BOB FD Rates Hike: सरकारी बैंक दे रहा , रिटर्न 5 or 7 और 10 लाख की FD पर होगी ज्यदा कमाई

BOB FD Rates Hike:- सरकारी बैंक बीओबी ने अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन से पहले अच्छी खबर दी है। बैंक ने 9 अक्टूबर 2023 से अपने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है। आरबीआई ने बीते हफ्ते रेपो पेट में लगाकार चौथी बार कोई भी बदलाव नहीं किया था, उसके बाद बैंक ने एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ब्याज दरें बढ़ गई हैं।

एफडी ब्याज पर कितना हुआ इजाफा

बैंक ने 2 करोड़ से नीचे वाली एफडी पर 50 बीपीएस का इजाफा किया है। ये नई दरें 9 अक्टूबर से लागू हैं। अब जो भी ग्राहक पहले से एफडी खुलवा चुके हैं। उनको बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा। वहीं नए ग्राहकों को पहली बार से ही इतना ब्याज मिलेगा। बीओबी अब 2 से 3 सालों की एफजी पर सधारण लोगों को मैक्जिमम 7.25 फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है। वहीं बुजुर्गों को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

3 सालों के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

बैंक ने तीन सालों की एफडी पर 7.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है। यदि आप तीन साल की एफडी पर 5 लाख, 7 लाख और 10 लाख का निवेश कर रहे हैं तो आपको कितना रिटर्न प्राप्त होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं।यदि आप तीन साल के लिए 5 लाख की एफजी करात हैं तो आपकी कुल मैच्योरिटी राशि 6,20,273 रुपये होगी, जिसमें ब्याज से कमाई 1.20273 रुपये होगी। सीनियर सिटीजन इतना निवेश करें तो 6,29,474 रुपये प्राप्त होगी। ब्याज से कमाई 1,29,474 रुपये होगी। यदि आप 7 लाख की एफडी तीन साल के लिए कराते हैं तो आपको 8 लाख 68 लाख 383 रुपये का रिटर्न मिलेगा।

ब्याद से होने वाली कमाई 1 लाख 68 हजार 383 रुपये की होगी। सीनियर सिटीजन एफडी पर मैच्योरिटी पर 8 लाख 81 हजार 263 रुपये मिलेंगे। अगर आप 3 साल के लिए 10 लाख की एफडी कराते हैं तो आपको 12 लाख 40 हजार 547 रुपये प्राप्त होंगे। ब्याद से होने वाली कमाई 2 लाख 40 हजार 547 रुपये मिलेंगे। सीनियर सिटीजन एफडी 12 लाख 58 हजार 948 रुपये प्राप्त होंगे। जहां पर ब्याज से 2 लाख 58 हजार 948 रुपये की कमाई होगी।