Post Office में एक बार पैसा जमा करने मंथली होगी छप्परफाड़ इनकम, यहां पर जानें कैसे

नई दिल्ली : Post Office Scheme पोस्ट ऑफिस के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। इसी में एक शानदार स्कीम ये भी है, जिसमें एक बार पैसा जमा करने पर हर महीने गारंटी के साथ में इनकम प्राप्त होती है। इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों ही तरह से खाते ओपन किए जा सकते हैं। इसमें सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है। इसके बाद 5 सालों की मैच्योरिटी के बाद एक साथ पैसा मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेशकों को 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

कैसे तय होती है, मासिक इनकम

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में, आप सिंगल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।5 साल की बहुमत के साथ आपके कुल| राशि वापस कर दी जाएगी

इसे उम्र 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, हर 5 साल बाद मूल राशि लें या फिर स्कीम को आगे बढ़ाने का विकल्प भी मिलेगा| खाते पर प्राप्त ब्याज का पेमेंट, हर महीने आपके पोस्ट ऑफिस खाते में किया जाता है।

5 लाख रुपये में जमा करने पर कितनी होगी ,इनकम

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मासिक इनकम होती है। यदि आपने 5 लाख रुपये जमा किए हैं, तो इस पर सालाना ब्याज 7.4 फीसदी मिलती है। इस प्रकार मंथली 3,083 रुपये की इनकम होगी। इस प्रकार 12 महीने में इनकम 36 हजार 996 रुपये की होगी।

नए नियम के मुताबिक मिस में दो या फिर 3 साल ज्वाइंट खाता ओपन कर सकते हैं, इस खाते से प्राप्त आय सभी लोगों को एक समान रूप से दी जाती है| ज्वाइंट खाते को किसी भी समय सिंगल खाते में बदला जा सकता है। सिंगल खाते को ज्वाइंट में बदला जा सकता है। इस खाते में कोई भी बदलाव करने के लिए सभी लोगों को एक ज्वाइंट अप्लीकेशन करना होगा।

MIS में मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। ये खाता ओपन करने की तारीख से 5 सालों के बाद बंद हो जाती है। इसमें समय से पहले क्लोज किया जा सकता है। आप पैसा जमा करने की तारीख से एक साल पूरा होने के बाद पैसा निकाल सकते हैं।

यदि आप 1 साल से 3 साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 मुखी काटकर वापस कर सकते हैं अगर आप खाता खुलवाते हैं 3 साल के बुरे बहुमत से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको आपकी जमा राशि में से एक फीस दी रकम काट कर वापस कर दी जाएगी|