Paytm क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें?

जिस तरह भारत Cashless की ओर बढ़ रहा है उसमे PayTM एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. न सिर्फ Paytm को ही हम Digital Money के रूप में प्रयोग कर सकते हैं बल्कि इसके अलावा हम सभी Freecharge, MobiKwiks, Oxigen Wallet इत्यादि का भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इन सभी में जो सबसे पर है वो है Paytm!Paytm क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें?

आइये जानते हैं PayTM क्या है?

PayTM एक Digital Wallet है जिसमे आप अपने पैसे रख सकते है और जरुरत पड़ने पर आप उसे खर्च कर सकते है।

  • मोबाइल रिचार्ज और Bill पेमेंट !
  • Utility बिल पेमेंट !
  • DTH रिचार्ज और बिलपेमेंट !
  • Education Fee पेमेंट !
  • Financial Services
  • मेट्रो कार्ड रिचार्ज !
  • बस टिकेट बुकिंग !
  • Water Park बुकिंग !
  • होटल बुकिंग !
  • Data Card रिचार्ज And Bill पेमेंट!
  • लैंडलाइन Bill पेमेंट!
  • Electricity बिल पेमेंट !
  • Gas Bill पेमेंट !
  • इत्यादि …….. 

PayTM आपके नंबर पर काम करता हैं यानी कि अगर आपके पास PayTM अकाउंट है तो फिर आपके उस नंबर पर कोई भी पैसे भेज सकता है. ठीक इसी तरह आप भी किसी के PayTM नंबर पर पैसे भेज सकते हैं.
इसके अलावे आप PayTM पर ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं| 

Paytm में अकाउंट कैसे बनाये 

आपको इसका उपयोग करने के लिए इसके वेबसाइट पर जाकर Sign Up करना होगा या फिर आप इसके मोबाइल एप्प को अपने फ़ोन में इंस्टाल करके भी Sign Up कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले निचे क्लिक करके PayTM Mobile App को Download कर लें.
  2. इसके बाद इसे ओपन करें, आप जिस भाषा को जानते हों उसे चुन लें.
  3. इसके बाद आप PayTM के Main स्क्रीन पर होंगे. अब आप यहाँ पर ‘Pay’ या ‘Add Money’ पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको Login अथवा Sign Up करने के लिए बोला जायेगा.
  4. अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो Sign Up पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर, ईमेल तथा पासवर्ड डाल कर Sign Up कर लें.
  5. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP Code आएगा जिसे आपको वहां पर इंटर करना है.

Paytm में पैसे कैसे ऐड करे?

PayTM का उपयोग करने के लिए जो एक जरुरी चीज है वो है इसमें पैसे का होना. अब सवाल ये रह जाता है की इसमें पैसे कैसे ऐड करें.

आप PayTM में पैसे Internet Banking, Debit Card या Credit Card से ऐड कर सकते हैं यानी की अगर आप ATM Card का प्रयोग करते हैं तो आप इसमें अपने पैसे Add कर सकते हैं.

इसके लिए आप –

  1. PayTM App में Add Money पर क्लिक करके वहां पर पूछी गयी सारी चीजें भरें.
  2. जैसे की अमाउंट, ATM Card Number, Expiry Date, CVV या फिर इन्टरनेट बैंकिंग की डिटेल्स.
    इसके बाद इसमें मनी ऐड कर लें.
  3. आपको यहाँ पर आपके मोबाइल में आपके बैंक से OTP आएगा जिसे आपको वहां पर Enter करके कन्फर्म करना है.

इस प्रकार आप PayTM में पैसे ऐड कर सकते हैं.
अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग या ATM कार्ड नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त को इसमें पैसे भेजने के लिए कह सकते हैं। इस प्रकार आपके PayTM Wallet में पैसे आ जायेंगे|

PayTM से पैसे कैसे भेजते हैं

अब यदि आप अपने PayTM Wallet से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो –

  1. इसके Main Screen पर से ‘Pay’ बाले आप्शन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद भेजने बाले का मोबाइल नंबर तथा राशि इंटर करें| इसके बाद Send पर क्लिक कर दें।

आप सीधे दुकानदार या किसी मित्र जिसे पैसे भेजना चाहते है उसे सीधे उसके QR कोड को स्कैन कर इ उसे पैसे भेज सकते है|

जरुर पढ़ें :-

इसके अलावे अगर कोई समस्या आती है तो Comment Box में आप अपना सवाल पूछ सकते है|
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. धन्यवाद.