पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) – pmkisan.gov.in

PM Kisan Yojana 2022 (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022): पीएम किसान 2022 योजना एक किसान कल्याणकारी योजना है जिसमे प्रतिवर्ष 6000 रुपए सीधे बैंक अकाउंट के माध्यम से दिये जाते है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देखेंगे की पीएम किसान योजना क्या है? PM Kisan Online Apply कैसे करें? PM kisan registration कहा से करें? PM Kisan status check कैसे करें? और PM Kisan KYC कैसे करें इत्यादि से संबन्धित पूर्ण जानकारी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) - pmkisan.gov.in
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) – pmkisan.gov.in
Scheme namePM Kisan Samman Nidhi Scheme Yojana
Scheme TypeCentral Government Scheme
BeneficiaryFarmers
Starting Year2019
PM Kisan helpline1800-180-1551
Relief fundRs. 6000 per annum
Official websitespmkisan.gov.in
Online applyClick here
PM Kisan Status CheckCheck
Instalment Status CheckClick here
PM Kisas Beneficiary Status CheckClick here


PM Kisan Samman Nidhi Yoajana (PM Kisan Yojana) क्या है?

पीएम किसान योजना एक केंद्र सरकार की योजना है जिसका मकसद है किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना। ये योजना उन सभी किसानों को दी जाति है जो छोटी और सीमांत श्रेणी में आते हैं, और जो काम से कम 2 हेक्टेयर की जमीन पर काम करते हैं। क्या योजना के तहत, किसानों को साल में एक बार, 6000 रुपये दिए जाते हैं। पीएम किसान योजना को लॉन्च करने का कार्यकम 8 फरवरी 2019 को भारत में हुआ था।

यदि आप एक किसान है तो आप official PM kisan वेबसाइट पर जाकर PM kisan beneficiary status चेक कर सकते है। अगर आपने अभी तक pm kisan registration नहीं किया है तो इसके लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाकर pm kisan gov in registration 2023 करना होगा।

MUST READ: APAAR ID Card क्या है और अपार आईडी कार्ड कैसे बनाए

पीएम किसान योजना के फ़ायदे –

पीएम किसान योजना का मुख्य फायदा है कि इससे छोटे और मार्जिनल किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत, ये किसान साल में एक बार 6000 रुपए प्राप्त करते हैं। इससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और वे अपने खेती-पालन के कामों में अधिक सक्रिय हो पाते हैं।

पीएम किसान किसानो के हित में चलाई जाने वाली एक कल्याणकारी योजना है जो सीधे केंद्र से चलाई जाती है। इस योजना का लाभ सीधे किसानो को होता है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए की सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है। यह राशि 2000 रुपए की 3 किश्तों के रूप में प्रदान की जाती है। PM Kisan 2023 के निम्न लाभ है –

InstallmentMonth
Rs. 2000अप्रैल से जुलाई
Rs. 2000अगस्त से नवंबर
Rs. 2000दिसंबर से मार्च

PM Kisan benefits:

  • इसमें 6000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • यह राशि सीधे किसान के बैंक खाते में दी जाती है।
  • इस राशि का प्रयोग किसान किसी भी रूप में कर सकता है।
  • यह सीधे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है।
  • किसान स्वयं PM kisan kyc online घर बैठे कर सकता है।
  • pmkisan.gov.in पोर्टल से किसान pm kisan registration कर सकता है।
  • PM Kisan App और PM Kisan Website के माध्यम से सीधे PM kisan Beneficiary Status 2022 देखा जा सकता है।

इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कई लाभ है। आप घर बैठे इस योजना का लाभ ले सकते है। अगर आपने अभी तक पीएम किसान आवेदन नहीं किया है तो आप आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपके पास अपनी जमीन की नकल (भू नक्शा) होना आवश्यक है।

PM Kisan Installment Status Check

पीएम किसान किश्त की जानकारी कैसे देखें: इसके लिए आपको पीएम किसान निधि योजना (PM-KISAN) की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर आप “Beneficiary Status” पर क्लिक करेंगे, जिससे आपको एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना Aadhaar number, account number या mobile number डालना होगा और उसके बाद “Get Data” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना किसान प्रोफाइल और किश्त की जानकारी मिल जाएगी।

पीएम किसान सम्मान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाए
  2. फार्मर कोर्नर में दिये गए विकल्पों में से PM kisan Beneficiary Status का चयन करें
  3. आपने आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करे, captcha डाले, और Get Data पर क्लिक करें
  4. अपने PM Kisan Installment Status Check की स्थिति को चेक करें

इस तरह आप अपने आधार नंबर की मदद से अपना पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते है। यदि PM kisan status 2022 adhar card से चेक करने में असक्षम है है तो कृपया अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें। इस प्रकार बताए गए अनुसार आपके सामने आपके पीएम किसान किश्त की स्थिति आपके सामने आ जाएगी। इसमें आप pm kisan status list देख सकते है।

SIMILAR POST: PM Jan Dhan Yojana PMJDY 2020 | प्रधानमंत्री जन धन योजना

PM Kisan Registration No Check

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर P Kisan Yojana register करते समय दिया जाने वाला एक reference नंबर है जिसकी सहायता से PM Kisan Status Check किया जाता है। यदि आपका पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो ऐसी स्थिति मे आप उसे पुनः प्रपट कर सकते है। pm kisan registration no check इस प्रकार करें –

  • pmkisan.gov.in पर जाए
  • फार्मर कोर्नर में दिये गए विकल्पों में से PM kisan Beneficiary Status का चयन करें
  • Know your registration number पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर करें और सबमिट करें।

इस प्रकार आप अपने पीएम किसान पंजीयन क्रमांक पता कर सकते है। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क कर सकते है।

SIMILAR POST: Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana PMGKY गरीब कल्याण योजना

PM Kisan KYC Updates

इस योजना के सभी लाभार्थी को केवाईसी के माध्यम से सत्यापन करवाना आवश्यक है। अगर आपने PM Kisan eKYC नहीं करवाया है तो आगामी दिनो मे आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत दी जाने वाली रकम रोक दी जाएगी। अतः आप 31 अगस्त 2022 तक अपना केवाईसी अवश्य पूरा करावे।

Form NamePM Kisan Yojana eKYC
Is requiredYes
MethodOnline eKYC using Aadhaar
Required Documents1. Aadhaar
2. Mobile Number
Official websitepmkisan.gov.in
Last date31 August 2022

How to Update PM Kisan Yojana eKYC Online

पीएम किसान केवाईसी करने के लिए आपकोकाही जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे eKYC कर सकते है। पीएम किसान ई-केवाईसी करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर और उसमें मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। आधार कार्ड की सहायता से पीएम किसान योजना केवाईसी करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

PM Kisan Yojana KYC
PM Kisan Yojana KYC Online
  1. PM Kisan Official site pmkisan.gov.in पर जाए।
  2. Farmer ऑप्शन में से eKYC पर क्लिक करें
  3. अपना आधार नंबर दर्ज करे और सर्च बटन पर क्लिक करें
  4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send ओटीपी पर क्लिक करें
  5. अपने फोन में प्राप्त OTP दर्ज करें और सबमिट करें।
  6. अब आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए Send OTP पर क्लिक करें
  7. अपने फोन पर प्राप्त छः अंको के OTP को दर्ज करें और सबमिट करें।

अब आपके सामने “Your eKYC is done” का संदेश प्राप्त होगा। अतः अब आपका PM Kisan eKYC सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है।

Frequently Asked Questions

PM Kisan की अगली किश्त कब आएगी?

पीएम किसान की अगली किश्त अगस्त माह में सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। आप अपने आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर से अपना पीएम किसान स्टेटस चेक भी कर सकते है। इसके लिए आपको पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा।

पीएम किसान की केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान योजना हेतु केवाईसी करना जरूरी है। इसके लिए आप pmkisan.gov.in पर जाकर अपने Aadhaar number और OTP की सहायता से eKYC सम्पन्न कर सकते है अथवा नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर PM Kisan biomatric KYC भी कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि 3 किश्तों के माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। प्रत्येक किश्त 2000 रुपए की होती है।

क्या मैं पीएम किसान के लिए पात्र हु?

देश का प्रत्येक व्यक्ति जिसके पास कृषि भूमि है एवं योजना के शर्तो को सुनिश्चित करता है वह पीएम किसान सम्मना निधि योजना हेतु पात्र है। वह पीएम किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल से आवेदन कर सकता है।

One Comment

Comments are closed.