Google Hindi Input Tools Download Offline Installer (2023)

Google Hindi Input Tools Download गूगल कंपनी द्वारा Develop किया गया एक टाइपिंग टूल है जो users को उनकी रीजनल भाषाओं में कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है। 

इस इनपुट tool में हिंदी भाषा से लेकर सभी क्षेत्रीय भाषायें उपलब्ध हैं, यह इनपुट tool जब से Google Company ने लॉन्च किया तब से ही यह हम भारतीयों की पहली पसंद बन गया Google Hindi Input Tool के इस्तेमाल से आप Hindi, English, Gujrati, Marathi, Punjabi, Udia, Tamil, Telugu आदि भाषाओं में टाइप करके अपने मनचाहे रिजल्ट्स पा सकते हैं। जैंसे इंग्लिश वाले हिंदी में और हिंदी वाले इंग्लिश में आसानी से टाइप करके रिजल्ट्स पा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में, मैं आपको गूगल इनपुट टूल से जुड़ी सारी जानकारियां जैसे Hindi input tools download for Windows 7, 8, 10, 11 कैसे करें आपके साथ शेयर करूंगी।

Google Hindi Input Tools Download Offline Installer

Google Hindi Input Tool क्या है

गूगल हिंदी इनपुट टूल अमेरिकी कंपनी गूगल ने लॉन्च किया है इस टूल में लगभग 20 से 22 भाषायें शामिल है जिनका उपयोग यूजर्स आसानी से कर सकते हैं. यह ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन कार्य भी करता है, यानि आप इसे बिना इंटरनेट के भी उपयोग कर सकते है. Google Hindi Input Tool ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक जैसा ही कार्य करता है। यह टूल इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से फ़्री है।

भारत में हिंदी का उपयोग करने वाले लोग इस इनपुट टूल को सबसे ज्यादा यूज करते हैं. जिस वजह से यह भारत में बहुत अधिक प्रचलित हुआ है। हालांकि अब कंपनी ने इस इनपुट टूल को मार्किट से गायब कर दिया है अब इसके स्थान पर Google कंपनी Gboard लेकर आई है, वह भी इसका ही प्रतिरूप है जो इसकी तरह ही कार्य करता है।

App nameGoogle Hindi Input Tool
VersionLatest
Downloads100K+
PriceFree
Last Update1 day ago

Google input tools Hindi Download

कंपनी ने अब इस इनपुट टूल को Play Store के साथ-साथ अपनी Website से भी हटा दिया है। लेकिन अगर आप Google Hindi input tools download करना चाहते हैं, तो आप डायरेक्ट यहाँ से नीचे दी गई Download Link से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। चूंकि यह एक सॉफ्टवेयर है, इसलिए आप इसका उपयोग मोबाइल के साथ-साथ अपने Laptop या pc पर भी कर सकते हैं. इसका खर्च न के बराबर हैं।

Hindi Input Tool Offline Installer Download

Google Hindi input tool के बारे में आगे हम इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानेंगे। गूगल हिंदी इनपुट टूल को डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगा।

भले ही यह इनपुट टूल गूगल ने अपनी वेबसाइट और प्ले स्टोर से हटा लिया हो, लेकिन भारत में आज भी कई सारी वेबसाइट इस इनपुट टूल को डाउनलोड करने की अनुमति देती हैं। बस आप अपने लैपटॉप में  गूगल हिंदी इनपुट टूल ऑफलाइन सर्च कीजिए कई सारी वेबसाइट आपको यह इनपुट टूल उपलब्ध करा देगी।

MUST CHECK: GBWhatsApp Download (Latest Version)

how to download google input tools offline in Hindi

गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाल करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।

  • Window 7, 8, 10 और 11 में Input Tool Keyboard को download करने के बाद आपको googleinputhindi.exe Setup File प्राप्त हो जाएगी. इसे install करने के लिए installer पर डबल क्लिक करिये या राइट क्लिक करके ओपन करिये।
  • Installer खुल जायेगा अब Run पर क्लिक करिये।
  • इसके बाद परमिशन मागेगा allow करने के लिए Yes पर क्लिक कर दें
  • इंस्टॉल होते ही Finish पर क्लिक करें
  • Google Input Tools सेटअप Wizard कम्पलीट हो गया
  • यह आपसे फिर से कुछ Permission मांगेगा, आपको Yes पर क्लिक कर देना है.
  • इंस्टॉल होने के बाद फिर Finish पर क्लिक कर दीजिये
  • ये tools आपको PC के Taskbar में राइट हैंड साइड में दिखेगा। नीचे EN लिखा होगा उस पर क्लिक करके Hindi (India) को सेलेक्ट करिये और टाइपिंग करना शुरू कीजिए.

Hindi input tools download for windows 7

Hindi Input Tools को Windows XP, 7, 8 और 10 में ऊपर के ही विधि द्वारा install कर सकते हैं। ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके ‘Google Input Tools Hindi’ का offline version Windows XP, 7, 8 और 10 में download और install हो जायेगा इसके बाद आप हिंदी में टाइप कर सकते हैं। बहुत से लोगों को typing के दौरान square box का error आता है या font problem होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है नीचे से all Hindi Unicode fonts के zip file को download करके install कर लीजिए, इसके बाद square box का error नहीं आएगा।

Google Hindi input tools for windows 8 free download

अगर आप ये जानना चाहते हैं, Window 8 में Google Hindi input tools और Google Hindi input tools download for windows 10 में कैसे डाउनलोड करें यह जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको ये बताना चाहती हूँ, कि Windows 8 और Window 10 में Google Hindi Input Tools को Install करने के लिए आपको ऊपर बताई गई स्टेप्स को ही Follow करना होगा.

उम्मीद है कि अब आप English to Hindi input tools download कैसे करें ये अच्छे से समझ गए होंगे. आगे मैं आपको Google Hindi input tools के फायदे क्या इसके बारे में बताऊंगी.

Online English to Hindi Type कैसे करें

आप Online English to Hindi Typing करने के लिए Google Input Tool को बिना Download और Install किए Online भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दी गई Link पर क्लिक करें, इससे आप डायरेक्ट Google Input Tool को इस्तेमाल कर पाएंगे online English to Hindi typing कर पाएंगे.

Google input tools इस्तेमाल करने के फायदे

  • यह टूल पूरी तरह से ऑफलाइन है, इसे आप बिना इंटरनेट के उपयोग कर सकते हैं।
  • गूगल इनपुट टूल की सहायता से आप English to Hindi (Hinglish से हिंदी) में टाइप कर सकते है।
  • यह qwerty keyboard में भी उपलब्ध है।
  • आप चाहें तो qwerty Keyboard का इस्तेमाल कर सकते हैं या नॉर्मल की बोर्ड का।
  • Typing के समय आपको हिंदी और इंग्लिश दोनो प्रकार के शब्दों को टाइप करने का सुझाव मिलता है।
  • गूगल की बोर्ड की सहायता से आप pc में मंगल फॉन्ट का उपयोग कर सकते हैं।
  • Ctrl+G key एक साथ दबा कर आप भाषा को तुरंत बदल सकते हैं
  • इंग्लिश लिखने के लिए आप फॉन्ट बदल सकते हैं।
  • इस इनपुट टूल्स में आप Macros को manage कर सकते हैं जैसे कोई अक्षर को आप जोड़ सकते है और उसका टारगेट सेट कर सकते हैं. अब जब आप उस अक्षर (letter या character) को कीबोर्ड में प्रेस करेंगे तो वो आपका टारगेट शब्द या अक्षर दिखायेगा suggestion मे।

गूगल हिन्दी इनपुट टूल इस्तेमाल कैसे करे

Google Hindi Input Tool Use करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने Web Browser में Google Input Tool Website www.google.com/inputtools/try/ को ओपन करें.
  • अब Left Side में आपको Google Input Tool का Virtual Keyboard दिखेगा. आप उस पर Click करके Language को Select कर सकते हैं.
  • अगर आप किसी अन्य Language को Choose करना चाहते हैं, तो आप Google Input Tool Menu पर जाकर दूसरी भाषा का चयन कर सकते हैं.
  • अगर आप Google Crome पर Google Input Tool को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इस website www.google.com/inputtools/chrome/ पर जाकर Download Crome Extension पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Google Input Tools के सामने Add to Chrome पर बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक Pop-up Window ओपन होगी उसमें Add Extension का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके गूगल इनपुट टूल को Chrome में ऐड कर लें.
  • अब Google Input Tool, Extension में Add हो जाएगा, आप उसे Pin कर दें जिससे Google Input Tool Icon आपको Homepage पर शो होने लगेगा.
  • आप उस Google Input Tool Icon पर क्लिक करके उस भाषा का चयन कर सकते हैं, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं.

Best Google Hindi Input Tool Alternatives

  • Microsoft Indic Language Input Tool
  • Hinglish to Hindi App
  • Google Hindi Input Online

Conclusion

उपरोक्त आर्टिकल में आपने आज गूगल इनपुट टूल के बारे में  जाना जो की गूगल कंपनी द्वारा इजाद किया गया एक टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जो मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में उपलब्ध हैं, इसका प्रयोग करके आप किसी भी भाषा का अनुवाद करने के साथ साथ आप किसी भी रीजनल लेंग्वेज में टाइप कर सकते हैं। जो हम हिंदी प्रेमियों के लिए एक वरदान के समान है क्योंकि अंग्रेजी में टाइप करना उतना ही मुश्किल है जितना अंग्रेजी बोलना. धन्यवाद।

FAQs

Google Hindi Input Tool क्या है?

गूगल इनपुट टूल एक बहुत ही फेमस ऑफलाइन टूल है इसके उपयोग से आप भारत की लगभग 22 से ज्यादा भाषाओं का उपयोग कर सकते थे. साथ ही इस टूल के मोबाइल वर्जन में वॉइस  भी उपलब्ध है जिसके प्रयोग से बस आपको जो लिखना होता है वो बोल के लिख सकते हैं।

Google Input Tools क्यों बंद हो गया?

चुकी कंप्यूटर के MS Office Word में लोग टाइपिंग करने के लिए अधिकांश कृतिदेव फॉन्ट का प्रयोग करते हैं इस लिए गूगल ने भी इसका सपोर्ट बंद कर दिया और अब ये ऑफिसियल वेबसाइट पर भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है।