इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें? Online Indane Gas Booking

अगर आप अपने रसोई घर में Indane Gas Cylinder का उपयोग करते हैं, और आप जानना चाहते हैं, कि ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें? तो आप बिल्कुल जगह पोस्ट पढ़ रहे हैं, क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आपको इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग करने के ऐसे चार बेहतर तरीकों के बारे में बताने जा रही हूँ, जिनसे आप आसानी से अपना Indane Gas Cylinder book कर सकती हैं.

पहला तरीका है, इंडेन गैस बुकिंग नंबर पर कॉल करके, दूसरा SMS के द्वारा, तीसरा Indane Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और चौथा इंडेन गैस बुकिंग नंबर Whatsapp के जरिए. तो चलिए अब इन चारों तरीकों को एक-एक कर डिटेल में जान लेते हैं.

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें? Online Indane Gas Booking

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें?

एक समय ऐसा हुआ करता था जब हमें गैस सिलिंडर की बुकिंग करने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था पर जैसे-जैसे भारत डिजिटल भारत बनने की ओर अग्रसर होता गया, वैसे-वैसे सभी काम ऑनलाइन होते चले गए. आज आप घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपना गैस सिलिंडर बुक कर सकते हैं. तो आईये अब मैं आपको इंडेन गैस बुकिंग फ़ोन नंबर द्वारा सिलिंडर कैसे बुक करते हैं, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताती हूँ:

स्टेप 1: इंडेन गैस बुकिंग मोबाइल नंबर से करने के लिए सबसे पहले आपको Indane Gas IVRS Number – 7718955555 पर कॉल करना है.

स्टेप 2: अब आपसे भाषा का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा, जैसे आप इंग्लिश में जानकारी चाहते हैं, तो आपको 1 दबाना होगा और हिंदी के लिए 2 दबाना होगा.

स्टेप 3: अब आपसे पूछा जाएगा कि आप बुकिंग करना चाहते हैं या नया LPG Connection लेना चाहते हैं. यहाँ आपको रिफिल बुकिंग के लिए 1 दबाना है.

स्टेप 4: अगर आपका मोबाइल नंबर Indane Gas में रजिस्टर्ड है, तो आपका रिफिल बुक कर दी जाएगी और अगर आपका इंडेन गैस बुकिंग मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तो आपसे अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए 16 अंकों उपभोग्काता आईडी नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

स्टेप 5: उपभोग्ता आईडी नंबर डालते ही कुछ ही देर में आपका फ़ोन नंबर Indane Gas में रजिस्टर हो जाएगा और आपकी रिफिल की बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी.

आशा है, कि अब आप इंडेन गैस बुकिंग टोल फ्री नंबर अथवा इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग नंबर क्या है ये जान गए होंगे, जिस पर कॉल करके आप ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी इंडेन गैस रिफिल बुक कर सकते हैं. आईये अब आगे SMS के द्वारा आप इंडेन गैस कैसे बुक कर सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं:

YOU MAY READ: Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana PMGKY गरीब कल्याण योजना

SMS के द्वारा Indane Gas बुकिंग कैसे करें?

SMS के द्वारा इंडेन गैस बुकिंग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में SMS बॉक्स में जाकर न्यू मैसेज में अपनी गैस एजेंसी का नाम यानि IOC<Space>Distributor Phone Number with STD Code<Space>Consumer Number ये टाइप करें और इसे अपने Registerd Mobile Number से अपने शहर के IVRS Number पर Send कर दें. कुछ ही देर में आपको मैसेज के रिप्लाई में Refill Booking का मैसेज आ जाएगा.

ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें?

ऑनलाइन Indane Gas की वेबसाइट से Gas Cylinder बुक करने के लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Indane Gas की वेबसाइट cx.indianoil.in को ओपन कर लें.

स्टेप 2: वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको होम पेज पर Place Order Online लिखा दिखेगा जिसके नीचे चार विकल्प दिए रहेंगे, इसमें से आपको Online के विकल्प पर क्लिक कर उसे ओपन करना है.

Place order online

स्टेप 3: अब आपके सामने Customer Login करके एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए Register Now पर क्लिक करना है.

Screenshot 2022 11 14 214040

स्टेप 4: इसके बाद आपको फॉर्म दिखेगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और Captcha Code डालकर Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है.

123

स्टेप 5: क्लिक करने के बाद आपने अभी अकाउंट बनाने के लिए जो नंबर अथवा ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले उसी User Name और Password से आपको Login करना है.

स्टेप 6: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको LPG की लिंक पर क्लिक करके Book Your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

222 1

स्टेप 7: इसके बाद आपके सामने चार विकल्प दिखेंगे कि Online, SMS, IVRS, Mobile Apps इनमें से किस माध्यम से आप रिफिल बुक करना चाहते हैं. तो यहाँ आपको Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 8: अब आपके सामने Book Your Cylinder का एक पेज खुलेगा, इसमें आपको Refill Cylinder Request For पर जाकर LPG Refill -14.2kg को सिलेक्ट कर लेना है और Book Now पर क्लिक कर देना है.

111 1

स्टेप 9: अब आपको आपकी ऑनलाइन सिलिंडर बुकिंग की डिटेल शो होगी, इसमें आपको गैस बुकिंग करने के लिए UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी और इसके साथ आपको कुछ Terms & Condition दिखेगी जिसमें आपको I accept पर क्लिक करके Pay के बटन पर क्लिक करना है.

पेमेंट पूरी करते ही आपके Indane Gas Cylinder को ऑनलाइन बुकिंग हो जाएगी.

YOU MAY READ: घर बैठे ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाए

Whatsapp से Indane गैस सिलिंडर कैसे बुक करते हैं?

  • व्हाट्सएप से इंडेन गैस सिलिंडर बुक करने के लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फोल करें:
  • सबसे पहले आप Indane Gas Whatsapp Number 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव कर लें.
  • इसके बाद अपने Indane Gas में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिससे आप व्हाट्सऐप यूज कर रहे हैं, से whatsapp खोलें.
  • इसके बाद आपने जो अभी Indane Gas का नंबर सेव किया है, उस नंबर पर जाएं और REFILL लिखकर सेंड कर दें.
  • कुछ ही सेकंड में आपको रिफिल बुकिंग की डिटेल आ जाएगी, की आपकी गैस रिफिल बुक कर दी गई है.

सारांश

उम्मीद है कि अब आप ऑनलाइन इंडेन गैस सिलिंडर बुक कैसे करते हैं, इसके बारे में जान गए होंगे और अब आप भी घर बैठे ही अपनी इंडेन गैस रिफिल बुक कर पाएंगे. आशा करती हूँ कि आज की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप इसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करेंगे. धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर

इंडेन गैस का IVRS Number क्या है?

Indane LPG Gas का बुकिंग नंबर 7718955555 है.

इंडेन गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग आप किन-किन माध्यम से कर सकते हैं?

Indane LPG Gas की बुकिंग आप 4 माध्यम से कर सकते हैं:
1. इंडेन गैस बुकिंग फ़ोन नंबर के द्वारा
2. SMS के द्वारा
3. Indane गैस की वेबसाइट के द्वारा
4. इंडेन गैस के Whatsapp नंबर द्वारा

इंडेन गैस का Helpline Number क्या है?

Indane Gas का हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 है.