Referral code meaning in Hindi | रेफेररल कोड क्या होता है?

Referral code meaning in hindi क्या होता है, ये तो आप जानते ही होंगे. क्योंकि हम सभी ने कभी न कभी सोशल मीडिया के माध्यम से किसी न किसी App को Referral Code के द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर या फॉरवर्ड तो जरुर किया होगा, जिससे वो आपके द्वारा भेजे गए Referral Code से उस App को Download करें और आप पैसे कमा सकें.  

आजकल कई कंपनी अपने Apps को Promote करने और Users बढ़ाने के लिए Referral Code बनाती है और यूजर्स को ये ऑफर देती है, कि इस रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और पैसे कमाएं। जब आप  ये App Referral Code अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो आपको थोड़ा ही सही पर फायदा होता है।

अगर आप referral code होते क्या हैं और काम कैसे करते हैं, इसके बारे डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आज में आपको referral code से जुड़ी सारी जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगी।

Referral code meaning in Hindi

Referral Code क्या है?

Referral Code एक विशिष्ट प्रकार का कोड होता है, जिसे कोई भी company अपने App अथवा Product को Promote करने के लिए बनाती है और यूजर्स को उस Referral Code (Refer & Earn Money) के द्वारा पैसे कमाने का Offer देती है. 

जब भी कोई कंपनी नई-नई बाजार में आती है या कोई भी पुरानी कंपनियां जिन्हें अपनी सेल बढ़ानी होती है तो वह अपने प्रमोशन के लिए कई प्रकार के लुभावने विज्ञापन सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करती हैं,जिसमें अधिकतम कंपनियां referral code का उपयोग करती हैं जिसमें स्पष्ट लिखा होता है Reffer and Earn अर्थात इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए और पैसे कमाइये या इतने पर्सेंटेज का डिस्काउंट पाइये और आप लोग उस लिंक को शेयर  करते होंगें जिसमें आपको कमीसन के रूप में कुछ पैसे मिले होंगे या ऐसे कई सारे ऑफर्स आपको मिलते होंगें.

Referral Code Meaning in Hindi

Referral Code एक प्रकार की डिजिटल मार्केटिंग ही है. Referral Code को प्रमोट करने वाले को एक यूनिक कोड दिया जाता है जो सिर्फ उसी के लिए होता है और जब भी वो अपने Referral Code को कही पर भी शेयर करता है और सामने वाला व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए उस Referral Code का उपयोग कर लेता है, तो इससे उसको कुछ कमीशन मिलता है और यह कमीशन बहुत ज्यादा भी हो सकता है।

Referral Code प्रमोटिंग का अच्छा और कम खर्चे वाला एक डिजिटल तरीका है जिसमें physically रूप से प्रमोशन में कम खर्च बैठता है और समय की भी बचत होती है।

Referral Code के फायदे (Benefits of Referral Code in Hindi)

Referral code के बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में नीचे आपको बताया गया है:-

  • Referral code का इस्तेमाल करके आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है।
  • अगर आप कही गेम में या फिर कोई एप में Referral Code से ज्वाइन करते है तो आपको कुछ पॉइंट मिल जाते है जिन्हें आप बाद में withdraw कर सकते है।
  • Referral Code के माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • आज के इस दौर में बड़ी से बड़ी कंपनी भी Referral Code का इस्तेमाल करती है और बहुत सा पैसे इस प्रोग्राम में लगाती है जैसे की Paytm, गूगल पे,Upstox, PhonePe, Groww और Cred है।
  • Referral Code का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है और इससे बहुत सा फायदा आसानी से मिल जाता है।

Referral code कैसे बनायें?

Referral code के फायदे जानने के बाद हो सकता है आपके मन में भी ये प्रश्न आया होगा कि रेफरल code कैंसे बनाएं या उसे बनाने की क्या प्रक्रिया है। आदि 

आपका वक्त और न लेते हुए में आपको रेफरल कोड बनाने की पूरी प्रोसेस बताता हूं। रेफरल कोड बनाना उतना ही आसान है जितना की इसे दोस्तों के साथ शेयर करना।

  • बस आपको किसी भी कंपनी का App play store से download करना है, जिसमें प्रमोटिंग ऑफर्स आ रहे हों।
  • App install करने के बाद उसमें अपने मोबाइल न.या Email Id से login कीजिए.
  • Login होने के बाद app में मांगी गई परमिशनस को allow कीजिए।
  • जैंसे ही आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपको App के Homepage पर Refer & Earn का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • Refer & Earn पर क्लिक करते ही एक Referral Code Generate होगा, जिसके सामने Copy लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करके आप वह referral code Link कॉपी कर लें।
  • अब 
  • उस कॉपी की गई रेफरल कोड लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए शेयर ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए.
  • जिससे आपको cashback के रूप में कुछ पैसे मिलेंगे या ढेर सारे डिस्काउंट ऑफर्स।

Refer & Earn वाले एप्लीकेशन की जानकारी:

Google Play Store पर बहुत से ऐंसे applications है जिनको Refer करने पर आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है बस आपको उस एप्लीकेशन को प्रमोट करना है और जितने लोगो आपके रेफरल कोड से app download करेंगे उस हिसाब से आपको कमीसन या ऑफर्स प्राप्त होंगे।

इंटरनेट पर आपको ऐसी ढेर सारी प्रमोटिंग कंपनियां मिल जायेंगी जो आपको refer and earn money 💰 के ऑफर्स देंगी 

उनमें से कुछ कंपनियां निम्न हैं, जैंसे:-

  • Google pay
  • PhonePe
  • Amazon pay
  • Paytm
  • Paytm mall 
  • credit bee
  • Upstox

Conclusion 

Refer & Earn प्रोग्राम से लोग घर बैठे बैठे बहुत सा बहुत सा पैसे कमा रहे है बस लोगो को अपना Referral Code को शेयर करना है जब कोई इस कोड को एंटर करके ज्वाइन करता है तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की रेफरल कोड के माध्यम से पैसे कमाते हैं. मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको रेफरल कोड से जुड़ी सारी इंफॉर्मेशन पसंद आयेगी.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न:

क्या हर व्यक्ति को अलग अलग रेफरल कोड मिलता है?

हां refer and earn में हर व्यक्ति को अलग अलग रेफरल कोड मिलता है।जो की कोई भी एक व्यक्ति ही इस्तेमाल कर सकता है।

 Referral Code अधिकतम कितने व्यक्तियों को शेयर किया जा सकता हैं?

अधिकतर कंपनियां ऐसी कोई conditions नहीं रखती हैं, कि एक अकाउंट से कितने लोगों को रेफरल कोड शेयर किया जा सकता हैं। हालांकि कुछ कंपनियां ऐसी कंडीशंस जरूर रखती हैं की एक बार में सिर्फ 5 या 10 लोगों को रेफरल कोड शेयर किया जा सकता है।

क्या मेरे रेफरल कोड को मेरे दोस्त शेयर कर सकते हैं?

अगर आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल कोड से आपके मित्र ने उस रेफरल कोड का इस्तेमाल नहीं किया है तो वो आगे अपने अन्य किसी मित्र को शेयर कर सकता है अन्यथा नहीं।