Village Business Ideas: निवेश कम, मुनाफा ज्‍यादा, गांव में करोगे ये 5 बिजनेस तो बदल जाएगी जिंदगी

Village Business Ideas:- गांव में बिजनेस शुरू करने के कई फायदे हैं सबसे बड़ा लाभ तो यह होता है कि आपको किराए पर परी कर आसानी से और रास्ता मिलेगा काम करने वाले लोग भी आसानी से मिल जाएंगे और कुछ चीजों को बनाने के लिए तो कच्चा माल भी आसानी से मिल जाएगा इसलिए आप भी छोडिए शहर का मोह और शुरू कर दीजिए गांव में अपना स्‍टार्टअप.

Redmi 13R 5G 33

गांव में अब हर वह चीज बिकती है जो शहर में बेची जाती है किराना स्टोर भी एक अच्छा बिजनेस आईडियाज है आप किराना स्टोर में चाय पीने मसाले जैसी रोजमर्रा के काम आने वाली चीज रख सकते हैं हरियाणा सरकार तो गांव में मॉर्डन किराना स्‍टोर जिन्‍हें ‘हरहित स्‍टोर’ कहते हैं, की फ्रेंचाइजी भी युवाओं को दे रही है. इसमें सामान सरकार देती है. बिक्री पर स्‍टोर संचालक को कमीशन मिलता है.

आज सब कुछ ऑनलाइन हो गया है किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करना हो या फिर नौकरी के लिए सब कुछ ऑनलाइन ही होता है इसलिए अब गांव में यह ऑनलाइन सेवाएं देने वाला कॉमन सर्विस केंद्र सीएससी खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं कॉमन सर्विस सेंटर संचालक बिल भरने बुढ़ापा पेंशन बांटने और कई तरह की बैंकिंग सेवाएं भी देता है कंप्यूटर की सामान्य जानकारी रखने वाला कोई भी युवा केंद्र आसानी से चला सकता है.

गांव में पशुपालन लोगों की आय का बड़ा साधन है दूध का भी खूब उत्पादन होता है आप दूध डेरी खोल कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं गांव से इकट्ठा किया दूध बेचने को आपको बाजार आने की जरूरत नहीं है गांव से ही आपकी देरी से हवाई और घर-घर दूध सप्लाई करने वाले दूधिया आपसे दूध ले जाएंगे देरी पर आप पशु आहार भी बेच सकते हैं जिन पशुपालकों से आप दूध खरीदेंगे वह ही आपसे कल बिनोल और चूड़ी जैसे पशु आहार ले लेंगे दूध डेयरी और पशु आहार का काम आप ₹50000 लगाकर शुरू कर सकते हैं.

गांव में सभी लोग सब्जियां नहीं उगते हैं वह सब्जियां शहर से खरीद कर लाते हैं या फिर गांव में ही फल सब्जी की दुकान से खरीदते हैं आप भी सब्जी की दुकान खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं आम दिन तो सब्जी और फल बिकेंगे ही साथ ही साथ गांव में होने वाले शादी विवाह और अन्य योजनाओं में भी सब्जी सप्लाई कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं फल और सब्जी की दुकान शुरू करने को ₹20000 काफी होंगे.

गांव में आप डेरी फार्म का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको गए और भैंस खरीदनी होगी अगर आप दूध के साथ ही दूध से बनने वाले अन्य उत्पाद जैसे दही और पनीर बनाकर बेचेंगे तो आपको अच्छी कमाई होगी डेरी फार्म शुरू करने को आपके पास काम से कम 8 लख रुपए और ठीक-ठाक जगह होनी चाहिए.

डेरी फार्म का एक फायदा यह भी होता है कि आप दूध बेचने के साथ-साथ ही पशुओं की खरीदने और बेचने का काम भी कर सकते हैं इससे आपको अतिरिक्त आय होगी क्योंकि आपके पास पशुओं का रखने की जगह और उनकी देखभाल करने को आदमी होंगे तो आपको कोई दिक्कत पशु खरीद कर लाने में नहीं होगी.