NEFT क्या है – NEFT से पैसे कैसे भेजें?

अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्सन करते हैं, तो आपने कभी न कभी NEFT का नाम जरुर सुना होगा, पर क्या आप ये जानते हैं, कि NEFT Kya Hai और इससे पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं. अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं कि NEFT, एक बैंक से किसी दूसरे बैंक में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की एक फ़ास्ट एंड सिक्योर प्रणाली है.

देखा जाए तो आजकल अधिकतर लोग कहीं पेमेंट करने के लिए या किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्सन करना ही पसंद करते हैं, जिसके लिए वर्तमान में बहुत विकल्प मौजूद हैं, Net Banking, Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि ऐसा ही एक Online Money Transfer System है – NEFT.

इसलिए आज इस लेख में आप NEFT से जुड़ी सबी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे NEFT क्या है, यह कैसे काम करता है और एनईएफटी से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं औए कैसे प्राप्त करते हैं, इसके बारे में डिटेल में जानेंगे।

NEFT Kya Hai

NEFT Kya Hai?

NEFT (National Electronic Funds Transfer) ऑनलाइन पैसे Transfer करने की एक प्रणाली है। NEFT से किसी एक Bank Account से अन्य Bank Account में पैसा भेजा या प्राप्त किया जाता है। NEFT प्रणाली की सहायता से पूरे देश मे किसी भी NFET enabled बैंक ब्रांच में तेज़ और सुरक्षित तरीके से पैसा भेजा जा सकता है।

NEFT की सहायता से किसी भी bank के किसी भी खाते मे पैसा भेज सकते है। इसके लिए आपको जिस खाते मे पैसा भेजना है उसका bank account number, ब्रांच का IFSC Code, खाता धारक का नाम पता होना अनिवार्य है।

NEFT प्रणाली का संचालन RBI (Reserve Bank of India) करता है। इसकी शुरुआत सन 2005 हुई थी। यह सुविधा बैंक के ग्राहको को दी जाती है जिसकी सहायता से ग्राहक आसानी और सुरक्षित तरीके से अपने बैंक खाते से किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में ऑनलाइन Money Transfer कर सकते हैं। NEFT निःशुल्क और सुरक्षित है।

NEFT Full Form in Hindi

NEFT Full Form – “National Electronic Funds Transfer” है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण भी कहते हैं. यह नेट बैंकिंग के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की एक ऑनलाइन प्रक्रिया है.

NEFT कैसे काम करता है ?

  • NEFT से Fund अथवा पैसों के लेन-देन के लिए आपके पास Net Banking होना जरुरी है.
  • NEFT के जरिए आप जिसे पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे आपको Beneficiary के रूप में Add New Payee के जरिए ऐड करना होता है, जिसमें आपके पास उस व्यक्ति का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक और बैंक ब्रांच का नाम आदि डिटेल होनी चाहिए, ये डिटेल ऐड करने के बाद ही आप उस व्यक्ति को NEFT के द्वारा पैसे भेज सकते हैं.
  • NEFT में ट्रांजेक्सन बेचों में होता है, जिसे Settlement Timing कहते हैं, इसमें प्रत्येक बैच 30 मिनिट का होता है. NEFT करने का समय सोमवार से शनिवार (दूसरा और चौथा शनिवार छोड़कर) सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक का होता है. NEFT द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसों को रिसीवर के अकाउंट में पहुँचने में कम से कम 3 घंटे तक का समय लग सकता है.

NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

एनईएफ़टी मुख्यतः दो तरीके से होता है। पहला है offline और दूसरा online तरीका।

  1. पहले यानि की offline तरीका bank के ब्रांच मे अपनाया जाता है। इसके लिए आपको बैंक में जाकर fund transfer के लिए पूछना पड़ेगा। NEFT ऑफलाइन माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपको आपके बैंक में जाना पड़ेगा। वहाँ आपको एक फॉर्म fill करना पड़ेगा।
  2. दूसरा या online तरीका बहुत आसान है। Online तरीके में आप internet banking या फोन बैंकिंग की सहायता से घर बैठे किसी को भी उसके बैंक खाते में पैसा भेज सकते है।

Online NEFT से पैसे कैसे भेजे?

NEFT Online Money Transfer के लिए आपके पास मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग होना आवश्यक है। नेट बैंकिंग के लिए आप बैंक की official website पर जाकर रजिस्टर कर सकती है। ऑनलाइन NEFT से पैसे भेजने के लिए ये steps फॉलो करे –

Step 1: Mobile Banking App Download करे –

हर बैंक का अपना एक mobile बैंकिंग app होता है जैसे की Bank of बड़ौदा का Mconnect Plus, ICICI बैंक का iBanking App आदि। इन्हे download करे और sign up या log in करे। इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है। अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो इस पोस्ट को पढ़े -> Open Bank Account Online FREE

Step 2: Money Transfer ऑप्शन पर जाए –

Mobile app में आपको एक Money transfer का ऑप्शन नज़र आएगा। उसे select करे और NEFT Money Transfer को सिलैक्ट करे।

Step 3: Beneficiary add करें –

इसके बाद आपको Beneficiary ऐड करना है, यहाँ Beneficiary से मतलब आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं, इसके लिए आपको उसे Add New Payee के रूप में Add करना. जिसमें आपको Payee के खाते से संबन्धित सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की अकाउंट नंबर, IFSC Code, खाता धारक का नाम इत्यादि। इन्हे भरकर सबमिट कर दें।

Step 5: पेमेंट करें –

Beneficiary select करने के बाद वह रकम एंटर करे जिसे आप भेजना चाहते है। इसके बाद आपको Payment Method को सिलेक्ट करना है, जिसमें आपके सामने 3 विकल्प होंगे – RTGS, IMPS, NEFT इनमें से आप NEFT को सिलेक्ट कर लें और PIN डालें और Proceed to Pay पर क्लिक करें। कुछ देर में सामने वाले व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.

इस प्रकार आप एनईएफ़टी से पैसे भेज सकते है। अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो आप Offline NEFT से भी पैसे भेज सकते है। अगर आपको ऑफलाइन एनईएफ़टी क्या है नहीं पता है तो आगे इसी के बारें में पढे।

Offline NEFT से पैसे कैसे भेजें?

अगर आपके पास net banking या मोबाइल बैंकिंग नहीं है तो आपको आपके बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा। वहाँ आपको रकम के साथ एक फॉर्म भरकर देना पड़ सकता है जिसमे सामने वाले खाते की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी होगी।

तो दोस्तो आप इस प्रकार एनईएफ़टी के माध्यम से किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते है। अगर यह जानकारी कैसी लगी यह हमे comment के जरिये जरूर बताए।

इसके अलावा आप इससे भी तेज़ी के साथ UPI के माध्यम से भी पैसा भेज सकते है। UPI से संबन्धित जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े –

NEFT Charges List

Transection Amount NEFT Charges
10,000 तक 2.50 + GST
10,000 से 1 लाख तक 5 Rs. + GST
1 लाख से 2 लाख तक 15 Rs. + GST
2 लाख से 5 लाख 25 Rs. + GST
5 लाख से ऊपर 25 Rs. + GST

FAQs

NEFT से पैसे ट्रांसफर होने में कितना समय लगा है?

NEFT से रिसीवर यानि बेनेफिसिअरी के अकाउंट पैसे पहुँचने में कम से कम 3 घंटे का समय लग सकता है.

NEFT से एक दिन में कितने बैचों में ट्रांजेक्शन होता है?

NEFT में ट्रांजेक्शन के लिए एक बैच 30 मिनिट का होता है, और एक दिन में 48 बैच निर्धारित होते हैं.

NEFT से पैसे ट्रांसफर करने की कितनी लिमिट है?

NEFT से Fund ट्रांसफर करने की कोई लिमिट नहीं, पर अलग अलग बैंकों के नियमों के हिसाब से पैसे ट्रांसफर करने की अधिकतम लिमिट अलग हो सकती है.

क्या एनईएफ़टी सुरक्षित है?

हाँ, एनईएफ़टी पैसा ट्रान्सफर करने के एक सुरक्षित और आसान तरीका है। इसे Reserve Bank of India (RBI) द्वारा बनाया गया है जो की एक केंद्रीय बैंक है। आप किसी भी समय, किसी भी बैंक खाते में एनईएफ़टी की मदद से तत्काल पैसे भेज सकते है।