गाना डाउनलोड कैसे करे – Latest MP3 Song Download [FREE]

आज इस आर्टिकल में आप Mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में जानेंगे। गाने सुनने का शौक किसे नहीं होता, हम सभी गाने सुनना, गुनगुनाना पसंद करते हैं, पर बात जब अपने मनपसंद गानों की हो तो हम उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव करके रखना चाहते हैं, इसलिए आज मैं आपको गाना डाउनलोड कैसे करे और कहाँ से करें इसके लिए मैंने आपको कुछ ऐसी बेहतरीन वेबसाइट और ऐप के बारे में बताया है, जिनसे आप अपने मनपसंद गानों को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

इंटरनेट पर आपको गाने डाउनलोड करने के लिए बहुत सी वेबसाइट्स मिल जाएँगी पर इनमें से कई वेबसाइट इललीगल और वायरसयुक्त होती हैं, इसलिए आज इस लेख में मैंने आपको गाने डाउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट्स और ऐप्स बताएँ हैं साथ ही यूट्यूब से mp3 गाना कैसे डाउनलोड करें. यह भी आप इस लेख में जानेंगे.

गाना डाउनलोड कैसे करे

गाना डाउनलोड कैसे करे

गाना डाउनलोड करने के लिए Vidmate App सबसे बढ़िया और लोकप्रिय ऐप है, जिससे आप आसानी से कोई भी Mp3 Song डाउनलोड कर सकते हैं. विडमेट से gana डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Vidmate App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ऐप को ओपन करें. ऐप के होम पेज पर Search Box में जो गाना आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसका नाम लिखकर सर्च कर लें, अब आपको वह गाना शो होने लगेगा. गाने के सामने आपको डाउनलोड बटन दिखेगी उस पर क्लिक करके आप गाना डाउनलोड कर सकते हैं.

Vidmate App से गाना डाउनलोड कैसे करें

Vidmate App से Gana डाउनलोड करने लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google से Vidmate App को डाउनलोड कर उसे इनस्टॉल कर लें.
  • अब ऐप को ओपन करें और ऊपर सर्च बार में उस गाने का नाम डालें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • गाना सर्च करते ही आपके सामने उस गाने की एक लिस्ट शो होने लगेगी.
  • गाने के सामने आपको Download Button दिखेगी, उस पर क्लिक करें आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा

अगर आप गाने डाउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट्स कौन सी ये जानना चाहते हैं, तो इन websites के नाम मैंने आपको आगे बताए हैं:

Youtube Se Mp3 Download Kaise Kare

Youtube से Mp3 गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट Y2mate.com है, जिससे आप Youtube के किसी भी Video Song को Mp3 free song download कर सकते हैं. आईये जानते हैं, कि Y2mate से आप new mp3 song download कैसे कर सकते हैं.

Y2mate से YouTube गाने डाउनलोड करें

यूट्यूब से गाने कैसे डाउनलोड करें. आईये जानते हैं

  • यूट्यूब के गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले YouTube ओपन करें.
  • अब उस गाने को यूट्यूब पर लगाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • आप उस गाने की विडियो के नीचे आपको शेयर का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके उस गाने की लिंक Copy कर लें.
  • अब google पर Y2mate.com लिखकर सर्च करें और वेबसाइट को ओपन करें.
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Youtube to MP3 Converter का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब Website पर उपलब्ध Search Box में आप Youtube Song की जो link आपने Copy की थी, उसे यहाँ Paste कर दें.
  • Youtube Song की Link Paste करते ही आपको नीचे वह YouTube Song Video शो होने लगेगी, जिसके सामने Mp3 लिखा होगा और Download Button दिखेगी. उस पर क्लिक कर दें.
2023 01 21
  • Download Button पर क्लिक करते ही आपको Download Mp3 का एक और बटन शो होगा, इस पर क्लिक कर दें
2023 01 21 1
  • Download Mp3 Button पर क्लिक करते ही, यूट्यूब विडियो का वह गाना ऑडियो अथवा MP3 गाने के रूप में आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट

अगर आप फ्री गाना डाउनलोड करने की कुछ Best Websites के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे आपको latest songs download करने के लिए कुछ बेस्ट वेबसाइट्स के नाम और उनसे Song Download कैसे करते हैं, इसके बारे में बताया है:

Gaana .com Se Mp3 Song Download Kare

gaana.com गाने डाउनलोड करने के लिए एक लोकप्रिय वेबसाइट है. इससे कोई भी गाना कुछ ही सेकेंड में डाउनलोड हो जाता है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में gaana.com Website को ओपन कर लें.
  • वेबसाइट पर ऊपर दिए गए सर्च बार में जो गाना आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसका नाम डालें और सर्च करें.
  • अब आपको उस गाने की एक लिस्ट शो होगी.
  • आप जितनी quality अथवा साइज़ का गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, उस गाने के सामने Download Button होगी उस पर क्लिक दें.
  • आपका पसंदीदा गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Mp3Goo से गाने डाउनलोड करे

mp3goo Website से Mp3 Songs डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले अपने Mobile अथवा Computer में Google पर जाकर mp3goo.net Website लिखकर Search करें.

visit mp3goo website

Step 2: अब वेबसाइट को ओपन करें, वेबसाइट के होमपेज पर एक आपको Search Box दिखेगा.

Use search box to search song

Step 3: इस Search Box में आप जो भी New Mp3 Song Download करना चाहते हैं, उस Song का नाम लिखकर सर्च करें.

Enter songs name in mp3goo's search box

Step 4: Song सर्च करते ही आपके सामने उस Song की List आ जाएगी. Song के नीचे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे. एक “Download” का और दूसरा “Play” का.

Click on download button to download song from mp3goo

Step 5: अगर आप गाने को ऑनलाइन सुनना चाहते हैं, तो Play बटन पर क्लिक करें और अगर आप Song Download करना चाहते हैं तो Download Button पर क्लिक करें.

Click on MP3 song download button

Step 6: Download Button पर Click करते आपका पसंदीदा Mp3 Song डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा.

Convert YouTube Video to Mp3 and download it

JioSaavn.com से गाने कैसे डाउनलोड करें?

जिओ सावन वेबसाइट गाने डाउनलोड करने के लिए एक पुरानी और विश्वसनीय वेबसाइट है. Jiosaavn से गाने डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google पर jiosaavn.com लिखकर सर्च करें और वेबसाइट को ओपन करें.
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको गानों की विभिन्न केटेगरी शो होगी आप वहाँ से अपने मनपसंद गाने को सर्च कर सकते हैं. या फिर आपको वेबसाइट पर Search का ऑप्शन भी दिखेगा आप उसमें गाने का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं.
  • गाने को सर्च करते ही आपको उस गाने से जुड़ी लिस्ट शो होगी.
  • आप जिस क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके सामने Download Button पर क्लिक कर दें.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Pagalworld.com से गाना डाउनलोड कैसे करें?

Pagalworld, गाने डाउनलोड करने के लिए एक लोकप्रिय वेबसाइट है. पागलवर्ल्ड से गाने डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google पर जाकर pagalworld.com लिखकर सर्च करके वेबसाइट को ओपन करें.
  • अब वेबसाइट पर आपको गानों की विभिन्न केटेगरी शो होगी आप वहाँ से अपने मनपसंद गाने को सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट पर आपको Search का ऑप्शन दिखेगा आप उसमें गाने का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं.
  • गाने को सर्च करते ही आपको उस गाने से जुड़ी लिस्ट शो होगी.
  • इस लिस्ट में से आप जिस क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके सामने Download Button पर क्लिक कर दें.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

DJMaza.com से गाने कैसे डाउनलोड करें?

DJmaza एक Illegal Song Downloading वेबसाइट है. जिस पर आपको विभिन्न केटेगरी के free song download करने के लिए मिल जाएँगे.

  • अपने मोबाइल में google पर जाएं और DJmaza.com लिखकर सर्च करें.
  • अब वेबसाइट को ओपन कर लें, आपको होम पेज पर गानों की कई केटेगरी शो होंगी. आप यहाँ से गाने को ढूंढ सकते हैं.
  • या फिर आप Search Box में गाने का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं.
  • गाने को सर्च करते ही आपको विभिन्न फॉर्मेट और क्वालिटी में उस गाने की list दिखेगी.
  • आप जिस क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके सामने की Download Button पर क्लिक कर दें.
  • गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

गेन यूट्यूब गाना डाउनलोड कैसे करे

जेन यूट्यूब (Gen YouTube) यूट्यूब विडियो डाउनलोड करके के लिए एक प्रख्यात वेबसाइट है। आप गेन यूट्यूब से new song download करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। आजकल सभी लोग यूट्यूब से गाने सुनना पसंद करते है परंतु उन YouTube गानो को डाउनलोड नहीं कर सकते है। अतः यूट्यूब से गानो को डाउनलोड करने के लिए GenYouTube की मदद ले सकते है।

जेन युटुब डाउनलोड करने के लिए और युटुब डाउनलोड के बारे में विस्तार से जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

नोट: बिना YouTube Premium के विडियो ओडियो डाउनलोड करना उनकी सेवा और शर्तो का उल्लंगन है। अतः हम ऐसे किसी भी जानकारी को प्रोमोट नहीं कर रहे है। यहा पर साझा की गई जानकारी केवल जानकारी साझा करने के उद्देशय के बताई गई है।

Song डाउनलोड करने की 5 बेहतरीन वेबसाइट

  • Raaga.com
  • Hungama.com
  • Hindimp3song.in
  • Jamendo.com
  • Indiamp3

Top Music Download Apps

  • Spotify
  • Hungama Music
  • YouTube Music
  • Sound Cloud
  • Amazon Music
  • Google Play Music
  • Wynk Music

Conclusion

गाना कैसे डाउनलोड करें और कहाँ से किस वेबसाइट अथवा किस ऐप से करें, यह अब आप जान गए होंगे. ऊपर बताई गई वेबसाइट के माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल में फ्री गाने डाउनलोड कर सकते हैं. आपको आज की यह जानकरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएँ साथ ही अगर इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई प्रश्न हो, तो आप कमेंट सेक्शन में हमसे पुच सकते हैं.

गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है?

Vidmate App, गाने डाउनलोड करने के लिए बहुत ही बढ़िया ऐप है.

क्या बिना ऐप डाउनलोड किए फ्री में गाने डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ, आप pagalworld.com वेबसाइट से फ्री में म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं.

गाने डाउनलोड करने के लिए Legal Websites कौन सी हैं?

Soundclick, Soundcloud Amazon Prime Music सोंग्स डाउनलोड करने के लिए लीगल वेबसाइट हैं.