Multibagger stock: 6 महीने में पैसा डबल, 50 रुपये तक जा सकता है , कंपनी का शेयर

Multibagger stock:- पिछले 6 महीने सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd) के शेयरों की कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है| 1 जून 2023 को कंपनी के एक शेयर का भाव 11.15 रुपये था। जोकि अब बढ कर 39.90 रुपये के लेवल हो गया है। यानी इस दौरान निवेशकों को 274 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बीते 2 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर का भाव 531 प्रतिशत बढ़ा है।

Suzlon Energy Ltd

आगे क्या करें निवेशक?

बिजनेस बातचीत के दौरान स्टॉप बॉक्स से जुड़े अवधूत बागकर कहते हैं कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर 42 रुपये के लेवल को क्रॉस करने मे सफल रहे तो यह 50 रुपये के लेवल तक पहुंच सकते हैं। Tip2trades के एआर रामचंद्रन कहते हैं कि मौजूदा लेवल पर निवेशकों को प्रॉफिट लेकर निकल जाना चाहिए है। हालांकि, चार्ट इंडेक्स दर्शाता है कि शेयर 46.6 रुा के लेवल तक जा सकता है। सपोर्ट लेवल 40.5 रुपये है।

अगला लेख 3 साल में 1162% का रिटर्न ऐप पर पढ़ें 3 साल पहले जिस किसी ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को खरीदकर होल्ड किया होगा उनका पैसा अबतक 1162.66 प्रतिशत तक बढ़ चुका होगा। 17 नवंबर 2023 को कंपनी के शेयर का भाव 44 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 6.96 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, मौजूदा समय में यह स्टॉक 9.3 प्रतिशत लुढ़क चुका है।