BPL families of Haryana: हरियाणा के बीपीएल परिवारों के लिए सरकार ने फिर खोले खजाने, रोडवेज बसों में अब मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
BPL families of Haryana:- हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों को लेकर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रही है. आए दिन कोई ना कोई योजनाएं सरकार लाती रहती है हरियाणा सरकार के बीते दिनों 9 वर्ष पूरे हुए थे इस दौरान करनाल में 2 अक्टूबर 2023 को अंत्योदय महासम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की घोषणा की थी.
इन परिवारों को मिलेगा लाभ
हम आप सभी को बता दें कि इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति अंत्योदय परिवारों से संबंध रखते हैं. ऐसे परिवारों के सदस्य को हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी. ऐसे परिवार के सदस्यों को अब हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इस योजना का दूसरा नाम (हैप्पी योजना) भी रखा गया है.
की जा सकती है 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा
इस योजना का शुभारंभ हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है. इसके माध्यम से हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवारों को खास सुविधा देती है. इसके तहत हरियाणा रोडवेज की बसों में अंत्योदय परिवार के सदस्यों को मुफ्त यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जाती है. ऐसे परिवार हर वर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा भी करने के हकदार होंगे. ऐसे परिवार जिनमें तीन से ज्यादा सदस्य हैं उनके प्रत्येक सदस्य को निशुल्क यात्रा का भी लाभ प्रदान किया जाएगा.
इस योजना के लिए है पात्रता
जो व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए कुछ पात्रता निर्धारित भी की गई है. वह हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए उसके परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए केवल वह परिवार जो अंत्योदय परिवार के अंतर्गत आते हैं वह इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे. जिन परिवारों में तीन से ज्यादा सदस्य हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.