SBI लोन हुआ महंगा, लागू हुई नई दरें, जानिए कितना देना होगा ब्याज

नई दिल्ली SBI HOME LOAN: एसबीआई ने एमसीएलआर रेट में 0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है। नई दरें आज यानि कि 15 दिसंबर 2023 से लागू हो गई है। एमसीएलआप पर मिनिमम ब्याज दर होती है। जिस पर कोई बैंक आपको लोन देता है यानि कि एसबीआई से लोन लेना अब महंगा हो गया है। एसबीआई एमसीएलआर बेस रेट पहले 10.10 फीसदी था जिसको बढ़ाकर 10.25 फीसदी दिया गया है।

MCLR पर लोन

वहीं MCLR पर आधारित लोन अब 8 से 8.85 फीसदी के बीच में मिलेगा। ओवरनाइट MCLR 8 फीसदी और 1 से 3 महीने के लिए MCLR 8.20 फीसदी हो गया है। 6 महीने के लिए MCLR में 10 बीपीएस का इजाफा कर 8.55 फीसदी कर दिया गया है। 1 साल के ग्राहक लोन के लिए MCLR पर 8.65 फीसदी हो गया है। 2 और 3 सालों के लिए MCLR को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी कर दिया गया है।


BPLR में भी इजाफा बैंक ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है। ये नई दरें लागू हो चुक हैं। बीपीएलआर 14.85 फीसदी से 25 बीपीएस बढ़ाकर 15 फीसदी सालना कर दी हैं। बता दें कि MCLR के बढ़ने से होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर प्रभाव पड़ा है। MCLR से नीचे कोई भी बैंक या फिर वित्तीय संस्थान लोन नहीं दे सकता है। इसमें कुछ अपवाद भी हो सकता है।

आरबीआई का निर्देश

एमसीएलआर को लेकर आरबीआई का निर्देश एफडी रेट वाले लोन प्रति एमसीएलआर का कोई भी असर नहीं होगा बैंकों को अलग-अलग कार्यकाल के लिए एमसीएलआर पब्लिक करना होगा एमसीएलआर किसी भी लोन के लिए रीसेट पुराना वाला ही होगा|