Maruti Suzuki Brezza: Maruti ने देशवासियों को दी खुशखबरी, यह कार खरीदने पर नहीं देना होगा GST, होगी 1.37 लाख की बचत
Maruti Suzuki Brezza:- देश का नंबर एसयूवी Maruti Suzuki Brezza अब लोगों के लिए खरीदना आसान हो गया है. दिनी 1.37 लाख रुपए की बचत की जा सकती है यदि आप मारुति की सबसे प्रसिद्ध कार Maruti Suzuki Brezza की खरीदारी करने वाले हैं तो आप सभी को इस पर जीएसटी फ्री मिलने वाली है. आज हम आप सभी को इस लेख में बताएंगे कि कहां से आपको यह कार खरीदने पर जीएसटी नहीं देना होगी.
Maruti Suzuki Brezza मार्केट में लांच होने के बाद सबसे पॉपुलर SUV की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसी वजह से पिछले महीने इस गाड़ी की कुल 16050 यूनिट की बिक्री हुई है. अभी इस कंपनी के द्वारा इस गाड़ी पर बड़ा ऑफर निकाला गया है उसे ऑफर के तहत आप आसानी से 1.37 लाख रुपए बचा सकते हैं.
Maruti Suzuki Brezza की फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन
न्यू Brezza में न्यू जनरेशन K- सीरीज 1.5 ड्यूल जेट wT इंजन लगाया गया है यह स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है यदि इंजन की पावर की बात करें तो इसमें 103hp की शक्ति तथा 137Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है.
मारुति दावा कर रही है कि इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी भी अधिक है. न्यू ब्रेजा की मैनुअल वेरिएंट 20.25kp/l और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देने में सक्षम है। इस गाड़ी को चार ट्रिम्स LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में आप खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसमें बलेनो की तरह 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है वह कैमरा काफी हाई टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. Maruti Suzuki Brezza में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
इसके अलावा इसमें पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी लगाया गया है. इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आप आसानी से चार्ज कर सकते हैं यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है तथा ओवरहिट से बचने के लिए इसमें सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है इस कर को सुजुकी एवं मारुति ने दोनों मिलकर बनाया है. जो कंपैक्ट एसयूवी जो बेहद शानदार और एडवांस बनता है.
Maruti Suzuki Brezza की कीमत
सीडीएस में ब्रेजा के कुल 14 वेरिएंट उपलब्ध है. इसे नॉर्मल, माइल्ड हाइब्रिड तथा सीएनजी वेरिएंट में आप खरीद सकते हैं. यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. आम लोगों के लिए ब्रेजा के Lxi वेरिएंट काफी शानदार है. इसकी शोरूम कीमत 8,29,000 रुपये है. जबकि इसी गाड़ी की CDS में कीमत 7,47,519 रुपए है उनकी इस वेरिएंट को आप यदि खरीदते हैं तो इस पर 81,481 रुपए की छूट मिल सकती है.