Fatehabad Rojgaar News: जिले में लगने जा रहा है रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं के सपने होंगे साकार
Fatehabad Rojgaar News: जिले में लगने जा रहा है रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं के सपने होंगे साकार, हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन्ही प्रयासों के तहत हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) शुरू किया हुआ है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक महीना भत्ता देने के लिए हरियाणा रोजगार कार्यालय की स्थापना की हुई है। हरियाणा रोजगार कार्यालय के अंतर्गत 12वीं पास युवाओं को ₹900, ग्रेजुएशन पास सेवाओं को ₹1500 और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को ₹3000 प्रति माह दिया जाता है और युवाओं को रोजगार भी दिया जाता है।
मेले में भाग लेने के लिए आवश्यक शर्त
हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को रोजगार देने के लिए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। उसी अनुसार अबकी बार 23 November यानी कि गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले को लेकर जिले के रोजगार अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में भाग लेने वाले युवाओं का नाम हरियाणा रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। अगर किसी प्रार्थी का नाम दर्ज नहीं है तो पहले अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाई और फिर मेले में भाग ले सकते हैं।
इन पदों पर की जाएगी साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती
जिले के रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में KP सिक्योरिटी, पुखराज हेल्थ केयर, ज्ञान आंचल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (GESPL), हुंडई मोटर्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, रिसेप्शनिस्ट, सेल्स मैनेजर, Digital मार्केटिंग, बीमा सलाहकार, Health एडवाइजर आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती रोजगार कार्यालया में दर्ज युवाओं के साक्षात्कार के द्वारा की जाएगी।