Mkvmoviespoint 2023 – Bollywood, Hollywood Free HD Movies Download

Mkvmoviespoint, एक पब्लिक टोरेंट मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट है, जिससे आप बॉलीवुड और हॉलीवुड की सभी सुपरहिट नई और पुरानी फ़िल्में अपने मोबाइल फ़ोन पर ही ऑनलाइन देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं. आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी के साथ और भी कई अन्य भाषाओं में अपनी मनपसंद फ़िल्में Mkvmoviespoint Website से HD Quality में डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में.

पर आपको ये जानकारी होना जरुरी है, कि Mkvmoviespoint एक इललीगल पायरेटेड वेबसाइट है, जो कॉपीराइटेड फिल्मों को अपनी वेबसाइट पर लीक करती है. Mkvmoviespoint वेबसाइट कैसी वेबसाइट है और इससे मूवीज डाउनलोड कैसे करते हैं अथवा Mkvmoviespoint से मूवीज डाउनलोड करना सही है या नहीं इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको आगे बताई गई है.

mkvmoviespoint movie download site's homepage
mkvmoviespoint movie download site

Mkvmoviespoint Latest HD Movies Download

NameMkvmoviespoint
TypeWebsite
OwnerUnknown
CategoryMovie Downloading
PricingFree

Mkvmoviespoint 2023, एक फ्री मूवीज डाउनलोडिंग वेबसाइट है, जिससे आप न केवल बॉलीवुड की फ़िल्में बल्कि Hollywood Hindi Dubbed और South Indian Hindi Dubbed Movies भी ऑनलाइन देख सकते हैं और बाद में देखने के लिए उन्हें डाउनलोड करके भी रख सकते हैं. आप अपने मोबाइल के स्टोरेज स्पेस और इंटरनेट के हिसाब से जिस भी क्वालिटी में फिल्म को डाउनलोड करना चाहे कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो Mkvmoviespoint Website पर Web Series की अलग से केटेगरी दी गई है.

Mkvmoviespoint New Live Domain Link 2023

Mkvmoviespoint पायरेटेड वेबसाइट होने के कारण इसका मुख्य डोमेन सरकार द्वारा प्रतिबंधित है, जिसकी वजह से हो सकता है, कि Mkvmoviespoint Website ओपन न हो या error बताए. पर Mkvmoviespoint, नई अलग-अलग वेबसाइट्स बनाकर उन पर फ़िल्में लीक करती है. नीचे आपको Mkvmoviespoint Website के कुछ ऐसे ही Live Acive Website की लिंक दिए गए हैं.

mkvmoviespoint.inkMkvmoviespoint.org
Mkvmoviespoint.movieMkvmoviespoint.telugu
Mkvmoviespoint.infoMkvmoviespoint cc
Mkvmoviespoint comMkvmoviespoint net
Mkvmoviespoint.plzMkvmoviespoint.vip

सरकार का पायरेसी के खिलाफ उठाया गया कदम

सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2019 के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति फिल्मों की पायरेसी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 3 साल की जेल की सजा के साथ 10 लाख रूपए का जुर्माना भी देना होगा.

Available Movies Category in Mkvmoviespoint

Mkvmoviespoint पर आप नीचे बताई गई विभिन्न Movies Category से जो फ़िल्म चाहें उसे ढूंढ सकते हैं:

  • Bollywood Movies
  • Bollywood 300MB
  • Bollywood 720p
  • Hollywood Movies
  • Hollywood 300MB
  • Hollywood 720p
  • Hindi Dubbed
  • Dual Audio 720p
  • Gujrati Movies
  • Marathi Movies
  • Tamil Movies
  • Telugu Movies
  • Malayalam
  • Punjabi Movies
  • Pakistani Movies
  • Web Series
  • TV Shows
  • Adult 18+

Mkvmoviespoint से मूवीज डाउनलोड कैसे करें?

Mkvmoviespoint मूवीज डाउनलोड करने के लिए एक पॉपुलर टोरेंट वेबसाइट है, आईये जानते हैं कि Mkvmoviespoint से फ़िल्में कैसे डाउनलोड करते हैं:

  • सबसे पहले Google पर Mkvmoviespoint Website की Active Link को खोजें.
  • वेबसाइट मिल जाने पर उसे ओपन करें और उसमें Search Box में जो मूवी आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसका नाम डालकर सर्च करें.
  • मूवी मिल जाने पर Movie Quality और Format चुने और Download Button पर क्लिक कर दें.
  • अगर ऐड्स ओपन हो तो उसे बंद कर दें.
  • मूवी आपके मोबाइल में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी.

Mkvmoviespoint यूजर्स के बीच इतनी पॉपुलर क्यों है?

Mkvmoviespoint वेबसाइट की लोकप्रियता सबसे बड़ा कारण यह है, कि यह वेबसाइट यूजर को फ्री में फ़िल्में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराती है. जैसे ही कोई मूवी सिनेमा हॉल में रिलीज़ होती है, आप बिना सिनेमाघर जाए, बिना पैसे खर्च किए Mkvmoviespoint टोरेंट वेबसाइट से घर बैठे ही उस फिल्म को अपने मोबाइल में ऑनलाइन देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

क्या Mkvmoviespoint से मूवीज डाउनलोड करना सेफ है?

जी नहीं, Mkvmoviespoint पायरेटेड वेबसाइट होने के कारण इस वेबसाइट से अपने मोबाइल में फ़िल्में डाउनलोड करना सेफ नहीं है. क्योंकि Mkvmoviespoint और इसके जैसी अन्य सभी Pirated वेबसाइटों में Virus और Malware छिपे रहते हैं, जो फ़िल्में डाउनलोड करते समय आपके मोबाइल में जा सकते हैं और आपके मोबाइल को क्षतिग्रस्त भी कर सकते हैं.

Latest Movies Leaked by Mkvmoviespoint

Mkvmoviespoint द्वारा हाल ही लीक की गई मूवीज के नाम कुछ इस प्रकार हैं:

  • Nazar Andaaz
  • An Action Hero
  • Freddy
  • Ram Setu
  • Good Bye
  • God Father
  • Drishyam 2
  • Bhediya
  • India Lockdown
  • Kora Kagazz
  • Mister Mummy
  • Bramhastra
  • Black Panther – Wakanda Forever
  • Black Adam
  • Wednesday
  • Paradise City
  • Disenchanted
  • Pearl
  • Amsterdam
  • Kantara
  • PS-1
  • Ginna
  • Monster
  • Padavettu
  • Theerppu
  • Love Today

Mkvmoviespoint Top 10+ Similar Alternatives

नीचे बताई जा रही ये Websites भी Mkvmoviespoint की तरह Pirated Website की List में आती हैं, जिनसे यूजर्स फ्री में फ़िल्में डाउनलोड करते हैं:

Top 5+ Legal Websites

आपको नीचे बताए गए इन लीगल विकल्पों से ऑनलाइन फ़िल्में देखनी चाहिए और डाउनलोड करनी चाहिए:

Conclusion

अब आप समझ ही गए होंगे कि, Mkvmoviespoint एक Pirated Website है और इससे फ़िल्में डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं है , इसलिए मैं आपको फ़िल्में डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताए गए लीगल प्लेटफार्म का ही उपयोग करना चाहिए.

FAQ’s

क्या Mkvmoviespoint एक इललीगल वेबसाइट है?

जी हाँ, Mkvmoviespoint एक Illegal Website है, जो कॉपीराइटेड फिल्मों की पायरेसी करती है और फिर उन फिल्मों को अपनी वेबसाइट Mkvmoviespoint पर लीक करती है.

क्या फ़िल्में डाउनलोड करने के लिए Mkvmoviespoint का उपयोग करना चाहिए?

जी नहीं, क्योंकि यह एक Pirated Website है और पायरेसी को रोकने के लिए हमें मूवीज डाउनलोड करने के लिए Mkvmoviespoint वेबसाइट का उपयोग न करके Legal Websites का उपयोग करना चाहिए.

क्या मुझे Mkvmoviespoint वेबसाइट का यूज करने पर जेल हो सकती है ?

जी नहीं, पर पायरेटेड वेबसाइट से मूवीज डाउनलोड करने से आपका मोबाइल हैक होने का खतरा जरुर होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *