Jio का नंबर कैसे निकाले – अपना जियो नंबर पता करें [100% Working]

अगर आप अपने मोबाइल में Jio Sim यूज करते हैं और जानना चाहते हैं, कि Jio ka number kaise nikale तो आज इस आर्टिकल में आपको अपना Jio Number निकालने के 7 ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है, जिनसे आप आसानी से अपना जिओ नंबर निकाल सकते हैं.

आज Jio पूरे भारत का No.1 टेलीकॉम नेटवर्क हैं, जिससे जियो के यूजर्स निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। देखा जाए तो कई बार हमें अपना मोबाइल नंबर बताने की जरूरत पड़ जाती है, और अगर आप अपने मोबाइल में Jio Sim चलाते हैं लेकिन आपको अपना जिओ मोबाइल नम्बर याद नहीं है, तो आज की यह पोस्ट jio sim ka number kaise nikale आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

Jio ka number kaise nikale
Jio ka number kaise nikale

Jio Ka Number Kaise Nikale

Jio का मोबाइल नंबर निकालना बहुत ही आसान हैं, जिसके लिए Jio कंपनी द्वारा अपने यूजर्स के लिए ऐसे 6 तरीके उपलब्ध कराए हैं, जिनसे आप अपने जिओ मोबाइल नंबर को आसानी से पता कर सकते हैं, जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है आप इन सभी तरीकों में से किसी को भी फॉलो करके अपना Jio का नंबर निकाल सकते हैं।

  1. Call के द्वारा 
  2. SMS के द्वारा
  3. My Jio App से 
  4. Customer Care Number पर कॉल करके
  5. मोबाइल Setting के द्वारा 
  6. किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके 

तो इस तरह आप 8 तरीको से अपना Jio का नंबर निकाल सकते है। अब नीचे आपको विस्तार से बताएँगे की जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें (Jio ka number kaise nikale).

यह भी पढे: Jio Ka Data Kaise Check Kare – Jio Data Balace Check करने 3 आसान तरीके

1. Call करके Jio का नंबर पता करें

Jio balance check number 1299 पर कॉल करके अफेन Jio SIM का नंबर, बैलेन्स, प्लान और इसकी वैलिडिटि पता करें।

कॉल करके जिओ का नंबर पता करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने Jio के मोबाइल नंबर से डायल पैड पर 1299 डायल करके इस नंबर पर कॉल करना है, कॉल करते ही एक या दो रिंग जाने के बाद आपका कॉल कट जायेगा और आपको SMS के जरिए एक Message प्राप्त होगा, जिसमें आपके Jio Mobile Number के साथ-साथ आपके नंबर पर वर्तमान में Active Recharge Plan कौन सा है और उसकी Expiry Date कबकी लिखी होती है, लिखा होता है। यह नंबर पता करने का बहुत ही आसान सा तरीका हैं।

2. SMS के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर पता करें।

अपने फोन से BAL लिखकर 199 पर भेजे। आपको कुछ समय में आपके नंबर और बैलेन्स की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

आप अपना जिओ मोबाइल नम्बर SMS के द्वारा भी जान सकते हैं, इसके लिए आपको आपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करना है और उसमें Capital Letter में BAL टाइप कर देना है और इस मैसेज को आपको जिस भी जियो SIM का मोबाइल नंबर जानना हैं, उसी नंबर से 199 पर भेज देना हैं. कुछ ही देर में आपको अपना मोबाइल नम्बर और वर्तमान रिचार्ज प्लान की जानकारी मिल जाएगी। हालांकि ये नंबर रिचार्ज प्लान जानने के लिए ही है लेकिन इसमें मोबाइल नम्बर भी पता चल जाता हैं।

3. My Jio App से अपना मोबाइल नम्बर निकालें

My Jio App balance check करने के लिए Reliance Jio का Official app है। आप अपने Jio SIM और Jio अकाउंट को My Jio App से आसानी से manage कर सकते है। My Jio App Download करके आप अपने Jio number पता कर सकते है।

आप My Jio App के माध्यम से भी अपना मोबाइल नम्बर निकाल सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपके पास Android Phone होना जरूरी है आप अपने स्मार्टफोन में Play Store पर जाकर My Jio App Download कर लें और उसे Open करें और अपने Jio Number से Login कर लें. लॉग इन करते ही आपको जिओ ऐप के होम पेज पर ही आपका मोबाइल नंबर और रिचार्ज प्लान दिखाई देगा।

My Jio App से अपना जिओ नंबर जाननें के लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपने फोन में My Jio App को Install कर लें और ओपन करें 
  • अब आपको अपने Jio Number से My Jio App पर Login कर लेना है.
  • लॉग इन होते ही आपको लेफ्ट में ऊपर साइड 3dot दिखाई देंगे इन पर क्लिक करें .
  • यहां पर सबसे पहले आपको अपना नाम और नंबर दिखाई देगा।
  • आप चाहें तो Profile And Setting Option पर क्लिक करके भी अपना नम्बर जान सकते हैं।
  • या आप चाहें तो Recharge Your Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करके भी अपना मोबाइल नम्बर पता कर सकते हैं।

4. अपने किसी परिचित या दोस्त को कॉल करके

अपने फोन से अपने मित्र के नंबर पर कॉल या मिस कॉल करें। इससे मित्रा के फोन पर आपका नंबर दिख जाएगा।

आप चाहें तो आप अपना जिओ नंबर जानने के लिए सबसे आसान तरीका भी अपना सकते हैं, जिसके लिएं आप अपने किसी परिचित या दोस्त को Call करके अपना मोबाइल नम्बर पता कर सकते हैं हालांकि कॉल करने के लिए आपके उस जिओ नंबर पर रिचार्ज प्लान होना आवश्यक है, जिसका आपको नंबर पता करना हैं।

यह भी पढे: Call Forwarding कैसे हटाये – Jio, Airtel, BSNL, Vi में कॉल फॉरवर्डिंग बंद करें

5. Customer Care को फोन करके अपना jio नंबर पता करें

अपने Jio SIM से 198 अथवा 199 पर कॉल करें। कॉल के दौरान आपको आपके जियो नंबर की जानकारी प्रपट हो जाएगी। इसके साथ ही आपके Jio SIM Number एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

आप Customer Care से बात करके भी अपने Jio Sim के मोबाइल नम्बर का पता कर सकते हैं, उसके लिए आपको अपने Jio Mobile Number से 198 पर कॉल करना होगा और जिओ अधिकारी से बात करने का ऑप्शन सिलेक्ट करके आप मौजूद सेवा अधिकारी से अपना मोबाइल नम्बर पूछ सकते हैं।

6. Phone Setting से अपना नम्बर पता करें

अपने फोन की सेटिंग्स में SIM Card सेटिंग्स में जाए। वहाँ आपके फोन में स्थित SIM कार्ड operator का नाम और SIM Card Number दिखाई देगा।

इसमें आपको किसी भी एप या ussd कोड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने फोन की Setting से ही अपना नम्बर पता कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting में जाना होगा और वहां पर आपको Sim Card & Mobile Networks के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपकें सिम कार्ड का नाम और नंबर दिखाई देगा। अगर आपने फोन में दो सिम कार्ड डालें हैं, तो दोनो Sim Card का नंबर पता चल जायेगा।

यह भी पढे: Vi Ka Data Kaise Check Kare – Vi नेट चेक करने के आसान तरीके!

Conclusion 

दोस्तों मैंने आपको jio का नंबर कैसे पता करें इससे संबंधित सारी जानकारी दे दी हैं आप चाहें तो ussd कोड के माध्यम से या कॉल करके या jio app के माध्यम से अपना जिओ मोबाइल नम्बर आसानी से पता कर सकते हैं. उम्मीद है आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। धन्यवाद!

Frequently Asked Questions (FAQs)

Jio Number पर Caller Tune Active करके नंबर पता कैसे करें।

आपके मन में ये प्रश्न जरूर चल रहा होगा की caller tune से कैसे नंबर पता करें तो मैं आपको बता दूं ये बहुत ही आसान सा काम है. बस आप अपने मोबाइल नंबर पर अपनी पसंद की कॉलर ट्यून सिलेक्ट करें और उसे एक्टिवेट करें. इसके बाद एक confirmation message आयेगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर होगा। इस तरीके से आपके दो काम हो जायेंगे एक तो आपके नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जायेगी और दूसरा आपको आपका मोबाइल नंबर पता चल जायेगा।

बिना ऐप के मैं अपना जिओ नंबर कैसे जान सकता हूं?

आप USSD Code के द्वारा या फिर 1299 पर कॉल करके और SMS के द्वारा बिना ऐप के अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं.

USSD के द्वारा जियो नंबर कैसे पता करें?

Reliance Jio वर्तमान में LTE नेटवर्क पर कार्य करता है इसलिए यह USSD सपोर्ट नहीं करता है। इस वजह से USSD के द्वारा Jio SIM के नंबर नहीं निकाल सकते है।

2 Comments

Comments are closed.