गूगल से पैसे कैसे कमाए – 11 तरीको से ऑनलाइन पैसे कमाए

आज इस लेख में आप गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानेंगे. अगर आप बेरोजगारी से जूझ रहें हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो Google एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस आर्टिकल में मैंने आपको ऑनलाइन गूगल से पैसे कमाने के ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है, जिन पर काम करके आप एक एक अच्छी income कमा सकते हैं.

A man happy by online earn by google

गूगल क्या है?

गूगल, अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी है. इसमें सर्च की गई किसी भी प्रकार की जानकारी आपको प्राप्त हो जाती है.

गूगल से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट के इस जमाने में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई विकल्प मौजूद हैं, अगर आप इन्हें अच्छे से समझते हैं, और इनमें से किसी एक पर भी सही तरीके से काम करते हैं, तो आप महिने के लाखों रुपये कमा सकते हैं. तो आईये अब Google Se Paise Kaise Kamaye के सभी विकल्पों के बारे में जानते हैं:

Google से पैसे कमाने के विकल्प गूगल से पैसे कैसे कमाएं
Blogging अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉग कैसे बनाए और ब्लॉगिंग से पैसे कमाए इसके हमने पूर्व में एक पोस्ट लिखी है। आप उसे एक बार जरूर पढ़ें।
YouTube यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं
Google Adsense अपने ब्लॉग/यूट्यूब चैनल पर Google Adsense द्वारा ऐड्स लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
Google Admobअपना खुद का Andriod App बनाकर उस पर Google Admob द्वारा ऐड्स लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
Google Meet Google Meet पर लाइव Workshop और Paid Training देकर आप पैसे कमा सकते हैं.
Google Classroom Appइस पर आप अपनी क्लास क्रिएट करके बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा सकते हैं.
Google Map गूगल मैप पर Local Guide बनकर और अपने या किसी और के बिज़नेस को ऐड करके पैसे कमा सकते हैं.
Google Pay Google Pay App को Refer करके और इससे विभिन्न online transection करके आप income कर सकते हैं.
Google Task Mategoogle के द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं.
Play Storeअपना खुद का ऐप बनाकर उसे Google Play Store पर अपलोड करके, जितने लोग आपके ऐप को डाउनलोड करेंगे, उससे आपको इनकम होगी.
Google Opinion Rewards Google Opinion Rewards द्वारा सर्वे को पूरा करके आप पैसे कमा पाएंगे.

1. ब्लॉगिंग करके गूगल से पैसे कमाए

Blogging गूगल से पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया Source है, यह गूगल की एक ऐसी सर्विस अथवा प्रोडक्ट है, जिसके जरिए आप अपना नॉलेज अथवा जानकारी लिखित रूप में लोगों तक पहुँचाते हैं. आइये जानते हैं, ब्लॉग कैसे बनाते हैं और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.

  • ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले Blogger.com पर जाएं. ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए यहाँ से पढे।
  • अपनी Gmail-ID से sign-up करें और Create a New Blog पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Title डालें यानि अपने ब्लॉग को नाम दें अब नीचे आपको Address डालना है, जैसे actualpost.com इससे लोग आपके ब्लॉग तक पहुंचेंगे.
  • आप जो address डालते हैं, अगर वह अवेलेबल होता है, तो आपको “This Blog Address is Available” लिखकर आएगा नहीं तो “This Blog Address is not Available” लिखकर आएगा. फिर आपको कुछ और नया address try करना होगा, जो कि Available हो.
  • अब आपको Theam सिलेक्ट करना है और अपने ब्लॉग को अच्छे से Set कर लें. अब आपका Blog बनकर तैयार है.
  • इसके बाद आप New Post पर जाकर आर्टिकल यानि लेख लिखें और उसे Publish कर दें.
  • अपने ब्लॉग को Google में रैंक कराने के लिए साथ में SEO भी जरुर करें और सोशल मीडिया पर शेयर और प्रमोट भी करें.
  • Google Adsense का Approval लें (यह आपको तभी मिलता है, जब आपका ब्लॉग गूगल की सभी रिक्वायरमेंट्स को फुलफिल करता हो)
  • Google Adsense का Approval मिलने के बाद आप गूगल ऐड्स के जरिए ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं.

2. Google Adsense से पैसे कैसे कमाएँ

Google Adsense, गूगल की एक ऐसी सर्विस है, जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट अथवा यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए लिए कर सकते हैं. जैसे अगर आपका अपना ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल है, तो आप उस पर Google Adsense का अप्रूवल लेकर Ads लगवा सकते हैं और उन ऐड्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं.

  • सबसे पहले Google Adense पर Gmail-Id से अपना अकाउंट बना लीजिए.
  • इसके बाद आपको Google से अपने अपने ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल के लिए अप्रूवल लेना होगा.
  • अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको Google Adsense से 100$ पूरे करने होंगे, जिसके बाद आप उन पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

3. YouTube से पैसे कैसे कमाएं

वर्तमान में Youtube बहुत ही ट्रेंडिंग प्लेटफार्म बन गया है, जहाँ पर लोग अपनी विडियोस को अपलोड कर हजारों-लाखों रूपए कमाते हैं, आईये जानते हैं, कैसे?

  • सबसे पहले YouTube पर अपना चैनल बनाएँ.
  • चैनल का नाम रखें और लोगो बनाएँ साथ ही Description में अपने यूट्यूब चैनल के बारे में लिखें.
  • आपको Niche चुनना बहुत जरुरी है, कि आप किस टॉपिक से Related Videos बनाना और यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं.
  • अच्छी क्वालिटी में ही विडियो बनाएं और डालें साथ ही Thumbnail जरुर बनाएं.
  • आप जो विडियो अपलोड कर रहे हैं, उसका एक बढ़िया सा Title, Description लिखें और Tag का यूज जरुर करें.
  • अपनी विडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी प्रमोट करें.
  • रोज consistancy के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर काम करें और रोजाना विडियो डालें.
  • अब 4000 घंटे का Watchtime और 1000 subscriber पूरे करें.
  • अब Google Adsense लगाकर अपने चैनल को Monetize करें और पैसे कमाएँ.

4. Google Admob से पैसे कमाएं

google admob, google Adsesne की तरह ही गूगल की सर्विस है. Google Admob का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास अपना Android App होना चाहिए. Google Admob, से आप अपने ऐप में Google Ads दिखाकर ऐप को मोनेटाइज करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

  • इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक मोबाइल ऐप होना चाहिए.
  • इसके बाद आपको Google admob पर अपना अकाउंट बनाना है.
  • अब आपको अपने ऐप पर Google Ads को दिखाने के लिए Google Admob का approval लेना होगा.
  • Approval मिल जाने के बाद आपने जो Google Admob पर अपना अकाउंट बनाया रहा उस पर जाएँ इसके बाद Ad Unit create पर जाकर उन Ad Units को अपने App में Add करना है.
  • अब ये Ads आपके ऐप पर दिखने लगेंगे और जब कोई User इन ऐड पर क्लिक करता है, तो हर एक क्लिक पर Google, Ad Advertiser से पैसे लेता है उसका कुछ परसेंटेज अपने पास और बाकि पैसे App Developer को मिलते हैं.
  • तो इस तरह से आप गूगल ऐडमॉब के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

5. Google Meet के द्वारा गूगल से पैसे कमाएँ

गूगल मीट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिससे आप Live Video Call/Confrence कर सकते हैं, Google Meet में 250 लोगों के साथ गूगल मीटिंग की जा सकती है. अगर आप एक Public Speaker हैं या फिर Trainer हैं, तो आप Google Meet पर Live Workshop कर सकते हैं, लोगों को Live Paid ट्रेनिंग दे सकते हैं और उनसे कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास ऐसा कोई हुनर होना चाहिए, जो आप लोगों को सिखा सकें, जिसके लिए Google Meet एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, क्योंकि इसके लिए आपको न किसी जगह की जरूरत है और न ही पैसे इन्वेस्ट करने की.

  • सबसे पलहे Google Meet में जाकर अपने Google Account अथवा Gmail Id से लॉग इन हो जाइए.
  • अब गूगल मीट पर New Meet पर क्लिक करिए और मीटिंग create कर लें.
  • अब इस Meeting की लिंक आप उन लोगों को भेज दें जिन्हें आप Google Meet के जरिए ट्रेनिंग अथवा वर्कशॉप लेना चाहते हैं.
  • जब वे आपकी भेजी link के द्वारा गूगल मीट ज्वाइन कर लेते हैं, तो आप उनसे Paid Training और Workshop के जरिए पैसे कमा सकते हैं.

6. Google Classroom के द्वारा गूगल से पैसे कमाएँ

Google Classroom, गूगल द्वारा प्रोवाइड किया गया एक ऐसा प्लेटफार्म अथवा ऐप है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन कोचिंग क्लास ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Classroom App को डाउनलोड कर लें.
  • अब इसे ओपन करें और अपनी ईमेल आईडी से इसमें Sign-In कर लें.
  • अब इसके बाद आपको अपनी एक Class Create करना है, और उसमें बच्चों को Invite करना है.
  • अब आप गूगल क्लासरूम से बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

7. Google Map के द्वारा Google से पैसे कैसे कमाएं

आप यही सोचते होंगे की google map से तो हम लोकेशन पता करते हैं, इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, की Google Map से आप लोकेशन ढूँढने के साथ आप इससे दो तरीकों से पैसे कम सकते हैं, पहला तरीका गूगल मैप पर लोकल गाइड बनकर और दूसरा अपने बिज़नेस को गूगल मैप पर ऐड करके. आइये जानते हैं कैसे:

  • सबसे पहले google map को ओपन कर इसमें अपने गूगल अकाउंट अथवा जीमेल आईडी से Sign-In कर लें.
  • अब आपको Google Map में अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Your Profile पर जाना है.
  • इसके बाद अपनी फोटो पर क्लिक करें अब आपको Join Local Guide का ऑप्शन दिखेगा उस पर Join Now पर क्लिक कर दें,.
  • अब अपना शहर और कुछ Privacy और Terms को accept करें बस अब आप गूगल मैप पर Local Guide बन जायेंगे.
  • इससे पैसे कमाने के लिए लिए आपको अपने शहर में मॉल, शॉप या किसी जगह घूमने जाते हैं, तो आप उनकी फोटोज, वीडियोस Google Map पर ऐड कर सकते हैं, उस जगह के बारे में Reviews और Rating दे सकते हैं और अपना Experience शेयर कर सकते हैं. और इन सभी के लिए आपको गूगल द्वारा Points और Rewards दिए जाते हैं, जिन्हें आप रीडम यानि पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप अपने बिज़नेस को Google Map पर ऐड करके भी पैसे कमा सकते हैं. क्योंकि इससे आपके बिज़नेस की लोकेशन Google Map पर शो होने लगेगी जिससे आपके Business पर Customers अथवा Visitors बढ़ने लगेंगे.
  • अगर आपका खुद का कोई बिज़नेस नहीं है, तो आप किसी और के बिज़नेस को Google Map पर Add करवा सकते हैं और इसके लिए आप उससे 200 से लेकर 1000 रुपये तक चार्ज ले सकते हैं. अगर आप एक दिन में 5 या 10 या इससे अधिक लोगों के बिज़नेस को गूगल मैप पर लिस्ट करवाते हैं, तो आप दिन का 2 से 3 हजार तक डेली कमा सकते हैं.

सारांश

तो दोस्तों आज आपने गूगल से पैसे कैसे कमाएं के लिए 7 बेहतरीन तरीकों के बारे में जाना. अगर आप इनमें से किसी एक पर भी फोकस करके सही तरीके से मेहनत और काम करते हैं, तो आप महिने के लाखों कमा सकते हैं. उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके बहुत काम आएगा और आप भी इन तरीकों को अपनाकर घर बैठे ही Google से पैसे कमा पाएंगे.

FAQs

Google से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके कौन से हैं?

Blogging, Google Adsense, Youtube Channel गूगल से पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हैं.

क्या मैं फ्री ब्लॉग बना सकता हूँ?

जी हाँ आप Blogger.com से अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं.

क्या YouTube Shorts पैसे कमा सकते है?

हाँ, यूट्यूब शॉर्ट्स ऑनलाइन पैसा कमाने का आज के समय में एक बेहतरीन विकल्प है। आज छोटे -छोटे YouTube viral video बनाकर बढ़िया पैसा कमा सकते है।

3 Comments

Comments are closed.