WhatsApp Auto Reply कैसे सेट करें (WhatsApp Autoresponder)

WhatsApp Auto Reply Kese Set Kare: अगर आपके WhatsApp पर बहुत सारे message आते है या आप WhatsApp Business के लिए use करते जिस पर बहुत सारे messages आते है तो उन message का रिपलाय देने के लिए WhatsApp Auto Reply set कर सकते है। यहा आपको बताया गया है की Auto reply for WhatsApp कैसे set करे?

Enable Auto Reply to WhatsApp Messages

How to Enable Auto Reply to WhatsApp Messages?

Follow these 5 steps to enable auto-reply for WhatsApp –

  1. Install Autoresponder for WhatsApp from the Play Store.
  2. Open the app and grant the root permission.
  3. Enable the “ChatBotLite” service by pressing the turn on/off button.
  4. Set a new rule by going into “RULES”.
  5. Setup received message text and response message text. Now add the rule.

You May Read: GB WhatsApp Download (जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड)

WhatsApp auto reply क्या है

So Friends, आजकल WhatsApp पर दिन भर मे कई सारे मैसेज आते रहते है जिनका एक-एक करके जवाब देना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन WhatsApp auto reply यह काम बहुत ही आसन कर देता है। इसे setup करने के बाद जब भी कोई आपको कोई मैसेज करेगा तो उसका reply automatically हो जाएगा।

YOU MAY READ: 6 Easy Ways to Open Blocked Sites Online for FREE

WhatsApp auto reply कैसे काम करता है

When, आप WhatsApp auto reply का setupकरते है तब आपको keywords और उनका answer सेट करने होते है। इसके बाद जब भी आप पर कोई message भेजता है और उन keywords से मैच होते है तो आपके द्वारा set किया गया answer automatic भेज दिया जाएगा।
Let’s एक उदाहरण लेकर समझते है। मान लीजिये की मुझ पर सुबह-सुबह बहुत सारे good morning के मैसेज के आते जिसके कारण मुझे उनका reply करने मे काफी परेशानी होती है तो मे व्हात्साप्प auto reply का इस्तेमाल करता हु। अब मे keywords की जगह मुझे receive होने वाला message यानि की ‘Good morning’ और उसका answer ‘Same to you’ सेट करता हु। फिर जब भी कोई मुझ पर Good morning का message भेजेगा तो मेरा mobile खुद ही reply कर देगा।

Similar App: जीबी इंस्टाग्राम (GB Instagram) डाउनलोड

WhatsApp auto reply को सेट कैसे करे

इंटरनेट पर हर बहुत सारे auto reply apps मुझे दिखे और मैंने एक-एक करके test किया की कौन सा बढ़िया है। Finally, मुझे जो सबसे बढ़िया तीन apps लगे उनके बारे में मैंने नीचे बताया है।

Auto reply को set करने के लिए आपको WhatsApp auto reply app जरूरत पड़ेगी। हम यहाँ जिन apps का जिक्र करेंगे ये सभी बिना root के काम करेंगे।

WhatsApp Business(official)

WhatsApp Business आपके काम को manage के लिए बनाया गया है लेकिन आप इसको personally उसे भी कर सकते है। इसमें आपको WhatsApp की तरह सभी features के साथ-साथ auto reply का भी ऑप्शन मिलेगा। आपको App Store से WhatsApp business को download करना पड़ेगा। फिर इसके बाद Auto Reply ऑप्शन से अपना reply मैसेज fill कर दे।

Autoresponder for WhatsApp(unofficial)

यह Google Play स्टोर पर फ्री मे available है। इसे आप अपने original WhatsApp के साथ use कर सकते है। But इसके advance features paid है। कुछ feature आपको फ्री वर्शन मे नहीं मिलेंगे जिनहे use करने के लिए और ads को remove करने के लिए आपको Pro version को buy करने की जरूरत पड़ेगी।

GBWhatsApp(unofficial)

GBWhatsApp में आपको normal WhatsApp से ज्यादा feature मिलते है। इसके साथ ही आपको WhatsApp auto reply का भी option मिलेगा। यह आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा because यह आरिजिनल WhatsApp team के द्वारा नहीं बनाया गया है। इसलिए आपको इसे Google पर सर्च करके download करना पड़ेगा। आप इसका उपयोग normal WhatsApp की जगह इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion

So guys इनको use करने के बाद मैंने पाया की ‘AutoResponder for WhatsApp’ में limited फ्री feature मिलते है और ads भी हर बार देखने को मिलती है। वही GBWhatsApp पर privacy का खतरा है इसलिए WhatsApp Business सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

YOU MAY LIKE:-

So friends, ये  थे कुछ apps जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से  WhatsApp पर auto reply को सेट कर सकते है। अगर आपको इस टॉपिक से related कोई समस्या है  या suggestion है तो comment के जरिये बता सकते है।

3 Comments

Comments are closed.