Vi Ka Data Kaise Check Kare – Vi नेट चेक करने के आसान तरीके!

Vi का नाम तो आपने सुना ही होगा, हो सकता है, कि आप Vi का ही Sim चला रहे हों और आप जानना चाहते हैं, कि  Vi Ka Data Kaise Check Kare तो आज इस आर्टिकल में, मैं आपको 2 तरीकों से VI Sim का डाटा चेक करने के बारे में बताऊँगी. 

Vi का पूरा नाम Voda idea है, जो एक समय में भारतीय टेलीकॉम कंपनी में राज किया है. Voda ने सस्ते काल रेट में तो idea ने अच्छे नेटवर्क के मामले में लेकिन कुछ वर्ष पूरे दोनो कंपनिया मर्ज हो गई और Vodafone का आदित्य बिरला समूह यानि की Idea ने अधिग्रहण कर लिया और इनका नया नाम मिला vi V=Voda, I=idea

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको USSD Code द्वारा और VI App से VI Data Balance चेक कैसे करें के संबंध में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

vi ka data kaise check kare

Vi Ka Data Kaise Check Kare

Vi का Data balance चेक करने के दो तरीके हैं 

  1. Vi के ऑफिशियल App द्वारा
  2. ussd कोड के माध्यम से 

इन दो माध्यमों से आप vi ka data balance चेक कर सकते हैं. तो आइये अब मैं आपको इन दोनों तरीकों से Vi का Data चेक करने के बारे में बताती हूँ. सबसे पहले में आपको vi app se deta balance चेक करने की प्रोसेस बता रही हूं:

इसे भी पढ़ें: App Hide Kaise Kare – मोबाइल पर Apps को हाइड करना सीखें

How to check deta balance of vi app

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Play Store App को ओपन कीजिए और उसमें Vi App सर्च कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए.
  2. Vi app की डाउनलोडिंग कंप्लीट होने के बाद उसे ओपन करें और और app के द्वारा मांगी गई जरूरी Permission को allow कीजिए।
  3. अब आपको अपने Vi सिम के Mobile Number से Login करना होगा.
  4. मोबाइल नंबर डालते ही आपके VI Number पर एक OTP आयेगा, उस OTP को Fill कीजिए. इसके बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।
  5. अकाउंट लॉगिन होने के बाद VI App की Home Screen ओपन हो जायेगी।
  6. होम स्क्रीन में आपको My Account Section दिखाई देगा, My account section पर क्लिक करें।
  7. उसमें आपकों अपने वर्तमान रिचार्ज प्लान की जानकारी मिल जायेगी।
  8. और डेटा बैलेंस की जानकारी भी मिल जायेंगी।
  9. इसके साथ साथ आप अपने लिए नए रिचार्ज प्लान भी देख सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं।

Vi Ka Data Kaise Check Kare Code (USSD Code)

आप vi के डेटा बैलेंस को USSD कोड के माध्यम से भी चेक कर सकते है। नीचे आपको कुछ USSD Code दिए गए हैं जिनके माध्यम से हम data balance चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में कॉल पर जाकर USSD Code *199*2*2# डायल करिए और इस पर Call कर दीजिए.
USSD Code डायल
  • थोड़ा इंतज़ार करिए 1 से 2 सेकेंड के अंदर आपको आपके Vi सिम का Data Balance स्क्रीन पर शो हो जाएगा.

Useful USSD codes for vi

Code DetailsUSSD Code
Vi balance check*199*2#
Vi check 4G status*199*6*2#
Best Vi offers*199*1#
Vi direct recharge*199*5#
Last Vi recharge detail*199*2*5#
Vi data usage  *199*2*2#
Last 3 calls and SMS details*199*2*3#
Vi total/daily data usage*199*2*2*1#
Know your phone number*199#
Combo packs*199*5*3#
Unlimited packs*199*5*2

Customer Care से VI Data Balance चेक करें

Customer Care से Vi Data Balance चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में 199 पर कॉल करना है, कॉल लगते ही आपसे भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा, भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन बताए जायेंगे, जिसमें से आपको अपनी Vi सिम का Data Balance जानने के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है, कुछ ही देर में आपको एक Message आएगा जिसमें आपकी Vi Sim के डाटा की पूरी जानकारी होगी.

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी को इस्तेमाल कैसे करें?

Conclusion

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको vi का डेटा बैलेंस चेक करने की सभी स्टेप्स बताई हैं जिसमें आप को vi के official app के साथ साथ ussd कोड के माध्यम से भी डेटा बैलेंस चेक करना बताया. उम्मीद है आपको आपके Vi के डेटा बैलेंस से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको आज इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने उन Friends और Relatives के साथ भी शेयर कर सकते हैं, जो Vi का Sim Use करते हों. धन्यवाद!

FAQ’s

 Vi का डेटा Balance कैसे Check कर सकते हैं?

 Vi का balance check करने के 2 तरीके हैं, USSD code या Vi app से Vi SIM का balance check किया जा सकता है।

क्या Vi का  डेटा Balance Check करने के लिए Internet की जरूरत है?

 Vi का डेटा balance check करने के लिए आपको  यदि आप app के माध्यम से चेक कर रहें हैं तो internet connection की जरूरत पड़ेगी लेकिन यदि आप ussd कोड का उपयोग कर रहें हैं तो इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं है।

Vi Net Balance Check करने का Number क्या है?

Vi net balance check करने का USSD code है – *199*2#

Vi 4G Net Balance Check करने का Code क्या है?

Vi 4G net का balance check करने का USSD code है – *199*6*2#.