2023 में Instagram Par Followers Kaise Badhaye (8 बेस्ट तरीके)
Instagram के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. शायद ही कोई होगा, जो Instagram का Use न करता होगा. अब अगर आप Instagram चलाते हैं, तो आप भी कहीं न कहीं अपने Instagram Followers बढ़ाने के बारे में जरुर सोचते होंगे. इसलिए आज मैं आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स बताने वाली हूँ, जो आपके Instagram Followers बढ़ाने में मदद करेंगे.
आज के इस सोशल मीडिया वाले दौर में अधिकतम लोगों का यही प्रश्न रहता है, कि हम अपने इन्स्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं अगर आपके मन में भी यही प्रश्न है, तो आज की यह पोस्ट खास आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

Table of Contents
Instagram क्या है?
इंस्टाग्राम आज सोशल मीडिया के रूप में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला प्लेटफार्म बन चुका है। खासकर मोबाइल फोन यूजर्स तो सर्वाधिक इस प्लेटफार्म का उपयोग करती हैं। इस प्लेटफार्म के इतने पॉपुलर होने की एक खास वजह यह भी है कि इस प्लेटफार्म का use बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी करते हैं।
चूंकि इंस्टाग्राम एक बिजनेस प्लेटफार्म भी है जिससे लोग अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भी use करते हैं और कमाई करते हैं और जिनके सर्वाधिक फॉलोअर्स होते हैं उन्हें भी बड़ी बड़ी कंपनियों की तरफ से कमाई करने का मौका मिलता है जिसका प्रयोग बड़ी बड़ी कंपनिया अपने उत्पादों को प्रमोट करने के लिए करती हैं. जिसे देखकर आपके मन में भी आता होगा कि काश मेरे भी इतने फॉलोअर्स होते, तो आइये अब जान लेते हैं, कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका कौन-कौन से हैं और इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स कौन से हैं।
इसे भी जरुर पढ़ें – Instagram Account Permanently Delete कैसे करें [2023 Method]
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं (Instagram Par Follower Kaise Badhaye)
इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं हैं आगे आप कुछ अपनी High Qualities की pics Instagram पर upload करते हैं और वर्तमान में ट्रेंड कर रहे Hashtags का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते हैं। इंस्टाग्राम की तरफ से भी आपको फॉलोअर्स बढ़ने में मदद की जाती है. अगर आपके पास अच्छा कंटेंट है और आप फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम आपको अपने अकाउंट को प्रोफेसनल अकाउंट में बदलने का ऑप्शन देता है.
नीचे मैंने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में (Instagram par follower kaise badhaye Without App) इसके लिए कुछ खास Tips आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें मैंने Step by Step समझाया है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इन्स्टाग्राम पर आसानी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं:
1. अपने Instagram Account को Professional Account में बदलें
प्रोफेसनल अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से दी जाने वाली एक खास फेसिलिटिज होती है जिसमें यूजर्स को प्रोफेसनल अकाउंट में स्विच करने के बाद कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जाए है, जिससे आप अपने फॉलोअर्स तो बढ़ा ही सकते हैं साथ ही अपनी अकाउंट प्रोफाइल को प्रमोट भी कर सकते हैं।
आपके पर्सनल अकाउंट के प्रोफेसनल अकाउंट में चेंज कर लेने के बाद आपके अकाउंट की रीच एक दम से बढ़ने लगेगी और एकाएक आपके फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे बस उसके लिए आपको अपडेटेड रहना पड़ेगा जैंसे की रोज Reels बनाएं High Quality Pictures अपलोड करें आदि।
पर्सनल अकाउंट से प्रोफेसनल अकाउंट में स्विच करने का तरीका
पर्सनल अकाउंट को प्रोफेसनल अकाउंट में बदलने का तरीका बहुत ही आसान हैं और आप स्वयं प्रोफेसनल अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है बस नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना हैं
- Step 1– अपने फ़ोन में Instagram App ओपन करे।
- Step 2– नीचे से Profile में जाये।
- Step 3– अब Right side 3 lines पर क्लिक करे।
- Step 4– यहाँ नीचे से आपको Settings में जाना है।
- Step 5– Settings में से Account में जाये।
- Step 6– Account के अंदर सबसे नीचे आपको Switch to Professional Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- Step 7– अपनी Category select करे। जैंसे की आप ब्लॉगर हैं या कुछ अन्य प्रोफेशन में हैं।
- Step 8– अब आपको Account Type सेलेक्ट कर लेना है. अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नस को प्रमोट करने के लिए प्रोफेशनल अकाउंट बना रहे हैं तो Business सेलेक्ट करें और यदि आप क्रिएटर हैं तो Creator सेलेक्ट करें.
- इस प्रकार से आपका Normal इंस्टाग्राम अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच हो जायेगा और आपको Instagram अकाउंट Grow करने के लिए कुछ प्रमोशन टूल भी मिल जायेंगें.
2. अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करें
प्रोफेसनल अकाउंट बन जाने के बाद अपनी अच्छी pics को अपलोड करें। जो बहुत अच्छी होनी चाहिए और यूजर्स को पसंद आनी चाहिए। अपनी प्रोफाइल पिक्स को अच्छे से optimize करें जो आपके followers को बढ़ाने में मदद करेगी।
जब भी हम किसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाते हैं तो उसकी प्रोफाइल फोटो देखते हैं और उसका Bio चेक करते हैं। इसलिए आपको अपने बायो को इंटरेस्टिंग बनाने की जरूरत है। अगर आपके पास कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आपको उसका लिंक अपने बायो में जरूर जोड़ना चाहिए। आप अपने बायो को आकर्षक बनाने के लिए हैशटैग, स्टिकर और विभिन्न Emoji का भी उपयोग कर सकते हैं।
3. इंस्टाग्राम पर नियमित पोस्ट करें
आप इंस्टाग्राम पर नियमित अपने पसंदीदा कंटेंट को सिलेक्ट कर नियमित पोस्ट करें जो यूजर्स को आपकी और अट्रैक्ट करे।इससे आपके followers बढ़ेंगे।
4. अच्छी Reels Post करें
वर्तमान में जो ट्रेंड चल रहा है, उसको लेकर reels बनाए अच्छे गाने सिलेक्ट करें और reels को post करें. आप अपने इंस्टा अकाउंट के माध्यम से अच्छी रील्स बनाकर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
5.वर्तमान में जो ट्रेंड चल रहा है उसको लेकर पोस्ट करें।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स खासकर इंस्टाग्राम पर हर दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है जिसके माध्यम से आप संबंधित ट्रेंड से रिलेटेड कंटेंट पोस्ट करें इससे आपके पेज को अच्छी रीच मिलेगी।
6. हैशटैग # का प्रयोग करें
जब भी आप Instagram पर Content Publish करते हैं तो अपने content से Relate करने वाले Hashtag जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसा करने से यूजर के आपकी पोस्ट तक आने के और भी कई सारे रास्ते खुल जाते हैं।
7. इंस्टाग्राम के सभी फीचर्स इस्तेमाल करें।
जब भी आप कुछ पोस्ट करें तो इंस्टाग्राम से जुड़े सारे फीचर्स का उपयोग करें ऐसे में यदि इंस्टाग्राम की तरफ से कुछ नए फीचर्स add होते हैं users को पता चल जायेंगे।
8. इंस्टाग्राम पर अपनी लोकेशन Add करें
जब आप इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करते हैं तो अपनी लोकेशन को add जरूर करें जिससे आपकी लोकेशन पर रहने वाले यूजर्स आपकी पोस्ट देख सकें.
ऊपर बताए गए सारे तरीके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के ये तो हो गए Genuine और Easy तरीके। Instagram followers बढ़ाने के कुछ अन्य तरीके नीचे दिए गए हैं।
Instagram Followers बढ़ाने के लिए Best Apps
अगर आप तुरंत इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो आप App की मदद ले सकते हैं. इन्टरनेट पर आपको ढेर सारी ऐसी एप्लीकेशन मिल जायेंगीं जिनके द्वारा आप 5 मिनट में 1000 फॉलोवर बना सकते हैं. लेकिन आपको बता दें यह सभी फॉलोवर Fake होते है।
अगर आप Instagram Influencer बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो उपर बताये गए तरीकों को फॉलो करें और अगर आप केवल दिखावे के लिए फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए मोबाइल एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं.
Instafollowerspro – इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने की यह एक बहुत ही अच्छी Apk है जिसे डाउनलोड करके आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर के साथ – साथ लाइक भी बढ़ा सकते हैं.
Getinsta – Getinsta Mod Apk एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टाग्राम पर अनलिमिटेड लाइक पाने की सुविधा देता है. यह ऐप आपको इंस्टाग्राम पर तेजी से लाइक पाने के अलग – अलग तरीके प्रदान करता है.
Popular Up – अगर आप इंस्टाग्राम पर तेजी से अपना नाम बनाना चाहते हैं तो Popular Up टूल आपके लिए ही बना है, यह Apk भी आपको अन्य Apk की तरह जल्दी फॉलोवर बढ़ाने में मदद करता है.
FollowerGir – FollowerGir एक कॉइन आधारित एप्लीकेशन है जो आपको कुछ कॉइन के बदले रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर देता है.
इन सबके अलावा भी अन्य कुछ एप्लीकेशंस हैं जिनकी मदद से आप अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
Must Read : जीबी इंस्टाग्राम (GB Instagram) डाउनलोड 2022 v8.90 [Latest]
Conclusion
उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं. अगर आप genuine तरीके से followers बढ़ाना चाहते हैं तो प्रोफेसनल अकाउंट बनाकर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। अहर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें. धन्यवाद!
FAQs
क्या Instagram पर 1 दिन में 1000 Followers बढ़ा सकते हैं?
जी हाँ, आप Paid Apps की मदद से अपने Instagram पर 1000 followers 1 दिन में बढ़ा सकते हैं.
Instagram पर पोस्ट के लिए Trending Topics कैसे ढूंढें?
Google Trends से, Newspaper से और Popular Instagram Videos और Reels देखें इनसे आपको Instagram पर पोस्ट बनाने के लिए टॉपिक मिल जायेंगे.
Instagram पर Trending Hashtags कैसे ढूंढें?
आप top-hashtag.com, best-hashtags.com, Hashtagsforlike.co Websites की मदद से Instagram पर Popular और Trending Hashtags ढूंड सकते हैं.
Hy
Free instgram followers badhane wala best app konsa h