OnePlus Nord CE 3 Lite: गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ OnePlus का नया 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा, 8GB रैम और 5000mAh कि जबरदस्त बैटरी

OnePlus Nord CE 3 Lite:- OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन, जो मस्त डिजाइन और IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन, 16MP सेल्फी कैमरा, 128GB और 256GB रोम के साथ आता है.

Redmi 13R 5G 28

Qualcomm Snapdragongb के चिपसेट के प्रोसेसर वाले वनप्लस फोन में 8GB की रैम 108MP 2MP और 2MP के तीन कमरे 6.72 इंच की अच्छे रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले स्क्रीन और 5000Ah क्षमता की बैटरी दी जाती है.

यदि आप OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस लेख में सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत, छूट और अन्य जानकारी मिल जाएगी.

Display: इस स्मार्टफोन की मस्त डिस्प्ले आपको 1080×2400 पिक्सल के स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ मिलेगी। यह एक IPS LCD डिस्प्ले है, जो 550 नीट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है और इसका साइज 6.72 इंच का है.

Camera: इस फोन में 108 मेगा पिक्सल का वाइड कैमरा, 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा और 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रदान किया गया हैं.

RAM And ROM: इस फोन में 8GB की रैम दी गई है और 128GB और 256GB का रोम के ऑप्शन आते हैं.

Processor: इस वन प्लस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm SM6375 Snapdragon Octa Core प्रोसेसर देखने को मिल जाता है और यह फोन Android 13 के ओएस पर चलता है.

Battery: One Plus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी आती है। यह फोन 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है.