Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2023 – PMGKY गरीब कल्याण योजना

आज मैं आपको इस आर्टिकल में भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाली योजनाओं में से एक Pm Garib Kalyan Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana क्या है? Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana 2021 योजना के उद्देश्य की अगर बात करें तो PM Garib Kalyan Yojana के माध्यम से मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के समय आम जनता की हालत को देखते हुए सभी गरीब परिवार को प्रति माह 500 रूपये देने का एलान किया था।

आज इस आर्टिकल में मैनें इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता और आवशयक दस्तावेज़ क्या हैं, आप गरीब कल्याण योजना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि के बारे में बताया है, जिससे आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकें.

PMGKY 2020 1
PM Garib Kalyan Yojana Online PMGKY

PM Garib Kalyan Yojana 2023 (PMGKY)

पीएम गरीब कल्याण योजना, सन् 2016 में भारत सरकार द्वारा शुरु की. यह योजना कराधान कानून अधीनियम 2016 के दूसरे संशोधन का एक हिस्सा हैं.  Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana का मुख्य उद्देश्य था कि कर (Tax) चोरी करने वाले धन को इक्कट्टा किया जाए, और इस काले धन को गरीब लोगों के कल्याण के लिए उपयोग में लाया जाए. परंतु यह योजना विफल होने के कारण 2016 से 2017 तक ही वैध थी. 

इसके पश्चात् 2020 में भारत में कोरोना महामारी का दौर चल रहा था. सभी जगह लोग बीमारी से ग्रस्त हो रहे थें. सारे देश में लॉकडाउन के चलते दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीज़े भी मुश्किल से उपलब्ध हों पा रहीं थीं. इसी वजह से भारत सरकार द्वारा गरीबों की आजीविका मे मदद करने के लिए मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार किया गया, जिसमें गरीब लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की गई. 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2020 जिसका मुख्य कार्य देश में सभी वर्गों के लोग जैसे किसानों, महिलाओं, प्रवासी मज़दूर, ग्रामीण और शहर के गरीब आदि. जो Covid-19 महामारी से प्रभावित हुए उन्हें राहत पहुंचना हैं. Pmgky के अंतर्गत कई और योजनाएं शुरु की गई. जिसका विवरण आगे विस्तार से बताया गया है.

पीएम गरीब कल्याण योजना पैकेज के अन्तर्गत सुविधाएँ

मार्च 2020में भारत सरकार ने Covid-19 माहामारी से पीड़ित लोगों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की. जिसे पीएम गरीब कल्याण योजना पैकेज भी कहते हैं, जिसमें भारत सरकार की गरीबों के लिए योजनाएं 2021 की घोषणा की. साथ ही भारत की वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमन द्वारा 1.70 लाख करोड़ रू की राहत राशि की घोषणा की गई. 

Pmgky पैकेज के तहत की गई घोषणाएं निम्नलिखित हैं. 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

यह योजना भारत सरकार ने महामारी के वक्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए शुरु किया हैं. Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana का उद्देश्य परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 5 किलो चावल या गेहूं साथ ही प्रति परिवार 1 किलो चना दाल प्रदान की जायेगी. अन्त्योदय अन्न योजना और राशन कार्ड धारक सभी परिवार इस योजना के पात्र हैं. पहले यह योजना तीन महीने तक के लिए थी जिसे बढ़ाकर नवंबर 2020 तक कर दिया था.

1. सभी स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारीओ के लिए बीमा योजना 

Garib Kalyan Yojana के अन्तर्गत कोरोना के ग्रस्त रोगियों का इलाज करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मीओ के लिए बीमा किया है. इस योजना में Covid से सम्बन्धित ड्यूटी करते समय दुर्घटना, आकस्मिक मृत्यु, Covid की वजह से मृत्यु शामिल हैं. स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मृत्यु होने पर उनके परिवार को मुआवजा की राशि दी जाएगी.

Pm Garib Kalyan Yojana 2021 में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ कर्मी जैसे नर्स, कंपाउंडर, डॉक्टर वा विशेषज्ञ, आशा कार्यकर्ता, आउटसोर्स कर्मचारी, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले, एम्बुलेंस और मृत्यु वाहन के चालकों, वाडबॉय, सफाई कर्मचारी, पेरामाडिक्स, तकनीशियन आदि अन्य सभी स्वास्थ कार्यकर्त्ता शामिल हैं.

2. किसानों को अग्रिम भुगतान

सरकार द्वारा Covid के दौरान देश का लगभग 8.7 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की पहली किस्त 2000रू दी गई. यह वर्ष 2020 – 2021 में दिया जाना था, पर Covid में किसानों को समर्थन देने के लिए यह अप्रैल 2020 में दिया गया. 

3. गरीब परिवार के लिए मुफ्त सिलेंडर

Covid के समय अप्रैल 2020 तीन माह के लिए, भारत में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी लगभग 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर दिए गए.

4. मनरेगा श्रमिकों की सहायता

मनरेगा के श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के लिए मनरेगा मजदूरी को 20रू से बढ़ा दिया गया और प्रति व्यक्ति 2000रू तीन माह के लिए दिए जाए. लगभग 13.5 करोड़ परिवार इसमें शामिल हैं.

5. विधवा, वरिष्ठ और विकलांगों की सहायता

भारत सरकार ने वरिष्ठ और विकलांगों की सहायता करने के लिए वृद्ध विधवा महिलाओ और विकलांग लोगों को तीन माह तक 1000रू प्रदान किए गए.

6. ईपीएफ (Epf) में बढ़त

भारत सरकार द्वारा तीन महीने तक 24 फीसदी ईपीएफ कंट्रीब्यूशन कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में भेजी जायेगी. इस योजना के पात्र वो लोग होंगे जिन कंपनी में 100 या इस से अधिक कर्मचारी तथा जिनकी आय कम से कम 10,000 हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फॉर्म कैसे भरें?

भारत सरकार द्वारा अभी किसी भी प्रकार की कोई भी प्रक्रिया नहीं बताए हैं जिसमें गरीब कल्याण योजना फॉर्म Online Apply किया जा सकें. गरीब कल्याण योजना फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह भरने की उचित जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. आप अपने नजदीकी यदि आप Garib Kalyan Yojana 2021 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी राशन दुकान में अपना राशन कार्ड दिखा कर राशन प्राप्त कर सकते हैं.

पीएम गरीब कल्याण योजना की विशेषताएं

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2021 कि निम्नलिखित विशेषताएं हैं.

  • भारत सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा ग्रामीण और शहरी के गरीब लोगों को 5 किलो चावल/गेहूं और 1 किलो चना दाल प्रदान किया गया.
  • पीएम राहत पैकेज में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता जैसे डॉक्टर, नर्स, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिक्स, सफाई कर्मचारी, वॉडबॉय आदि  को चिकित्सा बीमा प्रदान किया गया.
  • पीएम गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों, वृद्ध विधवा महिलाओं और विकलांगों को तीन माह तक 1000रू की वित्तीय सहायता प्रदान की.
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मनरेगा श्रमिकों का वेतन 182 रू से बढ़ा कर 202 रू कर दिया गया, जिसके कारण करोड़ों गरीब परिवार को लाभ प्राप्त हुआ.
  • पीएम गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से सभी जन धन खाता धारक महिलाओं को हर महीने 500 रू दिए गए.
  • पीएम गरीब कल्याण योजना द्वारा किसानो को साल में तीन बार 2000 रू की राहत राशि प्रदान की जाती हैं.

किन-किन को और केसे मिलेगा ये पैसा

अब सबका सोचना ये हे की आखिर ये पैसा किन-किन लोगो को मिलेगा और केसे मिलेगा? क्या इसके लिए कोई आवेदन करना होगा?

जी नहीं इसके लिए आपको किसी तरह का कोई आवेदन नहीं करना है | जेसा की आप सबको पता है की मोदी सरकार ने एक योजना चलाई थी जिसे आप “जन धन योजना” के नाम से जानते है इसका मकसत था की सभी गरीब परिवार को बैंकों से जोड़ा जाये ताकि उनका सरकार का पैसा सीधे उनके खातो के माध्यम से उन्हें मिले | जेसा की आपको ज्ञात हे की ये खाते घर की मुखिया महिला के खोला गया था | तो अब 1.70 लाख करोड़ की राशी इन सभी (खातो ) Account में भेजी जा रही है | 20 करोड़ महिलाओ को ये राशी उनके खातो के माध्यम से भेजी जा चुकी है , आप अपने जन धन खाते को बैंक में जा कर चेक करवा सकते है | और जल्द ही उनको आगे की किस्ते उनके जन धन खाते में भेज दी जाएगी.

SIMILAR ARTICLE: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) – pmkisan.gov.in

कब मिलेगा पैसा

ये पैसा आपको अप्रैल, मई और जून माह के पहले और दूसरे सप्ताह के भीतर मिल जायेगा | हमें ज्ञात है की अप्रैल में यह पैसा 3 अप्रैल से सबके खाते में डालना प्रारंम कर दिया है और ये राशि 10 अप्रैल तक उन्हें मिलती रहेगी | अनुमान यही लगाया जा रहा है की अगले माह की किस्त भी इसी तरह मिलेगी | और जून में भी यही पैटर्न रहेगा | देखिये सबको एस साथ पैसा नही भेजा जा रहा है तो ध्यान रहे की आपको अप्रैल में जिस तरह पैसा मिला था जिस भी तारीख को आपके खाते में पैसा आया था कुछ इसी तरह आगे भी आएगा तो आप जरा भी बैंक में जा कर भीड़ न करे इससे बैंक कर्मियों और आप सभी जनता को ही परेशानी होनी है तो आप लोग इसका विशेष ध्यान रखे |

जिन्हें पैसा नही मिला वो क्या करे

मोदी सरकार अपने एक्सपर्ट की मदद से सबको 500 रूपये की राशि पंहुचा रहे है फिर भी 100% मे से 10% से 15% प्रतिशत परिवार ऐसे है जिन्हें ये राशि नही मिली है तो वो चिंता न करे सरकार उन्हें ये राशि जल्द ही उनके जन धन खाते में पंहुचा देगी आपको किसी तरह का कोई आवेदन नहीं करना है | यदि आपको फिर भी पैसा नही मिलता है तो आप अपने पंचायत में जा कर इसकी सुचना दे सकते है या आपको क्यों पैसा नही मिला उसकी जानकारी आप वहा से ले सकते हे | आपको ये पता होना चाहिए की आपका खाता जन धन वाला खाता ही हो क्युकी यह राशि केवल उन्ही खातों में भेजी जा रही है|

YOU MAY READ: प्रधानमंत्री जन धन योजना

Conclusion 

कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न वर्गो के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत हुई. जिसका मुख्य उद्देश किसानों, महिलाओं, प्रवासी मज़दूर, ग्रामीण और शहर के गरीबो, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांको का दैनिक जीवन को बनाए रखने में मदद की हैं. आज मैंने आपको अपने आर्टिकल में पीएम गरीब कल्याण योजना और योजना के तहत राहत पैकेज के बारे में संपूर्ण जानकारी दी हैं. आशा हैं यह जानकारी आपको पसन्द आई होगी. धन्यवाद!

SOURCE:

गरीब कल्याण योजना कब शुरू की गई थी?

गरीब कल्याण योजना 2016 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी.

जन धन खाता क्या है?

आपको जो राशि मिलनी है वो जन धन खाते में ही मिलनी है तो आपको पता होना चाहिए की ये खाता किस तरह काम करता है | तो ध्यान दे की ये खाता आपको किसी भी बैंक में 0 रूपये में खोल दिया जायेगा और यही आप जन धन खाता खुलवाते है तो आपको चिंता करने की जरा भी जरूरत नही है की यह खाता कही बंद न हो जाये | ये खाता आपको वे सारी सुविधाएँ देता है जो आपको दूसरे खाते देते है | आप अपने जन धन के पैसे जो आपको सरकार देती है आप इसे ATM से भी निकलवा सकते है जो की सभी को मिला है।

2 Comments

Comments are closed.