USSD 99 banking क्या है? और इसका उपयोग कैसे करे!

ussd 99 banking hindi

USSD 99 banking क्या है? और इसका उपयोग कैसे करे!

मोबाइल बैंकिंग को और आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने USSD Banking नाम से एक नयी सुविधा शुरू की है | यह बैंकिंग सुविधा मोबाइल फ़ोन में *99# डायल करके प्रयोग की जा सकती है इसीलिए इसे *99# Banking कहते हैं |
यूएसएसडी बैंकिंग का फायदा आप साधारण फोन से भी ले सकते हैं | चूँकि इन्टरनेट बैंकिंग और यूपीआइ जैसी दूसरी बैंकिंग सुविधाओं के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन जरूरी है इसलिए बहुत सारे लोग इन सेवाओं का प्रयोग नहीं कर पाते हैं | दरअसल USSD Banking सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है जिनके पास या तो स्मार्टफ़ोन नहीं है या वो इन्टरनेट का प्रयोग नहीं करते | इस तरह से देश में अधिकतर लोग मोबाइल बैंकिंग सुविधा से जुड़ सकेंगे |

USSD क्या है?

USSD एक प्रकार की सुविधा है जिससे आप सीधे टेलीकॉम कंपनी के कंप्यूटर से जुड़ जाते हैं। मोबाइल का बैलेंस भी इसी तरीके से तुरंत पता चल जाता है। | USSD सुविधा का प्रयोग करने के लिए आपको अपने फ़ोन पर एक विशेष कोड डायल करना पड़ता है | | इस कोड की शुरुआत में * (स्टार) तथा अंत में # (हैश) का चिह्न होता है | अलग अलग सुविधाओं के लिए अलग अलग USSD Codes होते हैं | यूएसएसडी बैंकिंग सुविधाओं के लिए कोड *99# है |

*99# Banking:-

*99# डायल करके हम कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं | ये सेवाएँ हैं –
  1. Send Money(To-Mobile number, UPI Payment Address, IFSC & A/C number, Mobile Number & MMID)
  2. Request Money
  3. Check Balance
  4. Bank Profile Info.
  5. Pending Requests
  6. Transactions
  7. UPI PIN set

USSD बैंकिंग का प्रयोग कैसे करें

USSD बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर होना अनिवार्य है | अगर आपका नंबर पहले से ही लिंक्ड है तो आपको पुनः लिंक करवाने की आवश्यकता नहीं है |
  • अपने रजिस्टर्ड नंबर से *99# डायल करें
  • अगली स्क्रीन पर अपने बैंक का तीन अक्षरों वाला नाम डालें और भेज दें | उदाहरण के लिए भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक SBI लिखेंगे| बैंक के नाम की जगह पर आप अपने बैंक के IFSC के शुरुआती चार अक्षर या फिर बैंक के संख्या कोड के शुरुआती दो अक्षर भी लिख सकते हैं।
  • अगली स्क्रीन पर आपके सामने एक सूची दिखेगी, जिसमें सभी उपलब्ध सेवाएं लिखी होंगी। हर सेवा के आगे एक अंक लिखा होगा।
आपको जिस सेवा का प्रयोग करना हो उसके आगे दिए गए अंक को इनपुट बॉक्स में लिखकर भेजना होगा |
 
USSD बैंकिंग सेवा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो इन्टरनेट से नहीं जुड़े हैं या जिनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है | हालांकि जिनके  पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है वो भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। | लेकिन मेरी सलाह  ये है कि जिनके पास स्मार्ट फ़ोन है वो लोग यूपीआई एप (UPI App) का प्रयोग करें | क्योंकि इसमें ज्यादा सुविधाएं हैं।