PM Garib Kalyan Yojana के माध्यम से कोरोना वायरस के हालत को देखते हुए मोदी सरकार ने सभी गरीब परिवार को प्रति माह 500 रूपये देने का एलान किया है।
PM Garib Kalyan Yojana 2020 (PMGKY)
यह लाभ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब लोगो के सीधे बैंक खाते मे दिया जाएगा। यह पैसा कोरोना के चलते lockdown जब तक रहता है तब तक मिलेगा | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह अहम फैसला लिया | अगर आपको कोई क़िस्त मिल गई है तो बहोत ही अच्छा है | यदि नहीं मिली है तो आप इसके बारे आगे पढ़े की किस टार से आपको दूसरी और तीसरी किस्त मिलेग
कितना पैसा मिलेगा
गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में निर्मला जी ने बताया की वो 1 लाख 70 हजार करोड़ रूपये गरीब परिवार को देंगे | देश में चल रहे कोरोना वायरस से गरीब परिवारों को जो समस्याएं आ रही है उसका कुछ समाधान है , मोदी सरकार का ये फ़ैसला ग़रीबों के लिए एक हितकारी साबित हो सकता है |
जैसा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है की वे 1.70 लाख करोड़ रूपये देंगे , इसका गणितीय आंकड़ा बताता है की लगभग 20 करोड़ लोगो को ये पैसा मिलना है |
किन-किन को और केसे मिलेगा ये पैसा
अब सबका सोचना ये हे की आखिर ये पैसा किन-किन लोगो को मिलेगा और केसे मिलेगा? क्या इसके लिए कोई आवेदन करना होगा?
जी नहीं इसके लिए आपको किसी तरह का कोई आवेदन नहीं करना है | जेसा की आप सबको पता है की मोदी सरकार ने एक योजना चलाई थी जिसे आप “जन धन योजना” के नाम से जानते है इसका मकसत था की सभी गरीब परिवार को बैंकों से जोड़ा जाये ताकि उनका सरकार का पैसा सीधे उनके खातो के माध्यम से उन्हें मिले | जेसा की आपको ज्ञात हे की ये खाते घर की मुखिया महिला के खोला गया था | तो अब 1.70 लाख करोड़ की राशी इन सभी (खातो ) Account में भेजी जा रही है | 20 करोड़ महिलाओ को ये राशी उनके खातो के माध्यम से भेजी जा चुकी है , आप अपने जन धन खाते को बैंक में जा कर चेक करवा सकते है | और जल्द ही उनको आगे की किस्ते उनके जन धन खाते में भेज दी जाएगी.
कब मिलेगा पैसा
ये पैसा आपको अप्रैल, मई और जून माह के पहले और दूसरे सप्ताह के भीतर मिल जायेगा | हमें ज्ञात है की अप्रैल में यह पैसा 3 अप्रैल से सबके खाते में डालना प्रारंम कर दिया है और ये राशि 10 अप्रैल तक उन्हें मिलती रहेगी | अनुमान यही लगाया जा रहा है की अगले माह की किस्त भी इसी तरह मिलेगी | और जून में भी यही पैटर्न रहेगा | देखिये सबको एस साथ पैसा नही भेजा जा रहा है तो ध्यान रहे की आपको अप्रैल में जिस तरह पैसा मिला था जिस भी तारीख को आपके खाते में पैसा आया था कुछ इसी तरह आगे भी आएगा तो आप जरा भी बैंक में जा कर भीड़ न करे इससे बैंक कर्मियों और आप सभी जनता को ही परेशानी होनी है तो आप लोग इसका विशेष ध्यान रखे |
जिन्हें पैसा नही मिला वो क्या करे
मोदी सरकार अपने एक्सपर्ट की मदद से सबको 500 रूपये की राशि पंहुचा रहे है फिर भी 100% मे से 10% से 15% प्रतिशत परिवार ऐसे है जिन्हें ये राशि नही मिली है तो वो चिंता न करे सरकार उन्हें ये राशि जल्द ही उनके जन धन खाते में पंहुचा देगी आपको किसी तरह का कोई आवेदन नहीं करना है | यदि आपको फिर भी पैसा नही मिलता है तो आप अपने पंचायत में जा कर इसकी सुचना दे सकते है या आपको क्यों पैसा नही मिला उसकी जानकारी आप वहा से ले सकते हे | आपको ये पता होना चाहिए की आपका खाता जन धन वाला खाता ही हो क्युकी यह राशि केवल उन्ही खातों में भेजी जा रही है |
जन धन खाता क्या है?
आपको जो राशि मिलनी है वो जन धन खाते में ही मिलनी है तो आपको पता होना चाहिए की ये खाता किस तरह काम करता है | तो ध्यान दे की ये खाता आपको किसी भी बैंक में 0 रूपये में खोल दिया जायेगा और यही आप जन धन खाता खुलवाते है तो आपको चिंता करने की जरा भी जरूरत नही है की यह खाता कही बंद न हो जाये | ये खाता आपको वे सारी सुविधाएँ देता है जो आपको दूसरे खाते देते है | आप अपने जन धन के पैसे जो आपको सरकार देती है आप इसे ATM से भी निकलवा सकते है जो की सभी को मिला है।
YOU MAY READ: प्रधानमंत्री जन धन योजना
External Link
very nice information
आपका आभार |