ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए -Online घर बैठे पैसे कमाने के 12 बेहतरीन तरीके

क्या आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आज इस आर्टिकल में आप ऑनलाइन पैसे कमाने के 12 बेहतरीन तरीकों के बारे में जानेंगे। Online पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है, अगर आप नीचे बताए गए तरीकों में से किसी एक पर भी अच्छे से और सही दिशा में मेहनत करते हैं. तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन हजारों-लाखों रूपए कमा सकते हैं.

लोगो के अक्सर सवाल रहते है की वे online paise कैसे कमाए, WhatsApp se paise kaise kamaye, Google se paise kaise kamaye, ghar baithe online paise kaise kamaye और भी बहुत सारे सवाल। ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए के चक्कर में काई बार लोग फ्रॉड में फस जाते हैं। इसलिय मैं लेकर आया हूं एक पूरी लिस्ट जिसमे है real top 10 online earning methods.

Online Paise Kaise Kamaye - 10 तरीके घर बैठे पैसे कमाने के

Tips before Start Online Earn Money

आपने कई जगह अलग-अलग जगह सुना होगा की आप WhatsApp से पैसे कैसे कमा सकते है, Google से पैसे कैसे कमाए लेकिन Online पैसा कमाने से पहले आपको यह तय करने होगा की आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जो भी तरीका अपनाएं आपको उसे शुरू करने से पहले उस field से जुड़ी पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें और नीचे बताए गए पॉइंट्स पर जरुर गौर करें।

  • आप जो field select करेंगे उसके बारे में आपको कितना नॉलेज है.
  • उस फ़ील्ड मे आपकी कितनी रुचि है
  • आप कितना investmant कर सकते है
  • आपका target क्या है और उसका आपके पास क्या planning है

चलिये, अब अब जानते है की घर बैठे online paisa kaise kamate hai इसके 12 बेहतरीन तरीकों के बारे में जान लेते हैं.

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (10 बेहतरीन तरीके)

ये है 12 लीगल तरीके जिनसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं –

1. Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाए

आज के टाइम मे ब्लॉग से पैसा कमाना one of best ways to earn money online बन गया है। मेरी तरह पूरे संसार मे घर बैठे लोग ब्लॉग बनाकर महीनो मे हजारो से लाखो रुपए कमा सकते है। मैं ऐसे लोगो को जानता हु जो $6000 अर्थात 469917 रुपए से ज्यादा प्रतिमाह कमाई करते है। ब्लॉगिंग एक full-time work और part-time work दोनों है। आप इसे अपने रेगुलर जॉब के साथ भी कर सकते है और बाद में full time work भी कर सकते है।

ब्लोगिंग यानि एक ब्लॉग website बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना का सबसे बढ़िया तरीका है। इसके लिए आप किसी भी टॉपिक पर एक ब्लॉग बनाने की जरूरत होती है। इसके बाद उस टॉपिक पर आपको नए पोस्ट पब्लिश करना होता है। इसके बाद उस ब्लॉग पर advertisment दिखाकर पैसे कमा सकते है। Blogging से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक टॉपिक सिलैक्ट करना पड़ेगा जिस पर एक ब्लॉग बनाकर उसमे रेगुलर कंटैंट लिखना पड़ेगा। ज्यादा ट्रेफिक आने के बाद आप पैसा कमा सकते है जिसके बारे मे आगे जानते है।

ब्लॉग शुरू करने के लिए New Blogging Ideas/Niche

आज के समय में ये कुछ high-paid blogging ideas है। इन टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर आप ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

  • Online Job Portal Site – Most Popular These Days
  • Health
  • Tech blogging
  • Small news website
  • Education website
  • Finacial website
  • Other micro-niche blogging

ब्लॉगिंग कैसे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके –

Blog बनाकर पैसे निम्न तरीको से कमाए जा सकते है –

  • ब्लॉग पर Google Adsense से पैसे कमाए

अगर आपका ब्लॉग बढ़िया पर्फ़ोर्म करता है और आपके ब्लॉग पर बढ़िया traffic आती है तो आपको Google Adsense का approval लेना होगा जिसके बाद गूगल adsense आपके ब्लॉग पर Ads शो करेगा और आपको click के हिसाब से पैसे मिलेंगे।

अगर आपको Google Adsense किसी वजह से नहीं मिल पाता है तो आप others ads service को try कर सकते है। इसके लिए मैंने पहले एक पोस्ट लिखी है जिसे आप पढ़ सकते है।

  • Blog पर affiliate Marketing से पैसे कमाए

एक बढ़िया ट्रेफिक वाले ब्लॉग पर सबसे ज्यादा पैसा affiliate marketing से कमाया जा सकता है। अगर आपको पता नहीं है की Affiliate Marketing क्या होता है तो बता दु की इसमे दूसरी वैबसाइट जैसे Amazon, Flipkart आदि के products को sale करवाना पड़ता है जिसमे हमे margine मिलता है। अगर आपका ब्लॉग gadgets and mobile से संबन्धित है तो ये आपके लिए फायदेमंद होगा।

अगर आपके पास पहले से blog है तो आप एक बार इसे जरूर try करे। Google Adsense के साथ affiliate marketing से मेरे revenue मे 20% से 30% इजाफा हुआ और आपने वाले दिनो मे और भी होगा।

  • ब्लॉग बनाकर खुद की सर्विस देकर पैसे कमाना

अगर आप कोई काम जानते हो और इंटरनेट की मदद से client ला सकते है। कई लोग ब्लॉगिंग से ट्रेफिक को ब्लॉग पर लाते है। इस ब्लॉग का उपयोग वह अपने business promotion करने के लिए करते है। इससे ज्यादा लोग उनके business के बारें में जान पाते है और उनकी sales बढ़ती है। तो आप भी इस तरीके का उपयोग कर अपने business को प्रोमोट कर सकते है।

2. YouTube से पैसे कमाए

YouTube इन दिनो मे best online earning source बन गया है। आप YouTube पर channel बनाकर लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। इसके लिए आपके पास बढ़िया quality content होना चाहिए। कुछ लोगो का मानना है की YouTube पर केवल ads से ही कमाई की जा सकती है लेकिन ये गलत है। जब आपके Youtube पर Subscriber बढ़ जाएं तो यूट्यूब पर आप Adsense से Ads लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

ऐड्स के अलावा आप किसी service अथवा product को promote करके, या फिर किसी प्रोडक्ट के बारे में Reviews देकर और उस Product को खरीदने के लिए नीचे Description में उस product की purchase link देकर भी आप affiliate marketing करके पैसा कमा सकते है।

2016 से बाद YouTube पर जीतने नए channel create हुये होंगे शायद इससे पहले नहीं हुए। YouTube पर success के लिए आपके पास बढ़िया टॉपिक और बढ़िया content दोनों होना चाहिए। YouTube पर पहले से ही काफी ज्यादा competition है इसलिए आपको अपना बेहतर तरीके से काम करना होगा ताकि जल्दी से आपका चैनल growth करे।

3. Affiliate Marketing से

Affiliate MArketing आज के टाइम का one of the best earning method बन गया है। आप इसे blogging, YouTube, Facebook, Instagram आदि के साथ use करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

अब कितना कमा सकते है ये आपके टॉपिक पर ही निर्भर करेगा लेकिन फिर भी काफी सारा पैसा कमाया जा सकता है। आप affiliate marketing की मदद से Adsense से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास एक high traffic website ,blog अथवा Youtube Channel है या फिर एक बढ़िया community भी है तो आपके पास Affiliate MArketing करके काफी बढ़िया मौका है पैसा कमाने का।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अपने ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल पर Visitors अथवा Viewers के साथ किसी Product के Review शेयर करने होंगे और उन्हें ये बोलना है, कि अगर आपको ये प्रोडक्ट पसंद आए या फिर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं, तो इसकी Purchase Link आपको नीचे Description में दी गई है. आप वहाँ से इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. जब कोई भी यूजर आपके द्वारा दी गई purchase link से product को खरीदता है, तो आपको उस पर कमीशन मिलता है.

अगर आपके ब्लॉग पर High traffic हो तो मैं आपको एक बढ़िया affiliate program जॉइन करे जैसे की VCommission.

अगर आपके पास low traffic है तो आप Cuelinks को try करे। क्योकि इसमे आपको approval आसानी से मिल जाएगा।

4. E-Commerce Website बनाकर

E-Commerce बाज़ार field मे फ्युचर मे सबसे ज्यादा पैसा है। क्योकि लोग धीरे-धीरे ऑनलाइन shopping मे ज्यादा रुचि लेने लगे है। अगर आपके पास भी कोई unique आइडिया हो तो आप अपनी खुद की एक E-Commerce shopping website शुरू कर सकते है। अगर आपके पास कोई दुकान है तो आप डाइरैक्ट अपना सान एक शॉपिंग साइट बनाकर बेच सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी ब्रांडिंग ऐड advertisment करनी होगी। आपको शुरुआत मे customers को बढ़िया ऑफर देने होंगे लेकिन बाद मे आपको profit नजर आने लगेगा।

Online Shoping website बनाने के लिए आप WordPress + WooComerce का use कर सकते है। इसके लिए आपको

की जरूरत होगी। इन तीनों को खरीदने के लिए आपको उनके नाम के आगे buy पर click करे। Domain आपको सस्ते मे BigRock और GoDaddy पर 500 रुपए प्रतिवर्ष मे मिल जाएगा जबकि hosting आप अपने हिसाब से ले सकते है। Hosting पर ज्यादा सहायता के लिए यहा क्लिक करके पढे

5. Freelance वेबसाइट Fiverr से पैसे कमाएं

अन्य अगर आपको कोई काम आता हो तो आप घर बैठे अन्य लोगों का काम करके पैसे कमा सकते है। Fiverr एक वैबसाइट है जहाँ आप अपनी रुचि के हिसाब से लोगो का काम कर देगे तो बदले मे आपको पैसे मिलेंगे।

Fiverr पर हर काम के बदले आपको पैसे मिलेंगे जिसकी शुरुआत $5 यानि की लगभग ₹340 से होती है। इसमे web developing, app making, content writing, website making, logo design आदि काम सबसे ज्यादा मिलते है। इसके अलावा भी कई वैबसाइट है लेकिन Fiverr सबसे भरोसेमंद मानी जाती है।

6. Content Writer बनके पैसे कमाएं

अगर आपको लिखना पसंद है, तो आप Online Content Writing के जरिए भी अच्छी इनकम कर सकते हैं. बहुत से Blogger और Website के Owner अपने ब्लॉग के लिए खुद से आर्टिकल नहीं लिख पाते और इसके लिए उन्हें Content Writer की जरूरत होती है. आप विभिन्न जॉब Portal जैसे LinkdIn, Freelancer.com, Fiverr, Naukri.com से ऑनलाइन Part Time या फिर Full Time Content Writer Job ढूंढ सकते हैं और ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग जॉब करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

7. Delivery Boy बनकर पैसे कमाएं

आज के टाइम मे लोग सब कुछ घर बैठे order देना पसंद करने लगे है। अगर आपके पास कोई काम नहीं है और आपके पास bike या scooter है तो आप Zomato and Swiggy पर food delivery करके भी पैसा कमा सकते है। आप अपने free टाइम मे भी इसे कर सकते है। इसमे आप जितना काम करेंगे उतना ही आपको पैसा मिलेगा इसलिए टाइम की कोई पाबंदी नहीं होती है।

8. Online समान बेचकर पैसे कमाएं

आपको क्या लगता है की Amazon और Flipkart जैसी वैबसाइट पर जो भी products मिलते है वे सब वे खुद ही बेचते है? ऐसा नहीं है, कुछ आप और हमारी ही तरफ लोग अपना समान सीधा ऑनलाइन बेचते है।

उन सबकी तरह आप भी अपना कोई भी समान Amazon और Flipkart जैसी वैबसाइट पर बेच सकते है। बदले मे आपको आपके समान का पैसा मिलेगा जिसमे से थोड़ा सा हिस्सा websites खुद के पास रख लेती है।

9. Food Products बेचकर

आपने Zomato और Swiggy का नाम तो ज़रूर सुना होगा जो online food delivery का काम करते है। अगर आपका अपना कोई restaurant है तो आप अपने Food products direct Zomato और Swiggy पर बेच सकते है।

इन websites से जुडने के बाद आपके पास सिर्फ ऑर्डर आयंगे जिसे टाइम पर बनाकर ready रखना होगा। Zomato और Swiggy खुद ही आपके पास से food Pick कर लेगा और आपका पैसा सीधा आपके अकाउंट मे जमा कर दिया जाएगा।

10. Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं

आप Whatsapp से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते, व्हाट्सऐप से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नामी कम्पनियों जैसे Amazon, Flipcart जैसी Companies के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर उनके प्रोडक्ट की Link आप Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं. जब कोई भी उस Product Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है.

इसके अलावा इंटरनेट पर कई ऐसे Shopping App ऐप जैसे Meesho, जिनके प्रोडक्ट्स के कैटलॉग आप सिलेक्ट करके अपने Whatsapp पर स्टेटस के जरिए या फिर किसी को पर्सनली शेयर करके या फिर ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. अगर कोई भी उस product को खरीदना चाहता है, तो आप उस पर अपना कमिशन लगाकर उस प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं.

11. Apps Se paise kaise kamaye

Online ऐसे बहुत सारे apps availible है जिनहे download और refer करके paise कमा सकते है। उदाहरण के लिए MPL जैसे apps से आप पैसा कमा सकते है।

इसके अलावा आप Google Pay, PhonePe जैसी application से भी पैसा कमा सकते है। बस आपको नीचे दी गयी लिंक से app download करना है और register करके दूसरों के मोबाइल मे लिंक भेजना होता है।

12. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी website है जहां पर आप link को शॉर्ट करके पैसे कमा सकते है। आपको कोई भी link को उन website पर जाकर enter करने पर आपको एक नई link मिलेगी जिसे आपको share करना होगा।

जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा आपको उसका पैसा मिलेगा। ऐसी बहुत सारी website है जिनमे से फ़ेमस है –

सारांश

उम्मीद है, कि अब आप ऊपर बताए गए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को अच्छे से समझ गए होंगे इनमें से किसी एक पर भी अगर आप अच्छे से काम करते हैं, तो आपको ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

FAQ’s

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या चाहिए?

ऑनलाइन मनी अर्निंग करने के लिए आपका पूरा काम घर बैठे होगा। इसके लिए आपके पास जरूरत के कई समान छाइए होंगे। इनमे में आपके personal experince से एक लिस्ट बताने वाला हु जिनकी आपको जरूरत पड़ेंगे।
1. एक लैपटाप या कम्प्युटर
2. फास्ट इंटरनेट कनैक्शन
3. मोबाइल
4. बेसिक इंटरनेट जानकारी

Online पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके कौन से हैं?

Blogging, Youtube Channel, Affiliate Marketing, Google Adsense, Freelancing आदि पैसे कमाने के बहुत ही बेहतर तरीके हैं.

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं?

वर्तमान में Instagram Reels, Youtube Shorts और Facebook Videos बहुत ही Trend चल रहा है. आप भी इनके जरिए ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

5 Comments

  1. kya aap mujhe ispar aik backlink doge paise kaise kamaye mai aap ko apane blog me backlink dunga

Comments are closed.