Rajasthan Garah Lakshmi: सरकार देगी महिलाओं को 10000 रुपए, जाने कैसे
राजस्थान में चुनाव चल रहे है। ऐसे में अलग – अलग पार्टियां वोते के लिए जनता को लुभाने में लगी है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कुछ ऐसा वाद किया जिससे हर साल परिवार की महिना मुख्य को 10000 रुपए मिलेंगे। तो पढ़िये की क्या Rajasthan Garah Lakshmi Guarantee योजना और कैसे 10000 रुपए मिलेंगे?
क्या है राजस्थान गृह लक्ष्मी योजना गारंटी
राजस्थान में चुनाव के दौरान राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी का वाद किया है जिसमें पुनः सरकार बनने के बाद इस योजना को लाया जाएगा। इसमें परिवार की महिला को प्रतिवर्ष दस हज़ार रुपए की आर्थिक शहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के बारें में राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत ने बताया। इस वादे का इस्तेमाल करके काँग्रेस अभी राजस्थान में चुनाव लड़ रही है।
इसी के साथ सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की भी बात की है। जिसमें राजस्थान के 1 करोड़ गरीब परिवार को मात्र 500 रुपए में गैस सिलिंडर दिया जाएगा। साथ ही सरकार 15 लाख रुपए तक का मुफ्त बीना भी देने की बात कही है।
कैसे मिलेंगे दस हज़ार रुपए
राजस्थान में सरकार 10 हज़ार रुपए हर साल परिवार के महिला मुख्या को देगी। यह राशि परिवार की महिला के सीधे बैंक अकाउंट में आएगी। अनुमान है की योजना लागू होने के बाद परिवार के जन आधार कार्ड मे महिला मुख्या से जुड़े बैंक खाते में यह राशि किश्तों के माध्यम से जमा होगी। लेकिन यह महज एक चुनावी वादा है, इस योजना के बारें में अभी कोई खास जानकारी नहीं है।
चुनाव में किया है Rajasthan Garah Lakshmi Guarantee वादा
अभी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 चल रहे है जिसके लिए हर पार्टी voters को लुभाने के लिए लिए अलग अलग स्कीम लाने का वादा कर रही है। इसी होड में में अभी राजस्थान के Congress की सरकार है और श्री अशोक गेहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री है। इसलिए चुनाव जीतने के लिए सरकार ने Rajasthan Garah Lakshmi Guarantee देने का वादा किया है जिसमें अगर वे पुनः सत्ता में आए तो सरकार परिवार के महिला मुख्या को हर वर्ष दस हज़ार रुपए देगी।
किसे मिलेंगे दस हज़ार रुपए
इस गारंटी योजना में प्रत्येक परिवार की महिला मुख्य को दस हज़ार रुपए मिलेंगे। संभवतः यह राशि सीधे बैंक अकाउंट के माध्यम से प्रदान की जाएगी। राजस्थान के प्रत्येक परिवार के अपना जन आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड बनाया हुआ है जिसमें परिवार की महिला को मुख्या बनाया गया है। इसी जान आधार कार्ड में दर्ज महिला मुख्या से लिंक बैंक अकाउंट में ये सहायता राशि प्रदान की जाएगी।