जिओ टीवी डाउनलोड करें Jio TV Download 2022 (Free Live TV)

जियो टीवी डाउनलोड करें और फ्री Live TV Channel देखे। जिओ टीवी एक ऑनलाइन टेलेविज़न प्लेटफार्म है, जिसमें 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स उपलब्ध हैं. अगर आप अपने मोबाइल पर ही अपने मनपसंद टीवी सीरियल्स, मूवीज, क्रिकेट, न्यूज़ आदि देखना पसंद करते हैं, तो आप जिओ टीवी डाउनलोड करके कहीं से भी किसी भी समय अपने पसंदीदा टीवी प्रोग्राम्स को ऑनलाइन देख भी सकते हैं और उन्हें बाद में देखने के लिए डाउनलोड करके भी रख सकते हैं.

Jio TV पर आपको टीवी प्रोग्राम्स की विभिन्न केटेगरी देखने को मिल जाएगी, जैसे Live TV Shows, Movies, Sports, News, Entertainment और भी बहुत कुछ वो भी 15 से अधिक भाषाओं में. तो अगर आप भी अपने मोबाइल में Jio TV Download करना चाहते हैं तथा TV सीरियल्स और क्रिकेट Live देखना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको मोबाइल में जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करें, Jio TV के फीचर्स और जिओ टीवी ऐप से जुड़ी अन्य सभी जानकारी डिटेल में बताने जा रही हूँ.

Jio TV Download जिओ टीवी डाउनलोड

जिओ टीवी ऐप क्या है?

जिओ टीवी एक लाइव ऑनलाइन टीवी एप्लीकेशन है, जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके फ्री में लाइव टीवी शोज, लाइव क्रिकेट, न्यूज, मूवीज, वेब सीरीज आदि HD Quality में ऑनलाइन देख सकते हैं. अपने मोबाइल में जिओ टीवी एप डाउनलोड करने के लिए आप आपके मोबाइल में जिओ सिम होना जरुरी है यानि आप जिओ यूजर होने चाहिए. Jio TV App पर आप विभिन्न लाइव टीवी प्रोग्राम्स को 15 से ज्यादा भाषाओं में देख सकते हैं.

जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करें?

जिओ टीवी डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल में जिओ टीवी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में “Jio TV” लिखकर सर्च करें.

स्टेप 2: अब Jio TV App के सामने दिए गए “Install” बटन पर क्लिक करके ऐप को इनस्टॉल कर लें.

Jio TV App Download

स्टेप 3: अब आप जिओ टीवी ऐप को ओपन कर लें, जिसके बाद आपको इस पर अपने जिओ मोबाइल नंबर से Sign-up करना होगा.

स्टेप 4: जिओ नंबर डालने पर आपके उस नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए मैसेज में एक OTP आएगा. उस ओटीपी को डालते ही आपका नंबर जिओ टीवी ऐप पर रजिस्टर हो जाएगा.

स्टेप 5: इसके बाद आपको भाषा का चयन करना है और आपसे स्टोरेज और अन्य कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको Allow कर देना है.

स्टेप 6: अब आप अपने मोबाइल में Jio TV App का उपयोग कर सकते हैं.

जिओ टीवी को कंप्यूटर/लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में जिओ टीवी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में जिओ टीवी डाउनलोड करने से पहले आप अपने कंप्यूटर में Bluestacks Software को Bluestacks.com पर जाकर डाउनलोड कर लें.
  • अब ब्लूस्टैक्स ऐप को ओपन करें इसमें आपको नीचे Play Store का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करके प्ले स्टोर ओपन कर लें और उसमें Jio TV टाइप करके सर्च करें.
  • इसके बाद आप जिओ टीवी को इनस्टॉल कर लें, इनस्टॉल होने के बाद जिओ टीवी आपके Bluestacks App पर शो होने लगेगा.
  • आप इस पर अपना जिओ नंबर डालकर साइन-अप कर लें.
  • अब आप कंप्यूटर में भी जिओ टीवी पर लाइव टीवी प्रोग्राम्स का आनंद उठा सकते हैं.

Jio TV लेटेस्ट वर्जन के फीचर्स

  • Free Live TV Channels: जिओ टीवी में आप 600 से अधिक टीवी चैनल्स का लुफ्त उठा सकते हैं.
  • Top 12+ OTT Platform: इस पर 12 से अधिक OTT प्लेटफार्म जैसे Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Zee, Voot, Sony Liv, Jiocinema, Jiosaavn etc. उपलब्ध हैं.
  • Play & Pause Live TV Shows: आप जब चाहें टीवी चैनल्स और टीवी शोज को Play और Pause कर सकते हैं.
  • Watch Last Previous 7 Days TV Shows: अगर आपसे अपने फेवरेट टीवी शो का कोई एपिसोड छूट हो गया है तो आप जिओ टीवी पर पिछले 7 दिनों के पुराने एपिसोड भी देख सकते हैं.
  • Record Your Episode: आप चाहें तो अपने पसंदीदा टीवी सीरियल को रिकॉर्ड करके भी रख सकते हैं.
  • Set Reminder: आप अपने मनपसंद टीवी शोज के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, जिससे जब वह प्रोग्राम स्टार्ट होने वाला रहेगा आपको एक नोटिफिकेशन आ जाएगा.

Jio TV पर IPL कैसे देखें?

Jio TV IPL Watch के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे जिओ टीवी ऐप ओपन करें.
  • अपने जिओ नंबर से log-in करें अब आपको होम पेज पर विभिन्न केटेगरी देखने मिलेगी, उसमें से Sports को चुनें.
  • क्लिक करते ही आपको Live IPL का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखेगा आप उस पर क्लिक करके आईपीएल देख सकते हैं.
  • अगर आपको Live IPL मैच शो नहीं हो रहा तो आप Star Sports 1 लिखकर सर्च करें.
  • जैसे ही स्टार स्पोर्ट्स चैनल को क्लिक करके ओपन करेंगे यह आपको Hotstar पर रिडायरेक्ट करेगा.
  • अब आप हॉटस्टार से Jio TV Live Cricket आईपीएल मैच का मजा ले सकते हैं.

जिओ टीवी ऐप पर उपलब्ध टीवी चैनल्स केटेगरी

जिओ टीवी के होमपेज पर आपको टीवी प्रोग्राम्स की विभिन्न केटेगरी देखने देखने को मिलेगी:

  • Entertainment
  • Sports
  • News
  • Educational
  • Devotional
  • Music
  • Shopping
  • Lifestyle

सारांश

जिओ टीवी पर उपलब्ध 600 से ज्यादा चैनल और इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण भारत में इसके यूजर्स काफी संख्या में हैं. अगर आपने अभी तक जिओ टीवी ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप जिओ टीवी डाउनलोड कर सकते हैं और लाइव टीवी प्रोग्राम्स का आनंद उठा सकते हैं. आशा करते हैं कि आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी. आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद!

Jio TV क्या है?

जिओ टीवी एक लाइव टीवी एप्लीकेशन है, जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लाइव टीवी प्रोग्राम्स, क्रिकेट, न्यूज़ आदि अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं.

Jio TV App पर कितने चैनल्स उपलब्ध हैं?

जिओ टीवी पर आपको 525 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिल जायेंगे.

क्या मैं अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में जिओ टीवी ऐप डाउनलोड कर सकता हूँ?

जी हाँ, पर इसके लिए पहले आपको अपने कंप्यूटर में Bluestacks Software को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद आप अपने डेस्कटॉप पर जिओ टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.