Upcoming Bikes: भारतीय बाजार की सूरत बदल देगी ये 3 बाइक्स, युवाओं को मिलेगा नया तोहफा
Upcoming Bikes:- यूरोपियन और अमेरिकन मार्केट के जैसे भारतीय बाजार में कारों की डिमांड नहीं है हालांकि भारत में तीसरी सबसे ज्यादा कार्य बेची जाती है लेकिन आज भी भारत को बाइक्स का मार्केट कहा जाता है और यहां पर बाइक्स बहुत ही उपयोगी भी है. हीरो से लेकर हार्ले डेविडसन तक यहां अपनी टू व्हीलर बेचना चाहती हैं 2023 में ही हमें कई नई बाइक्स और कुछ के फेसलिफ्ट देखने को मिले हैं. अब लोगों को 2024 का इंतजार है जहां कुछ बेहद ही नहीं और पावरफुल बाइक्स लॉन्च होगी ऐसे ही तीन बाइक्स के बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं यह बाइक युवाओं के लिए बेहतरीन हो सकती हैं.
Baja CT 150
बजाज पल्सर ने भारतीय भाषा में काफी शोहरत हासिल की है इसे कंपनी को फर्श से अर्श पर ला दिया है. इसकी ग्रंथ का कारण इसका लुक और पावर है जो आज भी बरकरार है. अब इसी को देखते हुए कंपनी अपनी नई सिटी 150 को लॉन्च करने जा रही है. इसमें आपको बजाज पल्सर का इंजन मिलेगा और इसका लुक CT 100 से काफी अलग होने वाला है यह युवाओं को टारगेट करेगी इसके फीचर्स भी नहीं होने वाले हैं माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दिया जाएगा इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 1लाख से थोड़ी ज्यादा ही होने वाली है. लेकिन युवाओं को यह पसंद आ सकती है.
Hero HF Deluxe 2024
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो अभी कुछ नई बाइक को लॉन्च करने वाली है इसमें सबसे ऊपर एचएफ डीलक्स का नाम है इसे बिल्कुल ही नए डिजाइन के साथ लाया गया है और इसके फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाने वाला है. इस कारण से इसकी कीमत तो थोड़ी बढ़ेगी लेकिन लोगों में इसकी मांग भी बढ़ाने की आशंका है हीरो एचएफ डीलक्स अपने माइलेज के लिए जानी जाती है और नई बाइक में भी इसे बरकरार रखा गया है.
KTM 1390 Duke
इसमें केटीएम 1390 ड्यूक जैसा कि आप देख रहे हैं कि यह केटीएम की सबसे पावरफुल बाइक होने वाली है इसकी स्पीड का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है इसे सितंबर में ही लॉन्च किया जाने की बात की जा रही है हालांकि से अगले साल भी शिफ्ट किया जा सकता है.
इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स और लिक्विड कूल इंजन दिया गया है जब से इसका लुक सोशल मीडिया पर लीक हुआ है. तब से लोगों के बीच जिज्ञासा बढ़ गई है देखने में यह बिल्कुल विदेश में बेची जा रही केटीएम बाइक की तरह दिखती है इसके नाम में ड्यूक है जो बताता है कि इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी होगी.