PPF SCHEME:15 सालों तक मंथली जमा करें 5,000 रुपये, रिटर्न में मिलेगा लाखों का फंड, जानें पूरी कैलकुलेशन

नई दिल्ली PPF SCHEME: लॉन्ग टर्म का निवेश काफी कारगर साबित होता है। यदि आप कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो पीपीएफ में निवेश करना आपके लिए सही साबित हो सकता है। दरअसल इसमें निवेश करने पर ब्याज दर और रिटर्न और मैच्योरिटी की पूरी कैलकुलेशन जानने से पहले शॉर्ट में समझें।

यहां पर जानें पीपीएफ स्कीम की डिटेल पीपीएफ यानि कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक तरह की सरकारी स्कीम है। इसमें गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है। इसलिए बिना टेंशन के पीपीएफ में निवेश किया जा सकता है। पीपीएफ खाता 15 सालों में मैच्योर हो जाता है। इस समय पीपीएफ में निवेश करके सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

बता दें एक फाइनेंशियल ईयर में पीपीएफ में आप 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यहां पर ध्यान दें कि यदि आप अपने खाते को मैच्योर होने से पहले पैसा निकालते हैं तो ब्याज का 1 फीसदी आपको पैसा वापस मिल जाएगा। इसमें आपको हर साल 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है।

पीपीएफ में डालें 5 हजार रुपये

वहीं हर महीने PPF में 5 हजार रुपये डालने पर, आप सालाना 60 हजार रुपये का निवेश करते हैं, तो यदि आप 15 सालों तक लगातार ऐसा करते हैं, तभी आप पीपीएफ खाते में कुल 9 लाख रुपये डालेंगे तो 7.1 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न के हिसाब से आपको 15 सालों में 7 लाख 27 हजार 284 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा। इसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि में निवेश और ब्याज की रकम एक साथ मिलेगी। ऐसे में मिलने वाली कुल वैल्यू 16 लाख 27 हजार 284 रुपये की हो जाएगी। पूरी कैलकुलेशन देंखें कि अगर आप 15 सालों के लिए पीपीएफ में निवेश करते हैं तो इसमें तगड़ा रिटर्न मिलता है। बहराल कहीं भी निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से सालह जरुर लें ले। ऐसे में आप अपना निवेश बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं।