TVS N-Torq 135: Activa का कलेजा ठंडा करने आ गई TVS N-Torq 135, कम कीमत पर मिलेंगे विदेशी फीचर्स

TVS N-Torq 135:- पहले कुछ वक्त से दो पहिया वाहन बनाने वाली मोटर कंपनी टीवीएस के एक स्कूटर को लेकर कुछ खबरें देखने को मिल रही है. इस बारे में कहा जा रहा है कि टीवीएस बहुत जल्द अपने एक नए स्कूटर के साथ मार्केट में प्रवेश करने वाला है. वैसे तो इस स्कूटर को लेकर सभी कंपनियों में कोई जानकारी नहीं दी गई है पर कुछ मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार टीवीएस TVS N-TORQ 135 के नाम से इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है.

TVS N-Torq 135

मिलेंगे कई Advance Features

आपको बता दे कि इससे पहले ही कंपनी की एक स्कूटर 125cc के इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है. वहीं सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि कंपनी के इस स्कूटर में आपको काफी सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं माना जा रहा है कि TVS N-TORQ 135 को साल 2025 के लास्ट महीने तक लांच किया जा सकता है. टीवीएस के इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर, सेल्फ स्टार्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और एलईडी हेडलाइट जैसे सभी आधुनिक फीचर्स मिलने की संभावना है.

इतनी हो सकती है कीमत

इस स्कूटर में आपको 134.8cc का इंजन मिल सकता है जो कि एयर कूल्ड जैसे फीचर के साथ आ सकता है इतना ही नहीं इस स्कूटर के दोनों टायर में डिस्क Brake भी देखने को मिल सकते हैं अगर इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो यह 90 से 95 हजार के बीच हो सकता है.