Delhi Air Pollution Update: बढ़ते प्रदूषण को देख एक्शन में केजरीवाल सरकार
Delhi Air Pollution Update 2023: ग्रेप चार की पाबंदियों के लागू होने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में डीजल से चलने वाले भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। कल सुबह देश की राजधानी दिल्ली के पास लगते कुंडली थाने के सामने Service लेन पर बड़ी संख्या में ट्रक खड़े हुए भी दिखाई दिए थे। इस बारे में जब कुंडली थाना पुलिस के चालकों से कारण पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया गया साथ ही इन्हें अपने वाहन बॉर्डर से दूर सर्विस लेन पर खड़े रहने के भी निर्देश दिए गए जिस शहर के अंदर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।

Delhi Air Pollution Update: देश की राजधानी में लगातार प्रदूषित हो रही है हवा
देश की राजधानी Delhi में करीब पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से प्रदूषित हवा में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। पिछले पखवाड़े में सोनीपत दो बार देश में सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। सोमवार को भी जब जिले का AQI चेक किया गया तो वह 400 के आसपास दर्ज किया गया। जो कि बेहद ज्यादा है। इस संबंध में प्रदूषण Control विभाग की टीमों की तरफ से भी लगातार कार्रवाई की जा रही है, परंतु फिर भी प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने में कामयाबी हासिल नहीं हुई है।
#InPics: With #Delhi's #AQI in the #severe category, many of the capital's popular monuments and public spaces are engulfed in #smog #DelhiAirPollution #DelhiAirEmergency #DelhiAQI #AirPollution #Pollution #DelhiPollution #RashtrapatiBhavan #IndiaGate #Akshardham #DelhiNews pic.twitter.com/g1fyCmFm2H
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) November 4, 2022
हर दिन बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर
जैसे ही दिन निकलता है आसमान में स्मोक की चादर दिखाई देती है। दोपहर तक मौसम ऐसा ही बना रहता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानी जाए तो जब तक हवा नहीं चलेगी, तब तक प्रदूषण का ऐसा ही स्तर बना रहेगा। ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है। जिले भर में पराली और कचरा जलाने पर अभी तक भी पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है।
Delhi News 2023: बढ़ते प्रदूषण
इसी वजह से हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। कचरा बिनने वाले भी कूड़े में आग लगाकर फरार हो जाते है। जैसे ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलती है, वह मौके पर पहुंचते हैं परंतु उस दौरान वहां पर कोई भी नहीं होता।
Join us On FB | Click Here |
ActualPost Portal | Click Here |