Actual Post  पर प्रस्तुत सामग्री का सर्वाधिकार ‘Actualpost.com’ का है और केवल उसी के साथ रहेगा। अगर कोई उपभोक्ता Actualpost.com पर दर्शित इस सामग्री का उपयोग करना चाहता है तो उसे स्वीकृति लेनी होगी।
हालांकि, सामग्री को सही तरह से पुनर्दर्शित करना होगा और इसे गलत तरीके से या भ्रामक संदर्भ में उपयोग नहीं किया जा सकता है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे उपयोग किये गये सामग्री को उचित रूप से स्वीकार करें।
यह नियम और शर्तें भारतीय कानून द्वारा शासित और मान्य होंगी। इन नियमों एवं शर्तों में यदि कोई विरोध उत्पन्न हो तो इनका क्षेत्राधिकार केवल क्षेत्रीय / भारतीय न्यायालयों में ही होगा।
इस वेबसाइट में कुछ अन्य वेब पेजों की कड़ियाँ भी दी गयी हैं जो Actualpost.com के ब्लॉग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं, इन बाहरी कड़ियों पर दी गयी जानकारी के लिये ‘actualpost.com’ का कोई नियन्त्रण नहीं है। इन बाहरी कड़ियों को केवल आपकी सुविधा के लिये दिया जाता है, आप उस नई साइट की गोपनीयता नीति से जुड़े हुए हैं।

If you want to contact us, then please email us at [email protected]