गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें- गाड़ी नंबर सर्च नाम

हम सभी के मन में कई बार चलते-चलते यह प्रश्न आया होगा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में क्या हम Gadi Number Se Malik Ka Pata लगा सकते हैं और गाड़ी नंबर सर्च कर सकते है? क्या बिना किसी आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाये यह संभव हैं.. तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल संभव है, आप घर बैठे ही गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम जान सकते हैं, इसके लिए मैंने आज आपको इस आर्टिकल में 3 आसान तरीके बताएँ हैं, पहला वाहन परिवहन Website के माध्यम से दूसरा SMS के द्वारा और तीसरा mParivahan App के द्वारा.

आप भारत सरकार की वाहन परिवहन वेबसाइट से उन टू व्हीलर और फोर व्हीलर के मालिक की जानकारी निकाल सकते हैं, जो RTO Office से रजिस्टर्ड की गई हैं. तो आईये अब जान लेते हैं, कि Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Karte Hai.

Gadi number search karke Gadi Number Se Malik Ka Pata
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें

गाड़ी नंबर सर्च करें – Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare

गाड़ी के प्लेट नंबर से आप गाड़ी मालिक से संबंधित लगभग बहुत सी जानकारियां घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर निकाल सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में इसमें से गाड़ी मालिक की व्यक्तिगत जानकारी जैसें उसका मोबाइल नंबर और date of birth आदि चीजों को छोड़ दें तो लगभग सभी प्रकार की जानकारी हमें सिर्फ गाड़ी न. से ही पता चल जाती हैं। कि गाड़ी का मालिक कौन हैं गाड़ी कहां कि है या किस राज्य या जिले की है आदि सभी जानकारियां हमें गाड़ी न.से ही पता चल जाती हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में। बशर्ते आपके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।

दोस्तों गाड़ी के न से मालिक का पता लगाना बहुत ही आसान है, हम गाड़ी के नंबर से हम गाड़ी मालिक के बारे में हम तीन तरीके से पता कर सकते हैं:

  • Website के माध्यम से
  • Apps के द्वारा
  • SMS के द्वारा

गाड़ी नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं

वाहन परिवहन वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक की डिटेल कैसे निकाले इसके स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।
स्टेप 1 अपने फोन में कोई भी सर्च इंजन ओपन कीजिए।

  • अपने फोन में कोई भी सर्च इंजन ओपन कीजिए।
  • स्टेप 2 सर्च इंजन पर आप परिवहन विभाग की वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in को ओपन कीजिए
  • स्टेप 3: वेबसाइट के ओपन होने के बाद इसके होम पेज पर क्लिक कीजिए और Know Your Vehicle Detail के ऑप्शन को क्लिक कर ओपन कीजिए.
parivahan website se gadi number search karke gadi ke malik ka pata lagana
parivahan website se gadi number search karke gadi ke malik ka pata lagana
  • स्टेप 4: अब आपको Mobile Number ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा, जिसके नीचे Create Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाने के लिए वाहन पोर्टल पर अकाउंट बनाना
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाने के लिए वाहन पोर्टल पर अकाउंट बनाना
  • स्टेप 5: अब अपना Mobile Number और Email-Id डालें और Generate OTP की बटन पर क्लिक कर दें.
परिवहन पोर्टल पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करना
परिवहन पोर्टल पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करना
  • स्टेप 6: अब आपके नंबर पर एक OTP आएगी वो OTP डालें और एक New Password बनाएं.
  • स्टेप 7: इसके बाद फिरसे आप Login पेज पर पहुँच जायेंगे, जिसमें आपको अपना वहीं Mobile Number और Password डालना है, जो आपने अभी बनाया है और फिर से आप Log In कर लेना है.
  • स्टेप 8: अब आप जिस भी गाड़ी के मालिक का नाम, पता जानना चाहते हैं, पहले उस गाड़ी की नंबर प्लेट का Number डालें. जैंसे कि MP 00 ML 0000 जो कि लगभग 10 डिजिट के आस पास होगा, इसके बाद Captcha Verification Code डालें और Vahan Search के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए.
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाने के लिए गाड़ी नंबर सर्च करना
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाने के लिए गाड़ी नंबर सर्च करना
  • स्टेप 9: Vahan Search पर क्लिक करते ही आपके सामने उस गाड़ी से संबंधित सारी डिटेल्स मिल जायेंगी।

SMS के माध्यम से गाड़ी मालिक का पता लगाएं

दोस्तों SMS के माध्यम से गाड़ी मालिक का पता लगाना भी बहुत आसान है यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं हैं या आप वेबसाइट के माध्यम से न नहीं निकालना चाहते हैं तो आप SMS की मदद से गाड़ी मालिक का पता लगा सकते हैं। जिनके स्टेप्स नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के SMS बॉक्स पर जाना होगा
  • इसके बाद इस SMS बॉक्स पर आपको ये टाइप करना होगा – VAHAN Gadi Number. उदाहरण के तौर पर VAHAN MP00ML0000
  • अब आपको इसे 7738299899 Number पर Send कर देना है।
  • इसके बाद आपको गाड़ी की जानकारी Message के माध्यम से मिल जाएगी।

इस प्रोसेस में लगभग 10 से 15 सेकेंड का समय लग जाएगा। यहाँ आपको यह भी जानना चाहिए की एस.एम.एस का चार्ज भी आपको देना पड़ेगा।

SMS के माध्यम से गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रैस पता करने के लिए VAHAN <गाड़ी का नंबर> लिख कर 7738299899 पर भेजे। कुछ देर में गाड़ी के मालिक का नाम, पता, RTO details, और इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

M Parivahan App से गाड़ी के मालिक का नाम व पता जानें

परिवहन मंत्रालय ने गाड़ी नंबर सर्च करने के लिए M Parivahan app बनाया है। इस ऐप से किसी भी गाड़ी के नंबर से नाम और एड्रैस का पता लगाया जा सकता है। एम परिवहन एप से गाड़ी के मालिक का नाम एड्रैस पता करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • प्ले स्टोर से आपको mParivahan App को डाउनलोड करना है।
  • एम परिवहन ऐप के खुलते ही इस ऐप के होम पेज में आपको तीन विकल्प मिलेंगे– Dashboard, RC Dashboard, DL Dashboard।
  • इन तीन विकल्पों में से आपको RC Dashboard के विकल्प क्लिक करना होगा।
  • RC Dashboard का चयन करते ही आपको जिस गाड़ी के बारे में डिटेल चाहिए उस गाड़ी का RC Number डालना होगा।
  • आर.सी संख्या (नंबर) डालते ही आप गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Conclusion

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैने आपको गाडी के मालिक का नाम कैसे देखना है ये बताया है।
कि गाड़ी के मालिक के बारे में हम कैसे पता लगाए कि गाड़ी कहां की है तो आप भी आज ही गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है online. उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. धन्यवाद्!

FAQs

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या होता है?

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एक प्रकार का यूनिक नंबर होता है, जो की हर गाड़ी का अलग-अलग होता हैं और ये आपको तब मिलता है, जब आप परिवहन विभाग यानि RTO में गाड़ी रजिस्टर्ड कर लेते हैं। तब कुछ दिनों की सामान्य प्रोसेस के बाद आपको गाड़ी का न अलॉट कर दिया जाता है.
इस नंबर पर सबसे पहले उस राज्य से संबंधित कोड होता है जैंसे MP, UP, DL इससे यह पता चलता है कि गाड़ी किस राज्य की है. फिर उसके बाद राज्य से संबंधित जिले का कोड होता है कि गाड़ी किस जिले की है फिर उसके बाद गाड़ी का नंबर होता हैं, इसमें दो तीन चीजें आपको एक सी मिल सकती हैं लेकिन नंबर एक समान नहीं हो सकते। जैंसे कि आप जिस राज्य व जिले से हैं उस राज्य और जिले का कोड एक समान ही होते हैं बस गाड़ी का नंबर अलग होता है.

गाड़ी नंबर से हमें गाड़ी मालिक के बारे में क्या क्या पता चलता हैं?

1. गाड़ी मालिक का नाम
2. कोन से शहर और राज्य कि है
3. गाड़ी कितने वर्ष, महिने, दिन पुरानी है
4. गाड़ी को किस दिन खरीदा था
5. गाड़ी किस company की है और कोन सा Model है
6. गाड़ी का Insurance और गाड़ी की Fitness आदि
ये सभी जानकारियां हमें RC Number से पता चलती हैं.

क्या हमे गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर मिल सकता है?

नहीं ,परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और पता आपको प्राप्त नहीं हो सकता। क्यूंकि यह उसका निजी डाटा होता है जो की परिवहन विभाग के पास तो होता है पर वह इसे सार्वजनिक साझा नहीं करते हैं।

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए नंबर क्या है?

SMS के माध्यम से गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रैस पता करने के लिए नंबर 7738299899 है। इस नंबर पर VAHAN <गाड़ी नंबर> लिख कर एसएमएस भेजे। कुछ देर में आपको उस गाड़ी नंबर से संबधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

क्या ऑनलाइन गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है, इसका पता लगाया जा सकता है?

हाँ, mParivahan app के माध्यम से किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के बारें में सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।