घर बैठे Aadhaar Card में Address Update कैसे करें [Online Aadhaar Update]
घर बैठे Aadhaar Card में Address अपडेट कैसे करें? (Aadhaar Card Address Update Online) आधार कार्ड मे घर बैठे address updae करना हुआ आसान। बस एक सिम्पल सी proccess है। जाने Aadhar Card Address Update Online.
Aadhaar Card Address Update कैसे करें
अगर आपके आधार कार्ड में अपना पुराना पता दर्ज है या आपके आधार कार्ड में गलत पता दे रखा है तो आपके लिए राहत की खबर है। अब आप घर बैठे online adhaar card address update कर सकते है। इसके लिए एक simple process है।
Aadhaar Card Address Change Online से पहले आपको कुछ बातें सुनिश्चित करना आवश्यक है –
- आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर linked हो।
- आपके पास नए पते का address proof हो।
चलिये जानते है की Aadhaar Card Address Kaise Change Kare. आधार कार्ड में पता बदलने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे –
1. UIDAI की official website पर जाए
Online Aadhaar Card Address change करने के लिए सबसे पहले आपको Aadhaar Card की official website uidai.gov.in पर जाना है।
2. Update Your Aadhaar के ऑप्शन पर जाए
वहाँ पर जाने के बाद आपको Update Your Aadhaar पर जाकर Update Your Address Online पर क्लिक करना है।
3. Login करें
अब आपके सामने एक वेब पेज open होगा जहां पर आपको आपका आधार नंबर एंटर करना है। इसके बाद captcha fill करके Send OTP पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करना है। OTP सही होने पर एक नया page open होगा।
4. Update Address via Address Proof पर जाए
अब आपके सामने दो option दिये gaye होंगे –
- Update Address via Address Proof – इस ऑप्शन को सिलैक्ट करने पर Aadhaar Card Address Update के लिए आपको self-attested documents upload करना होगा। कुछ दिनों में verify के बाद आपके आधार कार्ड मे आपका नया address update कर दिया जाता है।
- Update Address via Secret Code – इस method मे आधार कार्ड address update के लिए आपके पते पर post के माध्यम से एक code भेजकर किया जाता है। सबसे पहले आपको आपके परिवार के किसी मेम्बर का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होता है। फिर उस आधार कार्ड नुमर से linked मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे दर्ज करना होता है। फिर कुछ दिनों के बाद उस आधार कार्ड के address पर एक कोड़े पोस्ट के माध्यम से आता है जिसमे 6 digit का एक code होता है। जिसे enter करने के बाद आपका address update हो जाएगा।
यहाँ हम पहले option यानि की ‘Update Address via Address Proof’ का use करने वाले है जिसमें आपको एक address proof अपलोड करना होगा।
5. नया पता दर्ज करे
अब आपको आपका नया पता एंटर करना होगा। नए पते को दोबारा जांच ले। पूरी तरह से जाँचने के बाद आगे के लिए सबमिट करे।
6. Documents Upload करें
Aadhaar Card Update करने के लिए आपको सेल्फ अटेस्टेड(खुद के हस्ताक्षर किए हुई) फोटो कॉपी को upload करनी होगी।
एड्रेस में बदलाव के लिए जरूरी दस्तावेज
Aadhaar Card में address ऑनलाइन update करने के लिए आपको bank खाता पासबूक, राशन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड इत्यादि में से किसी भी एक की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी की जरूरत होगी।
7. Submit करें
Address proof के अपलोड हो जाने के बाद आपको बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को select करने के बाद सबमिट करना है। कुछ समय के बाद आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी और upload किए गए दस्तावेज़ की जांच होगी। जांच के बाद आपके फोन पर नए एड्रैस के अपडेट होने की सूचना आपके फोन पर SMS के माध्यम से भेज दी जाएगी।
तो इस तरह आप घर बैठे Aadhaar Card Address Change Online कर सकते है। अभी आपने Aadhaar Card Address Kaise Change Kare जाना। अगर यह जानकारी आपको महत्वपूर्ण लगी तो इसे किसी जरूरतमन्द के साथ share करना नहीं भूले। अपने विचार और सुझाव के लिए आप कमेंट बॉक्स में आमंत्रित है।