Google My Business क्या है? बिज़नस ऑनलाइन कैसे करे?

Google My Business in Hindi

अपना business ऑनलाइन लाने का सही तरीका क्या है? Google My Business से अपना business ऑनलाइन कैसे लाये? अपना business ऑनलाइन कैसे लाये? क्या अपने business को ऑनलाइन लाने के लिए website का होना जरूरी है? इन सब सवालो के जवाब मिलेंगे इस पोस्ट में।

आपने कभी-न-कभी restaurant near me, electric shop near me, medical store near me आदि जरूर सर्च किया होगा। तो ऐसे मे आपको कुछ इस तरह का result देखने को मिला होगा। गूगल माइ बिज़नस की सहायता से आपका बिज़नस भी ऐसे ही गूगल मे दिखेगा।

Google My Business Local Business Listing Example

Business को ऑनलाइन लाना क्यों जरूरी है?

आज के टाइम में हर कोई चाहता है की उसका business तेज़ी से विकास करें। हर कोई चाहता है की उसके पास ज़्यादा से ज़्यादा customer आए और उसे ज़्यादा मुनाफ़ा हो सके। मगर customer को कैसे पता चलेगा की आप क्या बेचते है? customer आप तक कैसे पहुचेगा?

आजकल सब लोग कोई भी समान खरीदने से पहले ऑनलाइन सर्च करते है की यह समान की किम्मत क्या होगी और इस समान को ख़रीदने के लिए क्या-क्या ऑप्शन उपलब्ध है।

जब भी लोग Google पर किसी समान को सर्च करते है तो गूगल user के आसपास के स्टोर को show करने के साथ-साथ Google Maps पर location और phone number भी दिखाता है। इससे customer आप तक संपर्क कर सकते है।

Google My Business क्या है?

Google My Business गूगल business लिस्टिंग है। यह एक फ्री टूल है जिसकी सहायता से आप अपने छोटे से लगाकर बड़े बिज़नस को Google पर show कर सकते है।

Google My Business गूगल का ही एक फ्री प्रॉडक्ट है जिसका मकसद है local business को आगे बढ़ने और अपने business को ऑनलाइन लाना। Google My Business पर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। रजिस्टर करने के बाद आपकी शॉप कुछ टाइम बाद ऑनलाइन Google सर्च मे नज़र आने लगेगी।

गूगल माइ बिज़नस से आप ऑनलाइन इन चीजों को add कर सकते है –

  • Name ((Business, Shop or organization)
  • Physical Address
  • Phone Number
  • Services

अपने business की डिटेल्स आप ऑनलाइन Google Maps पर add कर सकते है।

Google My Business के Benefits

इसके बहुत सारे benefits है। यह एक फ्री टूल है जिसकी मदद से आपका बिज़नस अब ऑनलाइन दिखने लगेगा। इसके अलावा भी इसके बहुत सारे फायदे है –

  • इस टूल की मदद से आप visitors को attract कर सकते है।
  • अब आपकी shop की location और phone नंबर ऑनलाइन दिखने लगेगा जिस वजह से लोग आपसे सीधा contact कर सकते है।
  • आप अपने फोन नंबर से सीधा ऑनलाइन delivery भी ले सकते है और Home delivery service भी दे सकते है।

Google My Business पर रजिस्टर कैसे करे?

अपने business को ऑनलाइन register करने के लिए आपको Google My Business App download करना होगा। आगे की जानकारी के लिए यह विडियो देखे।

तो दोस्तो उम्मीद है की ‘Google My Business क्या है और अपने बिज़नस को ऑनलाइन कैसे करें‘ की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

6 Comments

  1. बहुत ही बढिय़ा जानकारी शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद।

  2. I don’t know about it. But. most in time, Google automatically shows shops on Google Maps and that does not mean that someone is using your name in the online world. I suggest you try Google My Business app and verify your business. Thanks, Kuldeep Sharma.

Comments are closed.