Kinemaster क्या है? फ्री Kinemaster डाउनलोड कैसे करें?

Kinemaster Download आज इस आर्टिकल में हम सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप काइनमास्टर के बारे में बात करेंगे. वर्तमान में  इंटरनेट पर बहुत से ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं पर उनमें से सबसे प्रसिद्ध विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर काइनमास्टर हैं. आपको गूगल प्ले स्टोर में काइनमास्टर डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा लेकिन इसमें आपको विडियो बताने समय KineMaster का वॉटरमार्क भी साथ में शो होगा. 

पर अगर आप बिना वॉटरमार्क वाला Kinemaster Download करना चाहते हैं, तो आज इस लेख में आपको बिना वॉटरमार्क वाला काइनमास्टर कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

इसके साथ ही KineMaster का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसमें कौन-कौन से  फीचर्स हैं  काइनमास्टर ऐप के बारे में जानने के लिए पूरा आर्टिकल लास्ट तक पढ़े.

KineMaster Download Kaise Karen

काइनमास्टर क्या हैं?

काइनमास्टर सबसे अच्छा और आसान वीडियो एडिटिंग ऐप हैं. जिसकी सहायता से आप अपनी विडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं. काइनमास्टर 2013 में लॉन्च किया गया. पहले यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध था बाद में इसकी लोकप्रियता को देखकर अब यह ऐप iOS पर भी उपलब्ध हैं. बहुत सारे यूट्यूबर्स अपनी वीडियो एडिट करने के लिए काइनमास्टर का उपयोग करते हैं. 

काइनमास्टर में बहुत से फीचर्स हैं जिससे आप अपनी वीडियो को क्रिएटिव और अट्रैक्टिव बना सकते हैं. काइनमास्टर ऐप से वीडियो में फिल्टर लगा सकते हैं, विडियो में सॉन्ग ऐड कर सकते है, एनिमेशन लगा सकते हैं साथ ही आपको ऐप में बहुत से स्टीकर भी उपलब्ध हैं. सभी फीचर्स का उपयोग से बेहतरीन वीडियो एडिटिंग करके आप अपनी वीडियो किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं.

काइनमास्टर ऐप पर आप वीडियो को ट्रिम और क्रॉप कर सकते हैं, इमेज या स्टिकेर्स ऐड कर सकते हैं. कलर बैकग्राउंड और कलर एडजस्टमेंट की भी सुविधा मिलती हैं. अनगिनत इफ़ेक्ट और एनीमेशन भी उपलब्ध हैं.  

App NameKineMaster Video Editor
Lunch date26 Dec 2013 
Version 6.1.7.27418.GP
Total Downloads 10M + 
Latest Update4 Sep 2022 
Required VersionAndroid 8
Developed byकाइनमास्टर कॉरपोरेशन
Size79MB
DownloadDownload Now

काइनमास्टर डाउनलोड कैसे करें?

काइनमास्टर वीडियो एडिटिंग के लिए एक अच्छा विकल्प हैं. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं जिसे आसानी से कुछ स्टेप्स की सहायता से डाउनलोड किया जा सकता हैं. काइनमास्टर ऐप 

  • अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर ओपन करें.
  • सर्च बार में “काइनमास्टर वीडियो एडिटर” लिखकर सर्च करें.
  • अब काइनमास्टर ऐप इंस्टॉल करें. 
  • कुछ ही देर में डाऊनलोड होते ही ऐप अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाल हो जाएगा.
  • इनस्टॉल करने के बाद टर्म एंड कंडीशन के मैसेज आएगा जिसे हमें Ok पर क्लिक  करना हैं.

Download KineMaster App Free Version

KineMaster Download करके के लिए नीचे दिये गए लिंक से KineMaster APK Download करें। इस काइनमास्टर एपीके डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोन में इन्स्टाल करके आप फ्री काइन मास्टर उपयोग कर सकते है। KineMaster Free Download में आपको watermark देखने को मिलेगा। अगर आप बिना वॉटरमार्क वाला काइनमास्टर डाउनलोड करना चाहते है तो KineMaster Pro Download करना पड़ेगा।

काइनमास्टर Mod APK Download

KineMaster Pro Download करने के लिए काइनमास्टर मोड डाउनलोड कर सकते है। काइनमास्टर मोड एप से इसका वाटेरमार्क हट जाता है। परंतु KineMaster Mod APK Download करना गैरकानूनी है। इसलिए हमेशा KineMaster Free Version Download या KineMaster Pro Version Buy करने के बाद इस इसे इस्तेमाल करें। आप अन्य best video editing apps for Android Download करके इस्तेमाल कर सकते है।

Related: जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड GBWhatsApp Anti-ban 2022 (Update)

काइनमास्टर ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

काइनमास्टर एक यूजर फ्रेंडली ऐप हैं. जिसका यूज़ करना बहुत ही आसान हैं. काइनमास्टर की मदद से वीडियो एडिटिंग, सॉन्ग ऐड, एनीमेशन, कुछ सेकेण्ड का वीडियो बना कर यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे किसी भी प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं. 

काइनमास्टर ऐप का ओपन करते ही आपके सामने बहुत से ऑप्शन आयेंगे. आईये इनके बारे में जान लेते हैं: 

  1. होम (Home )
  2. मिक्स (Mix) 
  3. क्रिएट (Create)
  4. मी (Me)
  1. होम (Home)

काइनमास्टर ऐप ओपन करते ही जो पेज ओपन होता हैं वह होम पेज होता हैं. जहाँ आपको ऊपर की तरफ एक सर्च बार मिलेगा. सर्च बार में आप कोई भी वीडियो टेम्पलेट्स सर्च कर सकते हैं. काइनमास्टर पर आपको लाखों टेम्पलेट्स वीडियो मिल जायेंगे. यहाँ अलग -अलग तरह के केटेगरी के वीडियो टेम्पलेट्स उपलब्ध हैं जिससे आप अपनी वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं. 

टेम्पलेट्स केटेगरी  :

  • मार्केटिंग 
  • कॉर्पोरेट 
  • रियल स्टेट 
  • एजुकेशन 
  • सेलेब्रेशन्स 
  • फेस्टिवल / हॉली-डे 
  • व्लॉग 
  • सोशल मीडिया आदि.
  1. मिक्स (Mix) :

जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि काइनमास्टर पर आपके लिए बहुत से केटेगरी के टेम्पलेट्स वीडियो उपलब्ध हैं. यहाँ पर आपको पहले से बनाये गए टेम्पलेट्स मिल जायेंगे. जिसको आप डाउनलोड कर सकते फिर अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं. टेम्पलेट्स वीडियो कुछ सेकण्ड्स की होती हैं. आप अपने पसंद का टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करके मिक्स के द्वारा और भी क्रिएटिव बना सकते हैं.

  1. क्रिएट  (Create) :

इस सेक्शन पर आप आपके मोबाइल पर पहले से मौजूद वीडियो और फोटो को मिक्स करके अच्छा विडिओ बना सकते हैं. 

सबसे पहले आप क्रिएट न्यू पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको वीडियो का अनुपात सेलेक्ट करना होता हैं. हर प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करने का एक अनुपात होता हैं. अनुपात सेलेक्ट करने के बाद यहाँ आपकी मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाती हैं. जिस भी फोटो और वीडियो को मिलकर आपको वीडियो क्रिएट करना हैं. उन्हें सिलेक्ट करके आप बेहतरीन वीडियो तैयार कर सकते हैं. 

क्रिएट पेज पर आपको और भी ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे जो नीचे बताये गए हैं. 

  • यूट्यूब – इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको काइनमास्टर द्वारा बनाये गए यूट्यूब ट्यूटोरियल वीडियोस देखने को मिल जाएगी. जिसके द्वारा आप बेसिक एडिटिंग सीख सकते हैं. वीडियो द्वारा कैसे काइनमास्टर का इस्तेमाल करना हैं यह बताया गया हैं. 
  • हेल्प – यह आपको काइनमास्टर ऐप से सम्बंधित FAQ मिल जायेंगे. वीडियो एडिट, जनरल फीचर्स, सब्सक्रिप्शन और पेमेंट आदि  किसी भी तरह की परेशानी से जुड़े सवाल और उसके जवाब आपको हेल्प सेक्शन में मिल जायेंगे.
  • नोटिफिकेशन – यहाँ पर आपको ऐप से जुड़ी नोटिफिकेशन्स मिल जाती हैं. नए फीचर्स हो या कोई नोटिस या नया अपडेट आपको नोटिफिकेशन बार पर सभी तरह की नोटिफिकेशन मिल जाती हैं.
  • सेटिंग्स – सेटिंग्स द्वारा ऐप से जुडी सभी प्रकार की सेटिंग कंट्रोल कर सकते हैं. एंड्राइड डिवाइस की परफॉरमेंस भी चेक कर सकते हैं. साथ ही एडवांस सेटिंग्स का इस्तेमाल करके वीडियो की एक्सपोर्ट क़्वालिटी बढ़ा सकते हैं. यह से आप अपनी प्राइवेसी पालिसी भी पढ़ सकते हैं. 
  1. मी (Me) :

काइनमास्टर ऐप का इस्तेमाल काने के लिए आपको अपनी ई मेल आईडी से लॉगिन करना होता हैं. इसके बाद आपको एक यूजर नेम डालना होता हैं. यूजर नेम बनाने के लिए इंग्लिग अल्फाबेट, डॉट, अंक का यूज़ कर सकते हैं. 

यहाँ आपके द्वारा बनाई और एडिट की गई वीडियो सेव रहती हैं. यह आप अपनी प्रोफाइल भी एडिट कर सकते हैं. 

बिना वॉटरमार्क वाला काइनमास्टर डाउनलोड करें  

kinemaster without watermark kaise download kare: बिना वॉटरमार्क वाला काइनमास्टर (Kinemaster Premium) का उपयोग करने के लिए आपको काइनमास्टर का सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं. जिससे आप अनलिमिटेड फीचर्स का यूज़ कर सकते हैं सब्सक्रिप्शन के बाद आपको वॉटरमार्क से भी छुटकारा मिल जाता हैं. यह सब्सक्रिप्शन आपको हर महीने या एक साल का मिल जाता हैं. और आप चाहे तो कभी भी केन्सिल कर सकते हैं.

निष्कर्ष 

काइनमास्टर एक लोकप्रिय ऐप हैं. जिसे आप अपने मोबाइल, PC या लैपटॉप पर इनस्टॉल कर सकते हैं. काइनमास्टर पर आपको बहुत से टूल्स मिलते हैं जिससे आप अपनी अच्छी हाई क़्वालिटी की वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. आज इस आर्टिक्ल में काइनमास्टर के बारे में बताया गया हैं. आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे. धन्यवाद.