WhatsApp Lock कैसे लगाएं [WhatsApp Chat Lock]
स्मार्टफोन के इस जमाने में लगभग सभी लोग Whatsapp का यूज करते हैं, पर क्या आप यह जानते हैं, कि आप अपनी Whatsapp Chat और Call Detail को Private और Safe रखने के लिए व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं. अगर नहीं जानते तो आपको आज की यह पोस्ट WhatsApp Lock Kaise Lagaye जरुर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज इस आर्टिकल में आप Whatsapp Par Lock लगाने के 3 ऐसे अलग-अलग तरीकों के बारे में जानने वाले हैं, जिनके जरिए आप अपने व्हाट्सएप का डाटा दूसरों से सुरक्षित रख सकते हैं.
व्हाट्सएप पर हम सभी एक दूसरे से चैट करते हैं. इसमें से कुछ चैट हमारी पर्सनल होती है, जिसे हम सभी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं. अगर कभी कोई भी हमारा फोन यूज करता हैं, तो हमारे मन में यह डर लगा रहता हैं कि कहीं वो हमारे व्हाट्सएप को ओपन ना कर लें, इसी सब से बचने के लिए व्हाट्सएप पर लॉक लगा का होना जरूरी हैं. और इसलिए आज इस लेख में मैंने आपको व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं से जुड़ी जानकारी दी है.
![WhatsApp Lock कैसे लगाएं [WhatsApp Chat Lock] 1 WhatsApp par Lock Kaise Lagaye](https://cdn.actualpost.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Lock-Kaise-Lagaye.png)
WhatsApp Lock क्या है?
WhatsApp सबसे popular messaging app है जिसके एक बिल्यन से ज्यादा users है। इसे हम रोजाना इस्तेमाल करते है जिस वजह से काफी इंपोर्टेंट डाटा होता है। अतः किसी के द्वारा WhatsApp को खोलने और प्राइवेट सामाग्री को छिपाने के लिए WhatsApp lock feature का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें व्हाट्सएप को एक pattern या पिन द्वारा सुरक्शित किया जाता है जिससे केवल आप या इस PIN को जानने वाला ही WhatsApp खोल सकता है।
YOU MAY READ: जीबी व्हाट्सएप (2023) Original GB WhatsApp Download v23.20
WhatsApp पर लोक कैसे लगाए?
अपने व्हाट्सएप के डाटा को दूसरे से सिक्योर करने के लिए व्हाट्सएप पर लॉक लगाना आवश्यक हैं. जिससे कोई भी आपके पर्सनल चैट्स को ना पढ़ सकें. व्हाट्सएप पर किन-किन तरीकों से लॉक लगा कर सिक्योर कर सकतें हैं इस पर हम विस्तार से जानेंगे.
1. AppLock App के जरिए
यह व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का सबसे पहला तरीका हैं. Play Store पर आपको बहुत से App Lock Apps आसानी से मिल जायेंगे, परंतु इनमें से कुछ ऐप सेफ नहीं होते हैं, जिससे आपके मोबाइल के डाटा चोरी होने का खतरा रहता हैं. इसलिए मेरी सलाह हैं कि अच्छे ऐप का चयन करें. जिसकी Play Store पर Rating 4.0 या उससे अधिक हो और जिसमें अच्छे Reviews हों. साथ ही उस ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हों आप ऐसे ऐप का चयन कर सकते हैं. जोकि आपके व्हाट्सएप डाटा को सिक्योर रखने में मदद करेगा.
AppLock से लॉक लगाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें.
- सबसे पहले Play Store पर जाकर AppLock App डाउनलोड करके Install कर लें.
- इंस्टाल करने के बाद ऐप ओपन करते ही आपसे Pattern पूछा जाएगा, आप अपने पसन्द का कोई भी Pattern बना सकते हैं.
- एक बार पैटर्न बनाने के बाद फिर से उसी Pattern को Confirm करें.
- फिर आपसे कुछ Permission मांगी जायेगी जिसे आप Allow कर दें.
- इसके बाद आपको WhatsApp वाले आईकॉन के सामने Click करना होगा जिससे आपके व्हाट्सएप पर लॉक लग जायेगा.
- अब हमेशा व्हाट्सएप ओपन करने से पहले आपको ये App Lock पैटर्न लगाना होगा, जिसके बाद ही आपका Whatsapp ओपन होगा.
- इस तरह App Lock के जरिए आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं.
2. मोबाइल के Settings App के द्वारा लॉक लगाना
आप अपने मोबाइल पर सेटिंग्स से भी अपने व्हाट्सएप पर लॉक सेट कर सकते हैं. यह एक सबसे आसान तरीका है, व्हाट्सएप पर लॉक सेट करने का, इसके लिए आगे बताएं गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फ़ॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Settings App को ओपन करें.
- सेटिंग्स पर आपको Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, जिसके बाद आपके सामने App Lock का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आप चाहें तो Settings ओपन करने पर आपको ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाए देगा उस पर App Lock लिखकर सर्च करने पर आप के सामने डायरेक्ट App Lock का ऑप्शन आ जाएगा.
- App Lock सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर मौजूद सभी Apps की लिस्ट आ जाएगी.
- अब आप लिस्ट में से WhatsApp के सामने बटन को क्लिक करके Enable कर दें.
- इस तरह आपके मोबाइल में जो भी लॉक लगा हुआ है, वही लॉक आपके व्हाट्सएप पर भी लग जायेगा.
- अगर आपके मोबाइल फोन पर कोई लॉक नही लगा हैं तो आप सैटिंग से अपने मोबाइल पर लॉक लगा सकतें हैं.
3. WhatsApp App के द्वारा व्हाट्सऐप पर लॉक लगाएँ
बहुत से लोग व्हाट्सऐप के Fingerprint Feature के बारे में नहीं जानते होंगे. यह व्हाट्सएप ऐप पर एक ऐसा फीचर हैं जिससे आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकतें हैं. मैं आपको आगे बताऊंगी की व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं?
- व्हाट्सएप ऐप को ओपन करे, ओपन करने पर राईट साइड में ऊपर की तरफ आपको 3 डॉट्स दिखाई देंगे, जिस पर क्लिक करें.
- 3 डॉट्स पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऑप्शंस आयेंगे, जिसमें से आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपके सामने Settings का पेज ओपन हो जाएगा, अब आपको Privacy के ऑप्शन को Select करना हैं.
- Privacy पेज ओपन होते ही नीचे आपको Fingerprint Lock ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आपको Disable से Enable कर देना हैं.
- फिर आपसे फ्रिंगरप्रिंट Scan करने को कहा जायेगा, फ्रिंगरप्रिंट स्कैन होने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन होंगे, जिसमें आपसे पूछा जाएगा की कितने Time बाद आपका Whatsapp Automatically Lock कर दिया जाए. आप अपने अनुसार किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं.
- अब आपके व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लग गया हैं.
बहुत से लोगों के मोबाइल पर व्हाट्सएप द्वारा लगाने वाले फ्रिंगरप्रिंट लॉक लगाने की सुविधा नहीं होती हैं. तो आप परेशान ना हों, प्ले स्टोर से आप एक सुरक्षित App Lock डाउनलोड कर सकतें है, जिससे व्हाट्सएप पर फ्रिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं. ध्यान रहे ज्यादा रेटिंग वाले ऐप को ही प्राथमिकता दें.
4. Third-party WhatsApp App द्वारा
मार्केट में कई सारे थर्ड-पार्टी WhatsApp client है जिसमें WhatsApp Lock feature पहले से दिया होता है। आप इन WhatsApp app lock फेयटुरे के द्वारा आसानी से अपने व्हाट्सएप को लोक कर सकते है।
यहाँ नीचे कुछ थर्ड-पार्टी एप बताए गए है –
निष्कर्ष
आज मैंने आपको व्हाट्सएप का डाटा जैसे आपकी चैट्स, वीडियो, इमेजेस, डॉक्यूमेंट सभी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं? के बारे में सभी तरीक़े बताए हैं. व्हाट्सएप पर आप पैटर्न और फिंगरप्रिंट लॉक बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं, बस आपको आर्टिकल में बताएं गई जानकारी फ़ॉलो करना हैं फिर आप अपने व्हाट्सएप चैट को दूसरों से सुरक्षित रख सकतें हैं.
मैंने आपको 3 तरीके जैसे प्ले स्टोर से डाउनलोड App Lock ऐप से या मोबाइल के सेटिंग्स से या फ़िर व्हाट्सएप के फ्रिंगरप्रिंट लॉक से, किसी भी तरीके से अपने व्हाट्सएप को सिक्योर कर सकतें हैं. अगर इस आर्टिकल पर बताई गई जानकारी आपको पसन्द आई है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.