OnePlus 12 vs Samsung Galaxy S24: अपकमिंग स्मार्टफोन, OnePlus 12 vs Samsung Galaxy S24 दोनो मे से कौन-सा है बेहतर?

OnePlus 12 vs Samsung Galaxy S24:- स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आज चीन में वनप्लस 12 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जिसमें क्वालकॉम का नया चिपसेट और वायरलेस चार्जिंग मिलने की बात कही जा रही है, जो कंपनी पहली बार देगी। ये स्मार्टफोन भारत में 2024 जनवरी में लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस के अलावा कोरियन कंपनी सैमसंग भी अपना नया प्रीमियम फोन Galaxy S24 को लॉन्च करने वाली है। जिसकी कई तरह की खबरे सामने आ रही हैं। फिलहाल जो लीक्स सामने आएं हैं आज हम उसके आधार पर दोनों फोन के कंपैरिजन कर बताने जा रहे है कौन-सा आपके लिए बेस्ट है।

Oneplus 12 के स्पेक्स वनप्लस के इस फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मिलने की उम्मीद है जो बढ़िया परफॉर्मेंस करेगा। इसमें आपको OLED LTPO की डिस्प्ले मिलेगी, जो 2K रिज़ॉल्यूशन में मिलेगी। वनप्लस के इस फोन में 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। जिसमें 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलती हैं।

Samsung Galaxy S24 के स्पेक्स कोरियन कंपनी के इस सीरीज की बात करें तो ये भारत में 17 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। इस फोन में आपको एलुमिनियम की जगह टाइटेनियम फ्रेम मिलेगा और एक फ्लैट डिस्प्ले साथ में होगी। लीक्स की माने तो इस सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट में Exynos चिप और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC का सपोर्ट मिल सकता है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की तरह इसके S24 अल्ट्रा में 200MP का कैमरा साथ मिलेगा। साथ ही फोन में कई AI फीचर्स भी मिलेंगे।

कौन-सा स्मार्टफोन होगा बढ़िया ?

दोनों ही फोन अपने-अपने सेगमेंट में बेस्ट होने वाले हैं। वनप्लस के फोन में नया चिपसेट, बढ़िया कैमरा, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉइड 14 का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीं, सैमसंग के फोन में कंपनी टाइटेनियम फ्रेम और AI फीचर्स भी मिलेंगे जो स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाएंगे। कीमत की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन की कीमत अलग रहने वाले हैं। बाकी रही बात इनमें से कौन सा बेस्ट है,तो वह आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं हालांकि अभी इसके लॉन्च होने में समय है।