजे जाना वाला एक एसएमएस है जिसमें आपके खाते के लेन-देन और बैलेन्स संबन्धित सूचनाएँ भेजी जाती है।

DOPBNK के SMS मे आपको यह बताया जाता है की आपके बैंक खाते मे पेसे जमा हुए है या आपके खाते से पेसे निकाले गए है। इससे आपको यह लगता है की आपके साथ कुछ धोखाधड़ी हुई है लेकिन यह SMS आपको डाक बैंकिंग से भेजा गया है। डाक बैंकिंग एक भारतीय कंपनी है। आप को इस प्रकार का SMS आता है तो आप निचिंत रहे यह कोई धोखाधड़ी का SMS नहीं है।

आपने देखा होगा यह SMS कुछ Ax-DOPBNK नाम से आता है लेकिन आप जानते है की DOPBNK के आगे लगा हुआ Ax को क्यू लिखा जाता है। तो यह आपकी SIM ओर आप की City के नाम के आधार पर लिखा जाता है जेसे – अगर आपकी SIM Jio की है तो पहला अक्सर J होगा और आपकी City का नाम उदयपुर है तो दूसरा अक्सर U होगा तो यह SMS आपको JU-DOPBNK के नाम से आएगा।

DOPBNK का SMS देख कर आपको यह जरूर लगता होगा की यह कोई धोखाधड़ी करने के लिए तो नहीं आया है।लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे यह एसएमएस किसी धोखाधड़ी के लिए नहीं किया जाता है। क्यू की यह SMS संचार मंत्रालय सरकार ध्वरा भेजा जाता है।

YOU MAY READ: UR Full Form, Use and Meaning in Hindi

DOPBNK का यह SMS क्यो आता है?

भारत सरकार भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीबीबी) का मालिक है, जिसे 2017 में डाक विभाग के तहत शुरू किया गया था, इस बैंक की 100% इक्विटी। डाकघर सेवा प्रदाता की सेवाओं को छोड़कर, भारतीय डाकघर विभाग ने भी बैंकिंग प्रदान करने वाले एक कुशल और नए क्षितिज की ओर अपना मार्ग प्रशस्त किया है।सेवाएं।

DOPBNK संदेश आपको इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने DOP बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी सेवा की सदस्यता ली है, क्योंकि यह कई सेवाएं प्रदान करता है जैसे:

  • डाकघर बचत खाता
  • राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता
  • सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता
  • राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता

DOPBNK का यह SMS क्यो आता है?

यह बैंक भारत की सबसे पुरानी बैंक है। DOPBNK बैंक यह SMS इसलिए भेजती है क्यू की इस बैंक पर सरकार अधिक ध्यान नहीं देती है तो यह बैंक अधिक चर्चा मे नहीं आ पाती है इसलिए यह बैंक अपनी सुविधाओ और अपनी पॉलिसी को लोगो तक नहीं पहुचा पाती है। DOPBNK बैंक ने अपनी सुविधाओ को लोगो तक पाहुचाने के DOPBNK नामे से SMS के