Thor Love and Thunder Review. कैस है मूवी? क्या रही कमी

थोर लव और थंडर मूवी 7 जुलाई 2022 को इंडिया में रिलीज हुई। Marvel fans को Thor Love and Thunder से इस बार काफी उम्मीद रही है। पिछली बार Doctor Strange in the Multiverse of Madness ने इंडिया में कुछ खास fans को खुश नहीं किया था। वो Spider-Man – No Way Home की तरह fans का दिल नहीं जीत पाई।

लेकिन अब फिर एक बार Marvel fans के लिए Thor Love and Thunder movie theater में फिरसे हाजिर है। Avenger End गेम में हमने Thor को काफी मोटा और कमजोर देखा था और शायद fans को यहा पसंद नहीं आया। इसी कमी को ये मूवी पूरा करती है।

तो आइये Thor Love and Thunder review in Hindi के बारें में पढ़ते है। मूवी कैसी है? क्या अच्छी बातें है? क्या कामिया रही इत्यादि।

Thor Love and Thunder Movie Poster

Thor Love and Thunder Review

Thor Love and Thunder के लिए काफी मिक्स रिवियू मिले है। IMDb पर लोगो ने इसे 7.4/10 rating दी है। मूवी में इस बार थोर को एकदम नया अंदाज दिया है। अपने थोर भैया ने इसबार अच्छी बॉडी और सिक्स pack बना लिए है। Thor के बाकी मूवीस की तरह न होकर इसे केवल मनोरंजक अंदाज दिया गया है। बाकी मूवी की तरह थोर लव अँड थंडर का Marvel से कुछ खास कनैक्शन नहीं दिखाया है।

इसके अलावा Thor की girlfriend थोर का हथोरा उठा लेती है और ये नहीं पता चला की आखिरकार ये उसके worthy कैसे हो गयी? और अब थोर का हथोड़ा ही थोर से ज्यादा Lady Thor की सुनता है, कैसे? इसके लिए मूवी देखनी पड़ेगी।

MORE LIKE THIS: Loki Season 1 All Episodes Hindi-English 480p 720p 1080p

Thor Love and Thunder में अच्छाइयां

मूवी में थोर का दोबारा फिर होना, अछे से narrating इसके प्लस पॉइंट है। मूवी में villain की कहानी भी अच्छी है और villain के किरदार को अच्छे से निभाया गया है। कुछ नयी facts सामने आते है जैसे की Jane Foster (Mighty Thor) के द्वारा हथोड़ा उठाना इत्यादि। मूवी को मनोरंजक रूप से पेश किया गया है।

Thor Love and Thunder में कमिया

मूवी को काफी मनोरंजक तरीके से बताया गया है। बाकी मूवीस से कुछ खास connection नहीं दिखाया गया है। सब कुछ काफी सरलता से बताया गया है। मूवी को इतना funny बना दिया की Thor का stormbreaker उससे नाराज़ होने लगता है। Seriously? मूवी में कुछ charactor तो केवल हसी मात्र के लिए रखे गए है।

Thor: Ragnarok की तरह ये उतनी दमदार नहीं है। फिल्म बेहद हल्की-फुल्की है। यह किसी और चीज से ज्यादा हंसने वाली है।

मूवी में emotion की कही न कही कमी नज़र आई। जिस तरह Spider-Man – No Way Home में इमोशन को बताया गया था उस तरह से ये मूवी उतना अच्छा अपना कमाल नहीं दिखा पाई। हा अंत में थोड़ा दुःखी होने जैसा सीन जोड़ा गया है परंतु इसके अगले ही पल खुशी वाला सीन है, जो sad emotion से ध्यान को हटा देता है।

Thor Love and Thunder Trailer