फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें [Free Fire APK + OBB Download]

Garena Free Fire Game का नाम किसने नहीं सुना होगा, आजकल अधिकतर युवा वर्ग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. अगर आप भी फ्री फायर डाउनलोड करके अपने मोबाइल में खेलना चाहते हैं और फ्री फायर फ्री गेम डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको अपने मोबाइल Free Fire Game डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में बताया है. फ्री फायर को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप चाहें तो हमने आगे जो फ्री फायर डाउनलोड लिंक दी है आप डायरेक्ट उससे भी इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.

PUBG के बाद Free Fire ही वो गेम है, जिसने PUBG की कमी को पूरा किया है. जो PUBG की अपेक्षा कम MB का है. आज आप इस लेख में फ्री फायर क्या है, इसे आप मोबाइल और कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करते हैं और फ्री फायर अपडेट कैसे करते हैं, इसके बारे में डिटेल में जानेंगे.

 फ्री फायर डाउनलोड

Free Fire क्या है?

फ्री फायर एक बेटल रॉयल एडवेंचरस गेम है. Free Fire को सिंगापुर की गरेना नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है, इसलिए इसे गरेना फ्री फायर भी कहते हैं. यह एक मल्टीप्लेयर गेम है, जिसमें 50 से ज्यादा प्लेयर्स होते हैं, जो एक द्वीप द्वारा पैराशूट से उतरते हैं, इसमें आपको और अन्य प्लेयर्स से लड़ने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको हथियारों और अन्य उपकरणों को ढूँढना होता है और जीतने के लिए अन्य सभी खिलाडियों को मारना होता है.

प्ले स्टोर फ्री फायर गेम को आप Andriod Phone और iOS दोनों पर डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर यह 616 MB का है और इसकी Rating, Reviews और 100 मिलियन से भी कहीं ज्यादा डाउनलोड से आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं.

NameGarena Free Fire
Size354 MB
TypeFree
Android RequiredAndroid 7+
Total Downloads100Cr+
Rating4/5
Last Update1 day ago

Garena Free Fire System Requirements

अपने फोन में फ्री फायर इन्स्टाल करने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं निम्न प्रकार है –

Android VersionAndroid 7
RAM2 GB
Storage3 GB
CPUOcta-core 1.8GHz

फ्री फायर फ्री गेम डाउनलोड कैसे करें

फ्री फायर को डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट और स्टोरेज स्पेस होना चाहिए, तभी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप नीचे दी गई Free Fire Download लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट यहाँ से भी Free Fire Apk File डाउनलोड कर इसे अपने मोबाइल में इस्ताल कर सकते हैं. Play Store से फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store पर जाकर सर्च बॉक्स में Free Fire लिखकर सर्च करें.
  • अब सबसे ऊपर वाले Free Fire Game पर क्लिक करें आपको इसके सामने Install का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें.
Garena Free Fire Download
  • फ्री फायर आपके फ़ोन में Install होना शुरू हो जाएगा.
  • इनस्टॉल होते ही इसे ओपन कर लें.
  • अब इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको लॉग इन करना होगा, जिसके लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे Facebook से या Email-Id से. आप दोनों में से जिससे चाहें उससे Log-In कर सकते हैं और फिर फ्री फायर गेम को कल सकते हैं.

अगर आप लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में फ्री फायर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

YOU MAY READ: लूडो किंग डाउनलोड कैसे करें: Ludo King App Download

Free Fire APK Download

कृपया नीचे दिये गए फ्री फायर डाउनलोड लिंक से इसका एपीके फ़ाइल और OBB file दोनों को डाउनलोड करे।

गरेना फ्री फायर को install कैसे करें

ऊपर दिये गए Free Fire APK और Free Fire OBB Download करे और इस प्रकार अपने फोन में इन्स्टाल करें –

  1. ऊपर दिये गए लिंक से एपीके और OBB फ़ाइल को डाउनलोड करें
  2. फ्री फायर एपीके को Install करें.
  3. ZArchiver एप की मदद से OBB फ़ाइल को Android → obb फोंल्डर में Extract करें.
  4. फ्री फायर एप को खोले और लॉगिन करके अपना अकाउंट setup करें.

इस प्रकार आप अपने फोन में गरेना फ्री फायर गेम डाउनलोड और इसे install कर सकते है। अगर आप Garena Free Fire Max Download करना चाहते है तो इसे भी अपने फोन में इन्स्टाल कर सकते है।

फ्री फायर अपडेट कैसे करें?

अगर आप फ्री फायर अपडेट करना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया आपको आगे बताई गई है:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें और Search Box में Free Fire लिखकर Search करें.
  • अगर Free Fire Latest Version अपडेट हुआ होगा तो Search करते ही आपको Free Fire के सामने Update का Button दिखेगा.
  • Update पर क्लिक करते ही आपका Free Fire Update होना शुरू हो जाएगा.
  • तो इस तरह आप अपने मोबाइल में फ्री फायर अपडेट करके Free Fire Latest Version को यूज कर सकते हैं.

Garena Free Fire Max

Free Fire Max भी फ्री फायर की तरह ही एक free battle royale game है परंतु इसमें free Fire की तुलना में बढ़िया graffic और feature मोजूद है। आप आओने फोन में फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने के बाद अपनी वर्तमान फ्री फायर आईडी से लॉगिन भी कर सकते है। इसमें आपको और अधिक फीचर और बढ़िया gameplay experience मिलेगा।

यह पुराने Free Fire Game क ही एक upgraded version है जिसमें नए game mode, night mode, better graffics और High Quality Resolution भी मिलता है।

फ्री फायर मैक्स गेम पोस्टर
फ्री फायर मैक्स गेम

फ्री फायर मैक्स डाउनलोड कैसे करें

फ्री फ़ाइर मैक्स डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध होनी चाहिए। अगर आपका फोन minimum requarment को सपोर्ट करता है तो आप इस प्रकार अपने फोन में फ्री फायर मैक्स एपीके डाउनलोड कर सकते है:

  • सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाए.
  • सर्च बार में Free Fire MAX लिखकर सर्च करें.
  • Garena Free Fire MAX के सामने install बटन पर क्लिक करें.
  • Game को डाउनलोड होने के बाद इसे open करे और अपनी आईडी से लॉगिन करें.

इस प्रकार आप अपने फोन में फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड और install कर सकते है। अगर अगर आपको Free Fire APK और Free Fire OBB Download करना है तो आप नीचे दिये गए कमेंट सेक्शन में मांग सकते है।

Computer/Laptop में Free Fire डाउनलोड करें

  • कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में Free Fire Download करने से पहले आपको अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में PC Emulator, Bluestacks Software को डाउनलोड करना होगा.
  • ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इस पर अपने Google Account से Sign-In करना होगा.
  • अब आपको होम सक्री पर Play Store का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें और उसमें Free Fire लिखकर सर्च करें और Free Fire को इनस्टॉल करें.
  • अब फ्री फायर आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा जो आपको Bluestacks App की होम स्क्रीन पर शो होने लगेगा.
  • अब आप Free Fire ओपन करके अपने डेस्कटॉप अथवा लैपटॉप में इस गेम को खेल सकते हैं.

फ्री फायर डाउनलोड जिओ में कैसे करें?

अगर आप जिओ फोन में फ्री फायर कैसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप ऐसा नहीं कर सकते है। वर्तमान में फ्री फायर जियो फोन के लिए उपलब्ध नहीं है। यदि भविष्य में Free Fire Jio Phone के लिए उपलब्ध होगा तो आपको यहाँ पर बता दिया जाएगा। परंतु यदि आपके पास कोई Android Jio Phone है तो आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री फायर गेम डाउनलोड कर सकते है।

सारांश

ऊपर मैंने आपको फ्री फायर डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझाई है, उसकी मदद से आप अब इस गेम को आसानी से अपने Andriod अथवा iphone में डाउनलोड कर पाएंगे. और फिर जब चाहे जहाँ चाहे इस गेम को ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ इसे खेल पाएंगे. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों के के साथ भी जरुर शेयर करें. धन्यवाद!

FAQ’s

Free Fire मोबाइल में डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

इसके दो कारण हो सकते हैं, पहला क्या आपके पास इसे डाउनलोड करने के पर्याप्त इंटरनेट है, और दूसरा स्टोरेज स्पेस यानि आपके मोबाइल में फ्री फायर डाउनलोड होने के लिए जगह है. क्योंकि फ्री फायर 616 MB का है, इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में स्टोरेज स्पेस होना चाहिए.

क्या फ्री फायर को फ्री में खेल सकते हैं?

जी हाँ, आप इसे फ्री में खेल सकते हैं, पर इस गेम में आपको कुछ Premium Features देखने को मिलेंगे जिन्हें यूज करने के लिए आपको पैसे पे करने पड़ सकते हैं.

Free Fire को Update कैसे करें?

इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाएँ, फ्री फायर लिखकर सर्च करें, अगर कोई नया Updation आया होगा तो आपको प्ले स्टोर पर Free Fire के सामने Update लिखा शो करेगा. जिस पर क्लिक करके आप इसे अपडेट कर सकते हैं.

क्या Jio Phone में Free Fire खेल सकते हैं?

जी नहीं.. आप जिओ फ़ोन में फ्री फायर गेम को नहीं खेल सकते हैं.