Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी को इस्तेमाल कैसे करें?
अभी हाल के ही कुछ दिनों में आपने Chat GPT का नाम बहुत सुना होगा जिसे सुनकर आपके मन में यह ख्याल तो आया ही होगा कि आखिर ये Chat GPT Kya Hai और क्या काम करती हैं। इसलिए आज हम बात कर रहें हैं Chat Gpt की जिसने IT Market में आते ही खलबली मचा दी और सीधे-सीधे गूगल को टक्कर दे दी। वैसे तो chat Gpt एक सर्च इंजिन है लेकिन इसे सिर्फ सर्च इंजन कहना इसकी values को कम करने जैसा है।
ChatGPT सिर्फ एक सर्च इंजन न होकर पूरा का पूरा Artificial Intelligence Software Based Program हैं जिसे हाल के ही दिनों में IT Market में कदम रखा है। आज में आपके साथ इस आर्टिकल के माध्यम से Chat GPT से जुड़ी सारी जानकारियां Share करूंगी।
Table of Contents
Name | ChatGPT |
Organization | OpenAI |
Founder | Sam Altman |
Release Date | November 30, 2022 |
Type | Chatbot, AI, Tool |
Link | chat.openai.com |
ChatGPT Kya Hai in Hindi?
Chat GPT एक Artificial Intelligence Software पर आधारित चैट बॉट सर्च इंजन है जो यूजर्स के द्वारा मांगी गई जानकारी को बेहद सटीक और बेहतरीन तरीके से उपलब्ध कराता है। इसे केवल सर्च इंजन कहना इसकी Values को कम करने जैसा होगा क्योंकि इसमें ऐसे बहुत से फीचर्स हैं जो सर्च इंजन के साथ और भी अन्य कार्य कर सकता है।
Media Reports की मानें तो यह आपके सवालों के सटीक जवाब लिख के देता है वो भी स्पष्ट रूप में,यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह आपके लिए leave application भी लिख कर देगा या आप किसी वीडियो की स्क्रिप्ट तैयार करना चाहते हैं तो वो यह तैयार कर देगा।
ChatGPT के CEO सैम अल्टमेन की माने तो इसने कुछ ही दिनों में यूजर्स के बीच अपनी अच्छी छाप छोड़ी है जिससे यह बहुत अधिक पॉपुलर होता जा रहा हैं। इसने बेहद ही कम समय में अपने 10लाख यूजर्स यानी की 1 मिलियन यूजर सिर्फ कुछ ही दिनों में हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स को यह आंकड़ा छूने में 3.5 साल लग गए थे. वहीं ट्विटर को दो साल और फेसबुक को 10 महीने लग गए थे. जबकि, इंस्टाग्राम को तीन महीने और स्पॉटिफाई को 5 महीने लग गए थे।
ChatGPT Full Form
Chat Gpt का पूरा नाम “Generative Pretrained Transformer” है। इसे आप एक आधुनिक NMS(Neural network based machine learning model) भी कह सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर गूगल की तरह आपको सिर्फ रियल टाइम सर्च ही नहीं देता, बल्कि आपके द्वारा पूछे गए सवालों के बेहद साफ और सटीक शब्दों में जवाब भी देता है. यह लोगों के बीच बहुत तेजी से अपनी जगह बना रहा है।
Chat GPT के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम इसके फुल फॉर्म को समझ लेते हैं.
- Generative का मतलब होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला.
- Pre-Trained का मतलब है जो पहले से ही ट्रेन है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है.
- Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है.
Chat GPT का इतिहास
ChatGPT को OpenAI द्वारा बनाया गया है। यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसे एलन मस्क और सेम अल्टमेन और अन्य कुछ लोगों ने मिलकर 2015 में सेन फ्रांसिस्को में इसकी शुरूआत की थी लेकिन,तब ये एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी. बाद में एलन मस्क ने 2018 में इस बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और प्रोजेक्ट को छोड़ दिया बाद में फिर इसमें 2019 में अमेरिकी कंपनी Microsoft के द्वारा इस कंपनी में एक बिलियन डॉलर का निवेश किया गया और साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया।
इस कंपनी का मूल उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना है और आज यही कंपनी Non Profit से For Profit हो गई है. इस कंपनी की वैल्यूशन आज 20 बिलियन डॉलर है. कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं की यह गूगल को टक्कर दे सकता है।लेकिन वर्तमान में इसकी टेस्टिंग चल रही है इसलिए स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता हैं। हालांकि अभी यह सिर्फ इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है और बाकी सबकी टेस्टिंग चल रही है यह कितना सक्षम होगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
ChatGPT कैसे काम करता है?
इस चैटबॉट की वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है कि आखिर यह काम कैसे करता है. Chat GPT को ट्रेनिंग देने के लिए डेवलपर्स ने इसके लिए सार्वजनिक तौर पर मौजूद डेटा का इस्तेमाल किया है. इसी डेटा में से यह चैटबॉट आपके सवालों के जवाब ढूंढता है, उन्हें अच्छी तरह से और सही भाषा में तैयार करता है और आपके सामने पेश करता है. अपने सवाल के जवाब से आप संतुष्ट हैं या नहीं, आप यह भी बता सकते हैं. आपके जवाब के हिसाब से यह अपने डेटा को अपडेट भी करता है. हालांकि, इसकी ट्रेनिंग 2022 की शुरुआत में ही खत्म हो गई थी इसलिए आपको इसके बाद की घटनाओं या डेटा के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाएगी।
अब तक के के मिले फीडबैक से इतना तो समझ आ ही गया है कि फिलहाल यह गूगल को रिप्लेस नहीं कर पाएगा क्योंकि गूगल कंपनी का एम्पायर बहुत बड़ा है और उसे टक्कर देना इतना भी आसान नहीं होगा,खैर.अभी चैट वॉट सिर्फ टेस्टिंग के लिए लांच हुआ है, और अभी अन्य भाषाओं की टेस्टिंग भी चल रही हैं।
ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
Chat Gpt का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान काम है चैट gpt का उपयोग करने के लिए आपके पास एक अच्छे इंटरनेट स्पीड का कनेक्शन एक एक्टिव फोन और एक एक्टिव EMail ID की आवश्यकता होगी।
ChatGPT के इस्तेमाल करने के कुछ आसान स्टेप्स नीचे दिए गए हैं: जैंसे
Step 1 सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कोई भी सर्च इंजन खोलिए।
Step 2 सर्च इंजन पर chat Gpt की official website chat.openai.com को ओपन कीजिए
Step 3 जिस पर आपको अपने Email ID से अकाउंट बनाना होगा, जिसमें आपके account verification के लिए आपके Email ID और मोबाइल न पर एक OTP आयेगा.
Step 4. उस OTP को Fill करें, इसके बाद अपने नाम और मांगी गई details को डालेंl अब Chat GPT पर आपका अकाउंट बनकर तैयार है.
Steps 5 अब आपके सामने चैट GPT का चैट बॉट खुल जायेगा बस फिर आप जो भी CHAT GPT पर सर्च करना चाहें सर्च कर लीजिए लेकिन ध्यान रहे फिलहाल यह सिर्फ इंग्लिश भाषा में कार्य कर पायेगा।
ChatGPT के फायदे
Chat GPT को आईटी मार्केट में कदम रखे हुए अभी सिर्फ कुछ ही दिन हुए हैं ऐसे में आपके मन में भी ये उत्सुकता होगी की chat gpt के use करने के और क्या फायदे हो सकते हैं।
- Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित chat robot है जिसका उपयोग आसानी से किया जा सकता हैं
- AI based होने की वजह से इसकी जानकारी की कोई सीमा नहीं हैं
- इसमें यूजर्स के द्वारा मांगी गई सभी जानकारी सटीक और स्पष्ट होती हैं।
- इसका एक शानदार फायदा यह भी है कि अगर आप इसके उत्तर से सहमत नहीं हैं और आप अपने सवाल के बारे में और विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इससे दोबारा पूछ सकते हैं जिससे यह आपको और भी विस्तार में जानकारी देगा।
- अगर आप गूगल से कोई प्रश्न करते हैं तो वह आपको मांगी गई जानकारी के लिए बहुत सारे जबाबों की लिस्ट भेज देता हैं लेकिन इसमें ऐसा नहीं हैं यह पूंछे गए सवाल का खुद ही सटीक ans देता हैं।
ChatGPT के नुकसान
अभी हमने chat Gpt से जुडे फायदे देखे कि इससे क्या फायदे हो सकते हैं। आइए अब इससे जुड़े कुछ नुकसान देख लेते हैं।
- केवल अंग्रेजी भाषा में ही जानकारी मिल सकती है।
- अन्य भाषाओं की जानकारी न होने की वजह से अन्य भाषा जानने वाले को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा अर्थात यदि कोई व्यक्ति हिंदी में जानकारी मांगता है तो उसे यह जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाएगी क्योंकि यह केवल अंग्रेजी भाषा समझता हैं।
- अगर इसकी मौजूदा क्षमताओं की बात करें तो इसके पास सभी क्षेत्रों से संबंधित जानकारी का अभाव है ।
- इसके पास मौजूदा कई विषयों के कोई उत्तर नहीं हैं
- फिलहाल ये इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है जिस वजह से वर्तमान की मांगी गई जानकारी देने में असमर्थ हैं।
- इसका एक बड़ा नुकसान यह भी है की यदि इसे कोई गलत जानकारी देगा तो यह अन्य यूजर्स को भी गलत जानकारी ही उपलब्ध करायेगा।
Conclusion
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपके साथ chat Gpt से जुड़ी लगभग सारी जानकारियां साझा कर दी हैं जिससे हमें यह पता चलता है की chat Gpt AI BASED software model है जो कि गूगल की तरह ही सर्च इंजिन का काम करता है और हमारे द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देता है वो भी सटीक लेकिन फिलहाल बही वर्तमान में यह टेस्टिंग के लाइटब्लाइंच किया गया है और यह अभी केवल अमेरिकन इंग्लिश भाषा में उपलब्ध हैं
यदि इसकी टेस्टिंग सफल रहती है तो इसे पूर्ण रूप से बाजारों में उतर दिया जाएगा और वो भी लगभग सभी भाषाओं के साथ। हां यदि आप इसमें कुछ सर्च करने का प्रयास कर रहे हैं तो इसके दिए सवालों के जवाब को एक बार अच्छे से वेरिफाई कर ले ताकि आपको परेशानी न हो। धन्यवाद!
Video
FAQs
कुछ लोग इस बात को लेकर भ्रमित हैं की क्या यह लोगों की नौकरियां भी खायेगा क्योंकि इसके माध्यम से आप मैथ्स से रिलेटेड कोश्चंस भी आसानी से सॉल्व कर सकते है ऐसे में यह बड़ा प्रश्न हैं।
चैटजीपीटी जीपीटी OpenAI द्वारा निर्मित एक प्रकार का conversation tool है है जो GPT 3.5 वर्शन पर कार्य करता है। यह सवालो के जवाब दे सकता है, प्रोग्राम लिख सकता है और गणना कर सकता है।
chat Gpt को फिलहाल इसकी ट्रेनिंग नहीं दी गई है यह सिर्फ सामान्य जानकारी दे सकता है इससे ज्यादा कुछ नहीं
OpenAI एक एआई संस्था है जो एआई और मशीन लर्निंग से संबंधित संस्थानों और उद्योगों को सहयोग और सेवाएं प्रदान करता है। इसकी स्थापना डैनियल फ्रायडन द्वारा 2015 में स्थापित की गई थी।
चैट जीपीटी को OpenAI नाम की एक संस्थान ने बनाया है। यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसकी स्थापना डैनियल फ्रायडन द्वारा 2015 में स्थापित की गई थी।
वर्तमान मैं चैट जीपीटी Free Research Preview स्टेज में है इस वजह से यह पूरी तरह फ्री है। आप इसके लिए फ्री अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Chat Gpt अभी सिर्फ टेस्टिंग में हैं इसमें वही ans और तथ्य मौजूद है जिनकी इसे ट्रेनिंग दी गई हैं और chat Gpt का खुद का ये कहना है की इसने सवालों के जबाबों को खुद से वेरिफाई नहीं किया है इसने सवालों के वही ans दिए हैं जो उसमें मौजूद हैं।
चैट GPT अभी हिंदी या उसके जैसी अन्य देशों की भाषाओं को समझ या बोल नहीं सकता है यह अभी फिलहाल टेस्टिंग में है और केवल अमेरिकन इंग्लिश समझ सकता है और आपको ans भी इंग्लिश में देगा।
नहीं। ChatGPT एक AI tool है और अगर ऐसे में अगर आप इसके इस्तेमाल से आर्टिक्ल लिखते है तो Google इसे डेटेक्ट कर लेगा और इससे आपके ब्लॉग की SEO ranking भी खराब होगी। लेकिन आप इस tool का इस्तेमाल जंकरिया प्रपट करने के लिए कर सकते है।
ChatGPT की Official वेबसाइट chat.openai.com है। इस लिंक पर जाकर आप अपने ईमेल आईडी से अपना अकाउंट बना सकते है।