Sarkari Naukri: चुनाव से पहले योगी सरकार ने जीता नौजवानों का दिल, निकाली बंपर वैकेंसी, सैलरी 2 लाख
Sarkari Naukri:- पुलिस में नौकरी पाने का सपना, बहुत से लोग देखते हैं। ज्यादातर, लोगों की चाहत होती है, कि वो पुलिस या आर्मी में भर्ती होकर, देश की सेवा करें। पुलिस में बड़े पैमाने पर, भर्तियां निकाली गई हैं। जो कैंडिडेट्स पुलिस की नौकरी चाहते हैं, उनके पास काफी अच्छा सुनहरा मौका है। Sub-Inspector पद के लिए, टोटल 921 पद निकाले गए हैं, जिसके लिए आवेदन प्रोसेस जनवरी 2024 में शुरू होगी। यहां पर आज हम, आपको उन भर्तियों की जानकारी दे रहे हैं, जो आपके लिए काम की साबित हो सकती है। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं, भर्तियों के बारे में विस्तार से…
भरे जायेंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एसआई के टोटल 921 पद भरे जाएंगे। ये नौकरियां उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Recruitment) के लिए निकाली गई है। इनमें से 268 पद कॉन्फिडेंशियल कैडर के हैं, 204 पद एकाउंट्स कैडर के लिए निकाले गए हैं, जबकि 449 पद क्लर्क कैडर के लिए, रखें गए हैं। इन पदों का नोटिस 28 दिसंबर 2023 के दिन जारी किया गया था। आप आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर, आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस एसआई 2023 आवेदन विंडो 7 जनवरी 2024 को खुलेगी। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
नोट कर लें, जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 के दिन, से शुरू होगा।कैंडिडेट्स 28 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की, लास्ट डेट 28 जनवरी है, मगर एप्लीकेशन फीस भरने की, आखिरी डेट 30 जनवरी 2024 रखी गई है।
एप्लीकेशन फीस कितनी रखी गई है?
यूपी पुलिस एसआई पदों पर आवेदन, करने के लिए जनरल, OBC और EWS कैंडिडेट्स को 400 रुपये देने होंगे। जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को, एक रुपये भी नहीं देने होंगे।
कौन -कौन कर सकता है अप्लाई?
जो उम्मीदवार पदों के लिए, आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ग्रेजुएशन किये, व कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर और टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए। एकाउंट्स के लिए, B.com के साथ, कंप्यूटर की भी, जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु, सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित, परीक्षा शामिल की गई है। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, और परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे है। परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जायेंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी?
सेलेक्ट होने पर कॉन्फिडेंशियल, पद की सैलरी 9300 से 34800 रुपये के बीच तय की गई है,जबकि क्लर्क और एकाउंट्स की सैलरी 5200 से 20200 रुपये के, बीच होगी।