ऑडियो वीडियो डाउनलोड करें Y2mate Downloader से आसान तरीके से

क्या आप अपने मोबाइल में यूट्यूब की ऑडियो वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, क्योंकि Youtube पर आप विडियो डाउनलोड तो कर सकते हैं पर वो विडियो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव नहीं होतीं. बल्कि यूट्यूब लाइब्रेरी में ही कुछ दिनों के लिए डाउनलोड होती हैं. इसलिए आज मैं आपको Youtube की विडियो मोबाइल गैलरी में डाउनलोड करने के लिए एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रही हूँ, जिससे आप यूट्यूब की न सिर्फ विडियो डाउनलोड कर सकते हैं, बल्कि अगर आप उस विडियो का सिर्फ गाना यानि सिर्फ ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं.

इंटरनेट पर आपको ऐसी और कई वेबसाइट मिल जाएँगी जिनसे आप यूट्यूब की विडियो अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं. जिनके बारे में भी आज आप जानेंगे.

Audio Video download - ऑडियो वीडियो डाउनलोड
फ्री ऑडियो वीडियो डाउनलोड करें

ऑडियो वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

यूट्यूब की Audio, Video डाउनलोड करने के लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट Y2mate.com है, जिससे आप यूट्यूब की किसी भी विडियो को अपने मोबाइल की Gallery अथवा File Manager में डाउनलोड कर सकते हैं. Youtube सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला ऐप है, पर यूट्यूब से डाउनलोड की गई विडियो डाउनलोड हमारे मोबाइल की गैलरी में सेव नहीं होती. यूट्यूब की इसी कमी का समाधान है, Y2mate.com वेबसाइट जो यूजर्स को फ्री में अपनी साइट से ऑडियो और विडियो फ़ोन गैलरी में डाउनलोड करने की सुविधा देता है और वो भी जिस क्वालिटी में आप चाहें उस क्वालिटी में.

यूट्यूब की ऑडियो विडियो डाउनलोड कैसे करें?

Y2mate.com से कैसे ऑडियो विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. तो इसके लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें.

1: Youtube Video को ओपन कर Share पर क्लिक करें:

सबसे पहले आप यूट्यूब की जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे Youtube पर ओपन करें. और उसके नीच दिए गए Share बटन पर क्लिक करें.

Youtube Video

2: यूट्यूब विडियो की link कॉपी करें

शेयर पर क्लिक करते ही आपको विडियो की लिंक दिखेगी उसे कॉपी कर लें.

Copy Youtube Link 1

3: अब Google पर Y2mate.com लिखकर सर्च करें.

link कॉपी कर लेने के बाद आपको Google पर जाकर y2mate.com लिखकर सर्च करना है, सर्च करते ही आपको सबसे ऊपर ही वेबसाइट दिख जाएगी, वेबसाइट पर क्लिक करके ओपन कर लें.

type y2mate.com on Google 1

4: वेबसाइट के सर्च बार में कॉपी की गई लिंक को पेस्ट कर दें:

Y2mate वेबसाइट के ओपन हो जाने के बाद आपको सर्च बार में Youtube Video की कॉपी की गई लिंक को यह पेस्ट करके Start पर क्लिक कर दें. अब आपको वह Youtube Video यहाँ शो होने लगेगी. जिसके नीचे आप विडियो, ऑडियो या mp3 डाउनलोड करने के लिए आप जिस क्वालिटी में विडियो देखना चाहते हैं, उसके सामने आपको Download की Button भी दिखेगी उस पर क्लिक कर देना है.

Copy Link 1

5: डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें डाउनलोड की एक बटन दिखेगी उस पर क्लिक कर दें, आपकी यूट्यूब विडियो आपके मोबाइल फ़ोन की गैलरी में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी.

Y2mate

तो इस तरह से आप यूट्यूब की विडियो अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर जब तक के लिए चाहें डाउनलोड करके रख सकते हैं.

विडियो, ऑडियो डाउनलोड कराने वाले ऐप्स के नाम

प्ले स्टोर और इंटरनेट पर आपको यूट्यूब विडियो ऑडियो डाउनलोड करने वाले बहुत से ऐप्स और साइट्स मिल जाएगी पर उनमें कौन बेहतर हैं और किसका यूजर एक्सपीरियंस अच्छा है, उन ऐप्स के नाम आगे आपको बताए जा रहे हैं:

  • Vidmate
  • MX Player
  • Snaptube
  • All Video Downloader
  • Videoder
  • Tubemate
  • Fastvid etc.

यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें

यूट्यूब भी YouTube video save करने का विकल्प उपलब्ध करता है। परंतु यह विकल्प सभी विडियो के लिए नहीं होता है। अगर आपके पास यूट्यूब प्रीमियम है तो आप आसानी के अपने फोन में यूट्यूब ऐप से विडियो डाउनलोड कर सकते है। अपने फोन में यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने के लिए ये 3 स्टेप्स फॉलो करें –

1. अपने फोन में YouTube App में जाए और विडियो सर्च करें

Press on search button to download YouTube video

2. विडियो के नीचे Download बटन पर क्लिक करें

Click on download button on YouTube app to save YouTube video

3. विडियो की quality का चयन करे और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

Choose quality of downloading YouTube video

अब आपका यूट्यूब विडियो डाउनलोडिंग होना शुरू हो जाएगा। विडियो डाउनलोड खोने के बाद यह आपके यूट्यूब एप में 30 दिन के लिए सेव रहेगा। इस विडियो को आप बिना इंटरनेट के offline play कर सकते है। आप सभी download video को अपने YouTube app के Library सेक्शन के Downloads ऑप्शन में मिल जाएंगे।

नोट: यूट्यूब विडियो सेव का ऑप्शन केवल प्रीमियम user के लिए है। यदि आपके पास यूट्यूब की प्रीमियम मैम्बरशिप नहीं है तो आप YouTube Full HD Video Download नहीं कर पाएंगे। आप केवल लो quality में ही यूट्यूब विडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।

YOU MAY READ: GenYouTube Video Downloader से विडियो कैसे डाउनलोड करें

सारांश

आशा करती हूँ, कि अब आपको यूट्यूब से विडियो अथवा ऑडियों डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आपको आज इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी और उपयोगी लगे तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करें.धन्यवाद!

FAQ’s

क्या Y2mate.com वेबसाइट का अपना मोबाइल ऐप भी है?

जी हाँ. Y2mate का मोबाइल ऐप भी है, इसकी Apk File आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या विडियो डाउनलोड करने से पहले Y2mate पर अकाउंट बनाना होगा?

जी नहीं, आप वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, आप साइट पर आसानी से विडियो, ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या Y2mate विडियो डाउनलोड के लिए सेफ है?

जी हाँ, बस अगर आपको साइट पर कोई ऐड या पॉप-अप विंडो सामने आये तो आप उसे Close करते जाएं. आपको उन पर क्लिक करके ओपन नहीं करना है.

क्या y2mate audio video download के लिए उपयुक्त है?

audio download, विडियो डाउनलोड और एमपी4 आदि downloading के लिए y2mate का अधिकतर उपयोग किया जाता है। वास्तव में y2mate एक YouTube Downloader है जो यूट्यूब विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके डाउनलोड करने की सुविधा देता है, इसलिए यह उपयुक्त है।

क्या y2mate legal है?

YouTube की सेवा और शर्तो के अनुसार बिना YouTube Premium के YouTube Video Download करना लीगल नहीं है। अतः y2mate जैसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट से यूट्यूब विडियो डाउनलोड करना कानूनन नहीं है।

One Comment

Comments are closed.